हम सभी लोगों के Bank में पैसे ज़मा करने तथा निकालने के लिए Bank Account जरूर होता है। साधारणतः हम सभी Bank में खुलने वाले Account को Saving Account के नाम से ही जानते हैं। इसके साथ लगभग हम सभी का Personal Bank Account के Saving Account के नाम से ही जाना जाता है।
लेकिन यहाँ पर आपको बता दें कि Bank Account भी कई प्रकार के होते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको सभी तरह के Bank Account के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
11 Types of Bank account in Hindi [बैंक अकाउंट के प्रकार]
1. Saving Account (बचत खाता)
Saving Account यानी कि बचत खाता एक ऐसा खाता होता है जो कि हर व्यक्ति द्वारा Bank में शुरू किया गया पहला खाता होता है। Saving Account किसी बच्चे का भी उसके माता-पिता के Reference पर खोल दिया जाता है।
आप Bank द्वारा तय की गई एक निश्चित राशि को Bank में ज़मा कर के Saving Account Open कर सकते हैं। Saving Account में ज़मा की गयी राशि का आपको ब्याज़ भी Bank द्वारा दिया जाता है।
इस Account में आप जब चाहे पैसे जमा करा सकते हैं, हालाँकि इससे पैसे निकालने के लिए आपको थोड़े Rule Follow करने होते हैं जैसे कि आप इस Account से 6 महीने के भीतर 30 से अधिक बार पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
Saving Account खोलते समय आपको Bank द्वारा और भी बहुत सी सुविधाएं दी जाती है। Saving Account के खोलते समय आपको Bank द्वारा Cheque Book, Debit Card, Internet Banking, Mobile Banking आदि सभी सुविधाएं भी दी जाती है।
Saving Account को Personal लेन-देन के लिए खोला जाता है जिसके द्वारा आप एक दिन में 5 बार तक लेन-देन कर सकते हैं वही इससे अधिक के लेंन-देंन के लिए आपको Bank को Charges देने पड़ते हैं।
2. Current Account
Current Account को हिंदी में चालू खाता के नाम से भी जाना जाता है। Current Account अधिकतर Business, Company या किसी संस्था के नाम से ही खोला जाता है।
Current Account और Saving Account में मुख्य अन्तर यही है कि ये Company या संस्था के नाम से खुलने वाला Account है वहीं Saving Account को Personal Use के लिए खोला जाता है। इसके साथ ही चालू खाता खोलने के लिए आपको इस Account में हमेशा कुछ ना कुछ निश्चित राशि रखनी होती है अन्यथा ये Account बन्द कर दिया जाता है।
Current Account में रखे पैसे के लिए आपको Bank द्वारा कोई ब्याज़ नहीं दिया जाता है। बल्कि आपके पैसे को Bank में सुरक्षित रखने के लिए Bank द्वारा आपसे Service Charge लिया जाता है।
चालू खाते से आप जितनी बार चाहें उतनी बार पैसे को Deposit करने के साथ ही Withdrawal कर सकते हैं।
3. Money Market Account
Money Market Account में आपको Saving Account की तुलना में अधिक Interest दिया जाता है लेकिन इस Account में आपको अधिक Amount रखना पड़ता है। Money Market Account खासतौर पर उन लोगों के के लिए एक बेहतर विकल्प है जो कि अपने Account में काफ़ी ज़्यादा Amount रखते हैं।
ऐसे में इस Account में आपको Minimum Balance के रुप में भी अधिक पैसे रखने की आवश्यकता होती है।
4. Recurring Deposit Account
ये Account ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए होता है जिनके पास हर महीनें में Saving के लिए कुछ Fix Amount नहीं होता है लेकिन वो छोटे-छोटे Amount ज़मा करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में छोटे-छोटे Amount को इस Account में जमा कर के आप कुछ सालों में अच्छा पैसा जमा कर सकते हैं। इस तरह के Account का Use आप अपने बच्चे की पढ़ाई और शादी आदि के लिए पैसा इकठ्ठा करने के लिए कर सकते हैं।
आप इस Account को Minimum 100 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। इस Account में रखे पैसे के लिये आपको उतना ही Interest मिलता है जितना कि आपको Fix Deposit के लिए दिया जाता है।
Recurring Deposit Account यानी कि RD को आप चाहें तो अकेले या फ़िर किसी के साथ मिलकर Joint Account के रूप में भी खुलवा सकते हैं।
5. Fixed Deposit Account
भारत के लगभग सभी बैंकों द्वारा Fixed Deposit Account की भी सुविधा दी जाती है। ये एक तरह का ऐसा Offer होता है जिसमें आप अपने पैसे को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए Fix Deposit के रूप में Bank में रख सकते हैं। बहुत से देशों में इसे “Term Deposit” या फ़िर “Bond” के रूप में भी जाना जाता है।
इस Fix Deposit Account में रखे पैसे के लिए भी आपको Interest दिया जाता है। इसमें पैसे को रखते समय आपको ख़ुद से समय का निर्धारण करना होता है। अगर आप उस समय से पहले अपने पैसे को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bank को Penalty भी देनी पड़ती है, जो कि Bank द्वारा निर्धारित किया जाता है।
6. Senior Citizen Saving Account
ये Bank Account ख़ासतौर पर Senior Citizen के लिए होता है। जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है वो इस Account को Open करवा सकते हैं। Senior Citizen खाताधारकों को बैंक द्वारा विशेष छूट और सुविधाएँ दी जाती है।
7. Women Saving Account
बहुत से बैंक में महिलाओं की सुविधा के लिए Special Women Saving Account की व्यवस्था की गयी है। इस Account वाली महिलाओं के लिए बैंक द्वारा Special सुविधा जैसे कि अधिक निकासी Limit तथा Cashback आदि का भी लाभ दिया जाता है।
8. Student Saving Account
कुछ बैंक Student के लिए एक Special Bank Account Offer करते हैं जिसे की Student Saving Account के नाम से जाना जाता है। इस Account में Student के लिए Minimum Balance रखने की कोई Limit नहीं रखी गयी है, अतः Account ज़ीरो Balance पर भी खोला जा सकता है।
9. Kids Account
Bank द्वारा बच्चों के लिए भी Saving Account खोलने की सुविधा दी जाती है। अतः कोई भी व्यक्ति अपने छोटे बच्चे के नाम से Bank Account खोलकर उसमें पैसे जमा कर सकता है। ये पैसे बच्चे के बड़े होने पर उसके काम आ सकता है।
10. No-Frill Account
इस Account को खोलने की सुविधा भारतीय बैंको द्वारा कुछ समय पहले से शुरू की गयी है। इन Account को खोलने के लिए Minimum Balance की Limit को हटा दिया गया है। अब आप ज़ीरो Balance पर भी Bank Account हासिल कर सकते हैं, जिसे की No-Frill Account के नाम से जाना जाता है।
इस Bank Account की शुरुआत RBI(Reserve Bank Of India) द्वारा तय किये गए नए दिशा निर्देश अनुसार की गयी है। आप किसी भी Bank में No-Frill Account खुलवा सकते हैं।
11. NRI लोगों के लिए Bank Account
भारतीय बैंको द्वारा NRI लोगों के लिए एक Special Bank Account खोला जाता है। NRI के लिए दो तरह के Account खोले जाते हैं-
● NRE Saving Account- इस Account में आप विदेशी मुद्रा को भी ज़मा कर सकते हैं जो कि भारतीय रुपये में Change हो जाता है। इस Account को दो लोग मिलकर भी Open कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति का Indian Origin का होना जरूरी है।
● NRO Saving Account- NRO Saving Account भी NRI लोगो के लिए ही होता है लेकिन इसको आप Saving Account, Current Account या फिर Fix Deposit Account के रूप में भी Use कर सकते हैं। आप इस Account में किसी भी साधारण Account से पैसा Transfer कर सकते हैं
Bank account पोस्ट पर हमारी राय
बैंक account सब के पास होते है, पर सबको बस Saving और current account की ही जानकारी होती है। लोग बाकी accounts के फायदे नहीं था पाते।
इन accounts को जानने के बाद आप अपने लिए सही प्रकार का bank account चुन पाएगे। ऐसा account जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा भी कर पाए, साथ ही आपके पैसे भी बचे।
हमे comment में बताए, की आपको हमारी पोस्ट Bank account types in Hindi कैसी लगी। कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे।