• Skip to main content

Indian Marketer

सीखो सिखाओ, India को डिजिटल बनाओ

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए । 6 अलग अलग Method से

by staff

आप सोच रहे होंगे की क्या WhatsApp से पैसे भी कमाए जा सकते है ? तो जवाब है

हाँ !!

और WhatsApp से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है.

बस आपको मैसेज भेजने है, जैसे आप अभी भेजते है और बदले में आपको पैसे मिलेंगे.

कुछ लोग सोचते है की व्हाट्सएप हमें पैसे क्यों देगा ?

तो ऐसा नहीं है, व्हाट्सएप हमें पैसे नहीं देगा बल्कि हम दूसरे लोगों का सामान या service WhatsApp पर promote करेंगे और तो वो लोग हमे पैसे देंगे.

पैसे कमाने के और ideas इस पोस्ट में पढ़े.

चलिए समझते है की WhatsApp से पैसे कमाने के क्या तरीके है?

WhatsApp क्या है?

सबसे पहले वो लोग जो नहीं जानते की WhatsApp क्या है उनको बता दे की, WhatsApp एक messaging app है जिसकी मदद से हम लोग directly अपने दोस्तों को मैसेज करते है.

Group whatsapp का एक feature है . ज़्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए इन्ही WhatsApp group का इस्तेमाल करते है.

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए [ Earn money using WhatsApp in Hindi ]

जैसे की हमे पता है कि Whatsapp को हम text , Images , Videos ,या files भेजने के लिए इस्तेमाल करते है हमे बस अपने इन्हीं messages मैं link सेंड करना है, और जब भी कोई उस लिंक से जो काम हम चाहते है वो करेगा तो हमें पैसे मिलेंगे.

वो काम इनमे से कुछ भी हो सकता है जैसे की:

  • application download करना
  • Videos देखना
  • Website पर जाना
  • Advertisement देखना
  • Files डाउनलोड करना
  • Product खरीदना

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरत है

Smartphone

जो आज कल सबके पास होता है.

Internet

Data plan सस्ते होने की वजह से internet सब के पास है.

Whatsapp कांटेक्ट नंबर

आप किसी kuch बड़े group में add हो जाए. या फिर कुछ ग्रुप में add होकर उस group के सारे contact अपने फ़ोन में save कर सबको अलग अलग message सकते है .

Whatsapp पर आपकी इनकम आपके Whatsapp contact पर depend करती है, आपके पास जितने नंबर होंगे उतने ही ज़्यादा आपकी इनकम हो सकती है. आप उन नंबर का broadcast बना सकते है, एक broadcast में 256 नंबर आ सकते है, मतलब की आप एक बार में 256 नंबर पर message कर सकते है.

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके

  • Affiliate marketing
  • Link Shortening
  • PPD networks
  • Youtube videos को promote कर
  • अपनी Website से
  • खुद के product को शेयर करे
  • Status लिख कर

अब इन तरीकों को detailed में समझना है.

1. Affiliate marketing

Affiliate marketing का मतलब है दूसरों के product को बेचना और बिखने के बाद उस में से कुछ commission लेना.

इस के लिए आपको किसी affiliate नेटवर्क पर अपना अकाउंट बनाए, फिर वहाँ से जो भी प्रोडक्ट आपको promote करना है उसका affiliate लिंक ले, और उस लिंक को group में promote करे.

आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका group अगर sports का है, तो sport material का product का लिंक ले और उसे Whatsapp के sports group में ही शेयर करे.

बहुत सारे affiliate नेटवर्क है जैसे की

  • Amazon
  • Flipkart
  • Commission junction

detail में affiliate marketing के बारे में यहाँ पढ़े- Affiliate marketing क्या है और affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

2. link Shortening से WhatsApp से पैसे कमाए

Link Shortening का मतलब होता है बड़े लिंक को छोटा लिंक बना देना.

पर इसके साथ ही कुछ ऐसी websites है जो की लिंक को बड़े से छोटा करने के साथ साथ उसके बीच में ads भी दिखाती है . इन्ही ads को देखने से हमें पैसे मिलते है.

मान लीजिये आपको कोई funny website मिली तो आप उस वेबसाइट का लिंक छोटा करेंगे , और उसे funny group में शेयर कर देंगे.

अब जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उस website पर जाने से पहले वो ads देखेगा फिर उस website पर जाएगा.

इस में आपको हर क्लिक के पैसे मिलते है.

ऐसी बहुत सी लिंक shortening वेबसाइट है जैसे की

  • ADF.LY
  • SHORT.ST
  • SHORT.AM

आप बस इस वेबसाइट पर पर जाए अपना अकाउंट बनाए. फिर content ढूंढे जो की आपके ग्रुप member पसंद करे. उसके लिंक को कॉपी करें और लिंक shortening website से छोटा करें और अपने group में शेयर कर दे.

जो भी अब link पर क्लिक करेगा, बदले में आपको पैसे मिलेंगे.

इसमें लिंक पर मिलने वाले पैसे country पर depend करते है Germany , Canada , america के क्लिक के ज़्यादा और India के कम मिलेंगे.

3. PPD नेटवर्क से whatsapp पर पैसा कमाना

PPD का मतलब होता है PAY PER DOWLOAD:

मतलब ऐसे नेटवर्क जिस पर आप कुछ upload करते है फिर जब भी कोई उस फाइल को download करना है तो आपको पैसे मिलते है.

अब whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसी फोटो , audio या videos ढूंढ़नी है जिसे लोग देखना चाहे फिर उसे PPD नेटवर्क पर upload कर दे.

अब अपनी उस file का link अपने whatsapp group में शेयर करे. जैसे जैसे लोग आपकी उस file को आपके link से download करें वैसे वैसे आपको पैसे मिलते जायेंगे.

Top PPD नेटवर्क है.
  • OpenLOAD.co
  • UserCloud
  • Daily Upload

4. अपने Youtube channel से whatsapp पर पैसे कमाना

जैसे की आपने काफी बार youtube की videos को whatsapp पर देखा होगा.

क्या लगता है लोग क्यों youtube की videos को whatsapp पर share करते है?

क्युकी जब कोई व्हत्सप्प से youtube पर जाता है और आपकी video देखता है तो आपकी वीडियो के view बढ़ते है, उसकी रैंकिंग बढ़ती है और वो उस वीडियो पर Ads दिखा कर पैसे कमाते है.

आप भी ऐसा कर सकते है!!

मान लीजिये आप cricket के fan है और आपने क्रिकेट के Group add किये हुए है whatsapp पर. तो आप अपना youtube चैनल बनाए Cricket के ऊपर और Cricket की videos डाले youtube पर.

आप वो videos पुराने मैचों से ले सकते है, फिर उसे क्रिकेट के whatsapp Group में शेयर करे.

5. अपनी websites से Whatsapp पर पैसा कमाए

जैसे की आपने अभी youtube के बारे में पढ़ा ऐसे ही आप अपने websites के पेजो को भी promote कर सकते है, बस उस से मिलते हुए Group join करिये और promote करिये.

अगर आपकी वेबसाइट news पर है, तो न्यूज़ वाले Group ज्वाइन करिये और अपनी latest पोस्ट जो भी आप लिखे उस के लिंक उन Group में शेयर करते रहे.

6. अपने product या service को WhatsApp पर बेचना

अगर आप अपने हुद के product या service को बेचते है तो उसे भी आप whatsapp पर शेयर कर सकते है.

इस method की सबसे अच्छी बात ये है की आपके दोस्तों को ऐसा नहीं लगेगा की आप उन्हें कुछ बेच रहे है.

आपके सारे दोस्त आपके काम के बारे में जानते है, फिर जब आप अपने product की फोटो उन्हें message करेंगे तो उन्हें लगेगा आप उनको अपने काम की जानकारी दे रहे है.

और वो आपके मैसेज को ध्यान से पड़ेगे.

इस पोस्ट पर हमारी राय

इस method में आप थोड़े कम पैसे कमाइगे और टाइम भी काफी देना पड़ेगा अगर अपने अपना दिमाग नहीं लगाया तो.

आपको इस के हर method में अपना कुछ twist add करना पड़ेगा ताकि लोग आपके मैसेज को spam न समझ कर, उस मैसेज को ध्यान से पढ़े.

ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपने लिंग मिलते हुए Group में ही share करे. ऐसा न हो की Group Bollywood का हो और आप content sports का शेयर करें.

तो नीचे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट whatsapp से पैसे कैसे कमाए कैसी लगी, और आपके पास कोई और method हो तो उसे ज़रूर शेयर करे.

Related posts:

  1. 56 तरीको से पैसे कैसे कमाए – Paise Kaise Kamaye Jaane Hindi
  2. डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital या online marketing कैसे करे?
  3. What is share market in hindi – शेयर मार्किट क्या है?
  4. 61 Small Business Ideas in Hindi – कम पैसों में नए बिजनेस आइडिया
  5. Google Adsense क्या है। Google AdSense के ज़रूरी सवाल जवाब
  6. Online पैसे कैसे कमाए?
  7. ATM Card की जानकारी | ATM Card कितने दिन में आता है?
  8. Laptop/PC में Whatsapp कैसे चलाएं?

Filed Under: General

Copyright © 2023