सब को जल्दी से पैसे कमाने है.
पैसा कमाने के कुछ तरीके हमे जल्दी से पैसे कमाने में मदद तो करते है
पर:
उनमे पैसे डूबने का रिस्क भी काफी होता है.
उन्ही में से एक तरीका है शेयर मार्किट.
तो आज हम जानेगे शेयर मार्किट की कुछ टिप्स, ताकि हम कम से कम रिस्क में ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमा पाए.
Share market tips in Hindi for more profits
शेयर मार्किट में यकीन के साथ कोई भी कुछ नहीं कह सकता.
पर अगर हम थोड़ा बहुत research करे और कुछ शेयर market के golden rule को फॉलो करे, तो हम अच्छा पैसा कमा सकते है.
जानते है ऐसे ही कुछ शेयर market tips in Hindi.
1. ज़्यादा टाइम के लिए invest करे
आप कितने टाइम के लिए invest करना चाहते है. अगर आपका इरादा कुछ ही महीनो में पैसे को invest क़र profit लेने का है, तो किसी और field में invest कीजिये. शेयर मार्किट आपके लिए नहीं है.
शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको किसी अच्छी company में कुछ सालो के लिए पैसे invest करने होंगे.
जिन companies के शेयर के पैसे बहुत जल्दी ऊपर नीचे होते है, वो पैसे कमाने से ज़्यादा पैसा डुबाने का काम करती है.
इसलिए उन पैसो को invest करे जिन की आपको अभी ज़रूरत नहीं है, और बस कुछ सालो तक सही वक़्त आने का इंतज़ार करे.
2. अपने emotions को control करे
जो Stock के बारे में negative सोचता है उसको bear और जो positive सोचता है उसे bull बोला जाता है.
कम वक़्त के लिए शेयर के पैसे जो ऊपर या नीचे जाते है, वो इन्ही bear या bull की सोच, बाते या rumor की वजह से जाते है.
न की किसी logical reason की वजह से.
ऐसे में अपने emotion पर control करना बहुत ज़रूरी होता है. ये जो stock के पैसे में बदलाव आता है वो कुछ वक़्त के लिए होता है.
ऐसे आप पैसे बढ़ने पर शेयर बेच देना चाहिए या और पैसे बढ़ने का इंतज़ार करना चाहिए.
पैसे कम होने पर फ़िक्र करनी चाहिए या आराम से दुबारा ऊपर आने के इंतज़ार करना चाहिए.
इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है की हर शेयर को खरीदने से पहले एक strategy बनाए.
सोचे की ये शेयर आपने कितने टाइम के लिए या कितने तक का पहुंचने के लिए लिया है.
फिर जब तक कोई genuine खबर न आए, तब तक अपने बने प्लान से न हटे. चाहे पैसे कितने भी ऊपर नीचे जाते रहे.
3. अपने रिस्क tolerance को पहचाने
आप कितना रिस्क उठा सकते है?
आपके रिस्क उठाने की क्षमता काफी factor पर depend करती है जैसे की आपकी financial condition, Age और शेयर मार्किट की knowledge.
आपकी financial condition जितनी अच्छी होगी, उतना ज़्यादा आप रिस्क उठा सकते है.
आपकी उम्र बढ़ने के साथ साथ risk tolerance की क्षमता कम होती जाती है.
आपको जितनी share market की knowledge होती जाती है आप उतना रिस्क उठा पाते है.
किसी भी शेयर को बेचने से पहले अपनी risk tolerance पर ध्यान दे.
हो सकता वो शेयर अभी आपको और प्रॉफिट दे पर आप डर की वजह से उसे बेच रहे हो.
4. Share market के basic को जाने
अपनी पहली investment करने से पहले जाने की शेयर market क्या है.
शेयर market के terms , Investing कंपनी की जानकारी और उनके charges , trading टाइप.
पहले कुछ सस्ते शेयर खरीद क़र practice करे फिर ठीक से invest करना शुरू करे.
5. Diversify Stock profile
Diversify से यह मतलब है की अलग अलग companies में share करे.
किसी एक ही company में सारे पैसे invest करने से risk बहुत बढ़ जाता है.
मान लीजिये आपने 4 अलग अलग companies के शेयर ख़रीदे.
ऐसे 3 profit में गई और एक का loss हो गया. तब भी आप profit में रहेंगे.
इस तरह से किसी एक वजह से आपके पैस नहीं डूबेंगे. अगर हो सके तो अलग अलग देशो की companies के शेयर ख़रीदे.
जिस से अगर एक देश में कुछ हो जाये तो आप बाकी शेयर से अपना profit निकाल ले.
6. Research करे
किसी भी कंपनी की history उसके बारे में बहुत कुछ बता देगी.
दुसरो की बातो में ना जाकर हुद research करे.
जाने उस company के पुराने शेयर ने कैसा perform किया है.
उस कमपनी की future प्लान को समझे.
अगर आपको सब कुछ सही लगे तभी invest करे.
7. सस्ते stock हमेशा फायदेमंद नहीं होते.
अगर किसी कंपनी के शेयर के पैसे कम है तो इसका मतलब है उस कंपनी की अभी ज़्यादा वैल्यू नहीं है.
ऐसे में उसके पैसे बढ़ने की जगह कम भी हो सकते है.
है ऐसे शेयर अच्छे पैसे कमाने का मौका तो देते है, पर इस तरह की company पर रिस्क लेना भी समझदारी नहीं है.
इस पोस्ट पर हमारी राय
share मार्किट में दिलचस्पी बहुत से लोगो को होती है.
पर चाय या पान की दुकान पर शेयर खरीदने के फैसले न ले.
वक़्त निकाले और समझे की बड़े बड़े investor कैसे पैसे invest करते है.
किसी भी company में पैसे लगाने से पहले उसकी history और future प्लान को समझे.
सबकी सुने, पर करे व्ही जो आप ठीक ले.
उन्ही पैसो की invest करे जो आपकी ज़रूरत के न हो .
हमे लगता है आपको हमारी पोस्ट share market tips in Hindi पसंद आई होगी.
अगर आप भी कोई राय देने चाहे तो कमेंट ज़रूर करे.