Table of Contents
आप सोच रहे होंगे की क्या WhatsApp से पैसे भी कमाए जा सकते है ? तो जवाब है
हाँ !!
और WhatsApp से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है.
बस आपको मैसेज भेजने है, जैसे आप अभी भेजते है और बदले में आपको पैसे मिलेंगे.
कुछ लोग सोचते है की व्हाट्सएप हमें पैसे क्यों देगा ?
तो ऐसा नहीं है, व्हाट्सएप हमें पैसे नहीं देगा बल्कि हम दूसरे लोगों का सामान या service WhatsApp पर promote करेंगे और तो वो लोग हमे पैसे देंगे.
पैसे कमाने के और ideas इस पोस्ट में पढ़े.
चलिए समझते है की WhatsApp से पैसे कमाने के क्या तरीके है?
WhatsApp क्या है?
सबसे पहले वो लोग जो नहीं जानते की WhatsApp क्या है उनको बता दे की, WhatsApp एक messaging app है जिसकी मदद से हम लोग directly अपने दोस्तों को मैसेज करते है.
Group whatsapp का एक feature है . ज़्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए इन्ही WhatsApp group का इस्तेमाल करते है.
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए [ Earn money using WhatsApp in Hindi ]
जैसे की हमे पता है कि Whatsapp को हम text , Images , Videos ,या files भेजने के लिए इस्तेमाल करते है हमे बस अपने इन्हीं messages मैं link सेंड करना है, और जब भी कोई उस लिंक से जो काम हम चाहते है वो करेगा तो हमें पैसे मिलेंगे.
वो काम इनमे से कुछ भी हो सकता है जैसे की:
- application download करना
- Videos देखना
- Website पर जाना
- Advertisement देखना
- Files डाउनलोड करना
- Product खरीदना
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरत है
Smartphone
जो आज कल सबके पास होता है.
Internet
Data plan सस्ते होने की वजह से internet सब के पास है.
Whatsapp कांटेक्ट नंबर
आप किसी kuch बड़े group में add हो जाए. या फिर कुछ ग्रुप में add होकर उस group के सारे contact अपने फ़ोन में save कर सबको अलग अलग message सकते है .
Whatsapp पर आपकी इनकम आपके Whatsapp contact पर depend करती है, आपके पास जितने नंबर होंगे उतने ही ज़्यादा आपकी इनकम हो सकती है. आप उन नंबर का broadcast बना सकते है, एक broadcast में 256 नंबर आ सकते है, मतलब की आप एक बार में 256 नंबर पर message कर सकते है.
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
- Affiliate marketing
- Link Shortening
- PPD networks
- Youtube videos को promote कर
- अपनी Website से
- खुद के product को शेयर करे
- Status लिख कर
अब इन तरीकों को detailed में समझना है.
1. Affiliate marketing
Affiliate marketing का मतलब है दूसरों के product को बेचना और बिखने के बाद उस में से कुछ commission लेना.
इस के लिए आपको किसी affiliate नेटवर्क पर अपना अकाउंट बनाए, फिर वहाँ से जो भी प्रोडक्ट आपको promote करना है उसका affiliate लिंक ले, और उस लिंक को group में promote करे.
आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका group अगर sports का है, तो sport material का product का लिंक ले और उसे Whatsapp के sports group में ही शेयर करे.
बहुत सारे affiliate नेटवर्क है जैसे की
- Amazon
- Flipkart
- Commission junction
detail में affiliate marketing के बारे में यहाँ पढ़े- Affiliate marketing क्या है और affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
2. link Shortening से WhatsApp से पैसे कमाए
Link Shortening का मतलब होता है बड़े लिंक को छोटा लिंक बना देना.
पर इसके साथ ही कुछ ऐसी websites है जो की लिंक को बड़े से छोटा करने के साथ साथ उसके बीच में ads भी दिखाती है . इन्ही ads को देखने से हमें पैसे मिलते है.
मान लीजिये आपको कोई funny website मिली तो आप उस वेबसाइट का लिंक छोटा करेंगे , और उसे funny group में शेयर कर देंगे.
अब जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उस website पर जाने से पहले वो ads देखेगा फिर उस website पर जाएगा.
इस में आपको हर क्लिक के पैसे मिलते है.
ऐसी बहुत सी लिंक shortening वेबसाइट है जैसे की
- ADF.LY
- SHORT.ST
- SHORT.AM
आप बस इस वेबसाइट पर पर जाए अपना अकाउंट बनाए. फिर content ढूंढे जो की आपके ग्रुप member पसंद करे. उसके लिंक को कॉपी करें और लिंक shortening website से छोटा करें और अपने group में शेयर कर दे.
जो भी अब link पर क्लिक करेगा, बदले में आपको पैसे मिलेंगे.
इसमें लिंक पर मिलने वाले पैसे country पर depend करते है Germany , Canada , america के क्लिक के ज़्यादा और India के कम मिलेंगे.
3. PPD नेटवर्क से whatsapp पर पैसा कमाना
PPD का मतलब होता है PAY PER DOWLOAD:
मतलब ऐसे नेटवर्क जिस पर आप कुछ upload करते है फिर जब भी कोई उस फाइल को download करना है तो आपको पैसे मिलते है.
अब whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसी फोटो , audio या videos ढूंढ़नी है जिसे लोग देखना चाहे फिर उसे PPD नेटवर्क पर upload कर दे.
अब अपनी उस file का link अपने whatsapp group में शेयर करे. जैसे जैसे लोग आपकी उस file को आपके link से download करें वैसे वैसे आपको पैसे मिलते जायेंगे.
Top PPD नेटवर्क है.
- OpenLOAD.co
- UserCloud
- Daily Upload
4. अपने Youtube channel से whatsapp पर पैसे कमाना
जैसे की आपने काफी बार youtube की videos को whatsapp पर देखा होगा.
क्या लगता है लोग क्यों youtube की videos को whatsapp पर share करते है?
क्युकी जब कोई व्हत्सप्प से youtube पर जाता है और आपकी video देखता है तो आपकी वीडियो के view बढ़ते है, उसकी रैंकिंग बढ़ती है और वो उस वीडियो पर Ads दिखा कर पैसे कमाते है.
आप भी ऐसा कर सकते है!!
मान लीजिये आप cricket के fan है और आपने क्रिकेट के Group add किये हुए है whatsapp पर. तो आप अपना youtube चैनल बनाए Cricket के ऊपर और Cricket की videos डाले youtube पर.
आप वो videos पुराने मैचों से ले सकते है, फिर उसे क्रिकेट के whatsapp Group में शेयर करे.
5. अपनी websites से Whatsapp पर पैसा कमाए
जैसे की आपने अभी youtube के बारे में पढ़ा ऐसे ही आप अपने websites के पेजो को भी promote कर सकते है, बस उस से मिलते हुए Group join करिये और promote करिये.
अगर आपकी वेबसाइट news पर है, तो न्यूज़ वाले Group ज्वाइन करिये और अपनी latest पोस्ट जो भी आप लिखे उस के लिंक उन Group में शेयर करते रहे.
6. अपने product या service को WhatsApp पर बेचना
अगर आप अपने हुद के product या service को बेचते है तो उसे भी आप whatsapp पर शेयर कर सकते है.
इस method की सबसे अच्छी बात ये है की आपके दोस्तों को ऐसा नहीं लगेगा की आप उन्हें कुछ बेच रहे है.
आपके सारे दोस्त आपके काम के बारे में जानते है, फिर जब आप अपने product की फोटो उन्हें message करेंगे तो उन्हें लगेगा आप उनको अपने काम की जानकारी दे रहे है.
और वो आपके मैसेज को ध्यान से पड़ेगे.
इस पोस्ट पर हमारी राय
इस method में आप थोड़े कम पैसे कमाइगे और टाइम भी काफी देना पड़ेगा अगर अपने अपना दिमाग नहीं लगाया तो.
आपको इस के हर method में अपना कुछ twist add करना पड़ेगा ताकि लोग आपके मैसेज को spam न समझ कर, उस मैसेज को ध्यान से पढ़े.
ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपने लिंग मिलते हुए Group में ही share करे. ऐसा न हो की Group Bollywood का हो और आप content sports का शेयर करें.
तो नीचे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट whatsapp से पैसे कैसे कमाए कैसी लगी, और आपके पास कोई और method हो तो उसे ज़रूर शेयर करे.
सीखे सिखाए, India को digital बनाए
Hi
Hello
Nice post.
nice article sir nice information and thanks for the information
Nice job sir,
Aapki yahi jaankari hame bahut kam aayi
Thanks sir.
Thanks Rayal Solanki.
Hme khusi hai post apke kaam aai.
Koi sawal ho to zarur puche.
sir ap ne bahut achi knowledge di thanks
Aapki website bhi kaafi achi hai.
Hi m kese kama sakta hu whatsp se pesa
AAp post ko dhiyan se parhe.
Aur ideas ke lia is post ko parhe – http://indianmarketer.in/paise-kaise-kamaye/
Great article sir. बहत ही अच्छा article share किया है|
Thanks Pradeep ji.
Blog pr aate rhe.
Hume ap ka indian market side dekha acha lga
thanks for a wonderfull artcile but mera name bhi umer hai
Bahut hi badhiya post likhi he bhai aapne muze kafi acchi lagi aapki post
Bahut acchi jankari
thanku sir. muze bhut fayda hua hai affiliate marketing ko whatsapp par promote krke.
Hello Adi.
हमे ख़ुशी है, आपको पोस्ट से फायदे हुआ।
Bahut acchi jaankari di
Thanks, Keep visiting.
kamal ka article hai aapka, jankari bhi mili aur achha v laga, waise ye batayiye ki kya isi tarah telegram ka istemal kiya ja sakta hai ?
Hello Kanhaiya kumar ji.
Yes, telegram ka bhi ho sakta hai.
Internet pr jha jha traffic (Log) hai, vha se paise kamaye ja sakte hai. Chahe vo google ho, Facebook, Twitter ya Telegram.
Bas apko un logo ko customer me convert krna aana chahiye.
Blog Pr aate rhe.
kya ye company whatsapp status likhne ke sach me pay karti hai… koi previous banda hai jise payment mila hai.. agar ye wakay pay karti hai tou maza aa gaya… pls reply.. fast..
Hello Anirudh.
Is company ki policy ye hai ki phele apke Status ko approve kiya jaiga baad me paise account me add hoge.
Mne jab in ki website ko check kiya to mere status inhone jldi approve kiye the, Par mene suna hai ki ye approval me time lete hai.
Agr aapke pass waqt ho to aap is website ko istemaal kre aur apna review yha submit kre. Jis se dusre user ko bhi help milegi Aur agr website ka response acha nhi hoga to me ise list se remove kr duga.
Website pr visit krte rhe, Happy blogging.
bahut hi badhiya post likha hai iske liye thanks. aise hi likhte rahiye
Thanks Rakesh ji,
hme khushi hai apko post pasand aai. Visit krte rhe.
Happy Blogging.