आज हम जानते है what is share market in Hindi.
क्या पैसे कमाना आसान काम है?
जवाब सबको पता है!!
नहीं:
पर पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके है जिनको अगर सही से समझा जाए, तो आप कम टाइम में अच्छे पैसे कमाए जा सकते है.
इन्हीं तरीकों में सबसे ऊपर आते है
- Share market
- अपना business करना
क्या शेयर मार्किट से अच्छे पैसे कमा सकते है?
हाँ, Stock market या Share market से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. कुछ example देखते है.
- Chandrakant Sampat:
- Rakesh Jhunjhunwala:
- Radhakishan Damani:
इन तीन के अलावा और भी बहुत से ऐसे Indian शेयर मार्केटर है जो बस शेयर market से आज करोड़पति है.
Warren Buffett को कौन नहीं जानता वो भी Share इन्वेस्टर और वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा अमीर लोगो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है.
आपने काफी बार सुना होगा की लोग बस एक दिन में कुछ शेयर खरीदते बेचते है और कुछ ही घंटो में हज़ारो रुपया कमा लेते है, ये सच है
पर:
शेयर मार्किट risky है, जितना आसान शेयर मार्किट में पैसे कमाना है, उससे ज़्यादा आसान उसमे पैसे डूबना भी है.
बस आप अपने सारे पैसे किसी गलत शेयर में पैसे लगा दीजिए और अपने पैसे डूबते देखिये.
ऐसी गलती हम से न हो इसी के लिए इस share market in Hindi में बताया गया है की, share market क्या है, और शेयर मार्किट में शेयर कैसे ख़रीदे.
What is share market in Hindi – शेयर मार्किट क्या है?
Share market में shares खरीदे और बेचे जाते हैं। share या stock कंपनी का पार्ट होता है. Stock market को ही share market भी कहा जाता है,
मान लीजिये एक कंपनी के 100 शेयर है, जिसमे से एक शेयर की कीमत 10 रुपया है, 50 शेयर कंपनी के हूद के पास है और बाकी 50 शेयर, Stock market में आते है. अब आपने उस कंपनी के 2 शेयर 20 रुपया देकर खरीद लिए.
तो आप अब उस कंपनी के 2 % के मालिक है.
अगर कंपनी का फ़ायदा होता है और उसके 1 share 10 से 12 रुपया का हो जाता है तो आपको 4 रुपया का फ़ायदा होगा जब आप उसे शेयर को आगे 12 रुपया का बेचेंगे और अगर कंपनी नुक्सान में जाती है और उसे के share का price घट कर 8 रुपया का रह जाता है तो, आपको नुक्सान होगा 4 रुपया का, जब आप उसे 8 रुपया के बेचेंगे.
हालांकि companies के shares के अलावा, और चीज़े जैसे bonds, mutual funds को भी stock market में ख़रीदा या बेचा जाते है।
अब जानते है share market in Hindi डिटेल में
Share market दो प्रकार के होते हैं:
Primary share market
primary share market में company के शेयर को पहली बार Issue किया जाते है. कंपनी को जब भी सबसे पहले share market में list किया जाता है और Stock issue होते है, तो ये सब primary share market में ही होता होता है.
जब company पहली बार shares को बेचती है, तो उसे Initial Public Offering या IPO कहा जाता है, जिसके बाद company सार्वजनिक हो जाती है| IPO के लिए जाते समय, company को अपने बारे में, उसके financials, promoters, उसके businesses, stocks की जानकारी देनी होती है.
Secondary share market
Secondary market में, पहले से listed कम्पनीज के शेयर को खरीदकर और बेचकर trading की जाती है।
जब हम normally शेयर मार्किट में पैसा लगाने की बात करते है तो, हम secondary शेयर market की ही बात कर रहे होते है.
Secondly शेयर मार्किट में ही एक स्टॉक या share की कीमत लगाई जाती है.
और उसे फायदे या नुक्सान के साथ ख़रीदा या बेचा जाता है.
बेसिक terms जो शेयर market में इस्तेमाल होती है;
Share या Stock – कंपनी जब भी शेयर market में आती है तो हुद को छोटे छोटे पार्ट में divide करती है, जिसे हम शेयर या stock बोलते है.
Stock exchange – Stock exchange वो institution होता है, जो की स्टॉक को रखने, बेचने या खरीदने के लिए इस्तेमाल होता है.
India में दो Stock exchange है
BSE – Bombay Stock Exchange.
NSE – National Stock Exchange.
IPO – Initial Public offering – IPO मैं companies के Shares बिकने के लिए लाए जाते है.
Demat Account – India में शेयर या securities को रखने के लिए हमे उन्हें Dematerialized (Digitally) Demat अकाउंट में रखा जाता है, न की certificate बनाकर, paper form में. आप अपने सारे शेयर इसी demat account में चेक करेंगे.
Face value – ये किसी भी share की कीमत होती है.
IOC – Immediate और cancel – आप जिस जितने का शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, अगर उतने का buyer या seller मिल जाता या नहीं मिलता है तो आर्डर तभी complete हो जाता है, या cancel हो जाता है.
Day order – Day order पुरे दिन के लिए मान्य होते है
Market Order – Market आर्डर का मतलब है की आप जो शेयर खरीदना चाहते है, वो उस टाइम के Market price पर खरीद लेंगे.
Limit Order – Limit आर्डर में आप बताते हो की आपको ये शेयर कम से कम कितने में खरीदना या ज़्यादा से ज़्यादा कितने में बेचना है.
Dividend – ये पेमेंट होती है जो corporation शेयर holder को देते है profit के रूप में, जब भी corporation को फ़ायदा होता है. या फिर वो दोबारा इसे business में लगा देते है जिसे वो retained earning कहते है.
Dematerialized – Securities या शेयर को physical form से, Electronic format में convert करना.
Equity Stocks – इसका सीधा सा मतलब है, किसी भी कंपनी के stocks या शेयर को खरीद क्र रख लेना, उसके dividend या Capital gains से profit लेने के लिए.
Broker – कोई भी जो आपके लिए Share को ख़रीदे या बेचे और आपसे उसकी fee ( Commission ) ले.
Day trading – एक ही दिन में share को खरीदकर उसी दिन बेच देना. share को खरीदने का time 9 : 15 am तो 3 :15 pm है. अगर आप स्टॉक को एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेचते है तो ये Day trading कहलाती है.
Day traders – जो लोग Day trading करते है.
Portfolio – आपके ख़रीदे हुए stock का record एक account में रखना portfolio कहलाता है. आपके portfolio में आप 1 शेयर से लेकर जितने चाहे उतने शेयर रख सकते है.
Assets – जो भी कुछ कंपनी के नाम पर है cash , equipment ,technology , land . वो सब उसके assets में आता है.
lien amount – lien amount का मतलब है. अपने selected amount को permission देना किसी third party को इस्तेमाल करने की, फिर आप उस amount को अपने लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते . ये Saving account से trading account में पैसे transfer करने के लिए इस्तेमाल होता है.
Blue chip stock – किसी भी बड़ी company के स्टॉक, जिसकी financial condition अच्छी है, और ये अपने शेयर holder को सालो से उनके dividend का profit दे रहे होते है, market में इनकी value सालो से बनी हुई होती है.
Bonds – bonds किसी कंपनी या government द्वारा Investor को दिए जाते है, जो की एक specific amount और time के लिए fixed होते है. बांड के बारे में यह जाने – Bond क्या है?
Close price – Final amount जिस पर company का शेयर उस दिन close हुआ हो.
Market capitalization – किसी भी company के total शेयर की कीमत. ये calculate होती है. इस की company के कितने शेयर है और उसकी एक शेयर की कीमत शेयर मार्केट में कितनी है. ये company की पूरी value को बताता है.
Sensex – Sensex BSE में top 30 companies के shares की value को बताने का ग्राफ है। Sensex ऊपर जा रहा है, मतलब BSE में companies के shares अच्छा perform कर रहे है। अगर Sensex नीचे जा रहा है, मतलब उन companies का आज का दिन अच्छा नहीं है। ज़्यादा detail में यहाँ जाने – Sensex क्या है?
आपने share market in Hindi में basic जानकारी तो ले ली। अब जानते है शेयर मार्किट में Invest करने के तरीके के बारे में।
Share Market में invest करने के लिए Requirement
Share market in Hindi में जानेंगे कि India में share market में invest करने के लिया क्या चाहिए, नीचे लिखी हुए procedures को follow किया जाना चाहिए।
PAN card और Aadhar card होना चाहिए
India में invest करने के लिए PAN card और Aadhar card होना जरूरी है। ये market regulator, Securities and Exchange Board of India (Sebi) के साथ account खोलते समय KYC (know your client) procedure के लिए जरूरी है। इसके अलावा, government ने एक Demat account खोलने के नए rules के तहत एक cancel cheque के साथ छह महीने की bank statement दिखाना जरूरी कर दिया है।
2 PASSPORT साइज फोटोग्राफ
आपको अपने Broker सर्विस को Demat account खुलवाने के लिए 2 passport साइज फोटोग्राफ भी देने होंगे.
Broker
कोई व्यक्ति सीधे stock market में shares खरीदने या बेचने के लिए नहीं जा सकता है। Brokers के माध्यम से shares खरीदना और बेचना होता है| वे stock exchanges पर trade करने के लिए Sebi द्वारा registered और authorized individuals, companies या agencies हो सकती हैं। Brokers सहायता करने के लिए brokerage fee या brokerage charge करेंगे।
Demat account होना चाहिए
एक बार आपके पास broker हो जाने के बाद, nextstep एक demat और trading account खोलना है। यह account आपके द्वारा purchase किये गए stocks को hold रखेगा और उन्हीं आपके नाम पर पर दिखाएगा । Shares को physical form में नहीं रखा जा सकता है और वे Dematerialized या demat account में ही रखे जा सकते है ।
आप अपना demat और trading account online brokers के ज़रिये ले सकते है जैसे की ICICI Direct, HDFC Security, Angle broking, Indiabulls, etc.
Demat account में बारे में यहाँ जाने – Demat account क्या है और इसके फायदे?
Trading account
ये आपके शेयर के खरीदने या बेचने के order को पूरा करता है, ये demat और saving account से link होता है.
ये demat account से link होता है, share को demat account में डालने या निकालने के लिए.
ये saving account से link होता है, आपके ख़रीदे या बेचे stock के पैसे को account में डालने या निकालने के लिए.
Saving account
ज़ाहिर सी बात है आपको पैसो का transaction करने के लिए एक saving account की ज़रूरत होगी.
Share मार्किट में invest करने के लिए documents
ये कुछ document है जो आपको Demat account खोलने के लिए broker को देने होंगे।
- Identity proof (Aadhar कार्ड, Driving licence)
- Cancelled cheque
- Pan card
- 3 passport size photograph
आप अपने Broker को ये सभी document दे दे, वो कुछ time में आपके demat account खोल देंगे।
फिर आपको जो भी share खरीदना या बेचना है, उसके लिए अपने ब्रोकर से संपर्क करे।
ये तो हो गई बात legal document और share market में invest के तरीके की। पर आप अपना पैसे share में ना डुबाए उसके लिए भी कुछ ज़रूरी बाते जान से।
Share market में शेयर को खरीदने का तरीका
Share को खरीदने के दो तरीके है
हम पहले ऑनलाइन तरीका समझते है.
Online शेयर को खरीदने के लिए आपको पहले किसी शेयर broking service में अपना account खोलना होगा.
वो broking service आपका demat और trading दोनों account बना देंगे. और आपको आपकी ID और password देंगे, जिस से आप अपने account में login कर पाए और Stock को खरीद या बेच पाए.
Online trading के लिए.
अपने account में login करे.
आपकी दी हुई id और password से login करे.
Trading account में Fund transfer के लिए click करे,
आपको सबसे पहले अपने ट्रेड़िंग account में पैसे डालने होंगे. अगर आप पहली बार शेयर खरीद रहे ह तो 500 INR से शुरू करें.
Lien amount पर क्लिक करे -अपने saving account से trading में पैसे डालने के लिए.
आपको अपने saving account में deposit Fund में से कुछ पैसे जैसे की 500 रूपए को Lien सेलेक्ट करे. मतलब की आप अपने 500 रूपए इस्तेमाल करने की permission दे रहे है अपने broker को.
पैसे successfully transfer होने के बाद
फिर अपने पैसे को successfully saving account से trading account में transfer करे.
Trade order पर क्लिक करे.
Order करने के लिए trade Order पर click करे.
फिर कंपनी का नाम search करे
आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है, उसका नाम select करे.
NSE या BSE में से एक चुने.
आप NSE या BSE में से एक select करे, जिस से भी शेयर trade करना है.
फिर buy या sell ऑप्शन में से एक को चुने.
फिर आपको अगर शेयर खरीदना है तो Buy , और बेचने के लिए sell पर click करे.
उसके बाद IOC ,Day या intraday चुने.
IOC – IOC – Immediate और cancel – आप जिस जितने का शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, अगर उतने का buyer या seller नहीं मिलता या नहीं मिलता है तो आर्डर तभी complete हो जाता है, या तभी cancel हो जाता है.
Day order – Day order पुरे दिन के लिए मान्य होते है
Intraday – Intraday में हम शेयर को उसी दिन खरीदते और थोड़े से नुक्सान या फायदे के साथ उसी दिन बेच देते है
फिर market Order या limit Order सेलेक्ट करे
Market Order – Market आर्डर का मतलब है की आप जो शेयर खरीदना चाहते है, वो उस टाइम के Market price पर खरीद लेंगे.
मतलब आपको reliance के 10 शेयर खरीदने है और एक शेयर के Market price 900 रूपए है तो आप सीधा 9000 देकर 10 Share खरीद लेंगे.
Limit Order – Limit आर्डर में आप बताते हो की आपको ये शेयर कम से कम कितने में खरीदना या ज़्यादा से ज़्यादा कितने में बेचना है.
अब अगर आपको reliance का शेयर खरीदना है, पर आपको लगता है की में उसे 890 रुपए में खरीद सकता हु, तो आप Limit price 890 रूपए select करेंगे, फिर आपका आर्डर लाइन में लग जाएगा, अगर उस दिन Reliance के शेयर के price 890 रुपए पहुंचा तो आपका Order पूरा हो जाएगा और आपके 8900 रुपए कट जाइए और 10 शेयर आपके हो जाइए.
और अगर वो शेयर 890 नहीं पहुँचता है तो आपका आर्डर दिन के आखिर में canceled हो जाएगा.
शेयर की quantity select करे
आपको जितने शेयर खरीदने है, उतने सेलेक्ट करे.
Submit बटन पर click करे
जब आप अपने select लिए शेयर को खरीदने को तयार हो तो submit पर क्लिक करे.
Offline trading के लिए
किसी broker की मदद से या टेलीफोन से भी शेयर को खरीद सकते है, आपको अपने broker को फ़ोन करना होगा या उसके ऑफिस पर जाकर अपने शेयर की detail देनी होगी, वो आपके लिए आपका शेयर खरीद या बेच देंगे.
ये भी जाने –
First time share marketing के लिए tips
बहुत से लोग सोचते हैं कि stock market एक खज़ाने के box की तरह है| एक बार आप इसे खोल लेते हैं, तो बस अमीर हो जाएगे । जबकि, यह बात है, ऐसा नहीं है।
stock market से आप अमीर बन सकते है, लेकिन यदि आप समझदारी से invest करते हैं तो| आपको इस तरह से invest करते हुए चलना है की अगर एक तो कंपनी के शेयर कभी कम हो जाए, तब भी आप दूसरे stock से अपना profit निकालते रहे.
1. Start करने से पहले तैयारी में समय दें
Stock market में invest करने से पहले पूरी जानकारी ले, जिन लोगो को इस का experience है उन से advice ले, Offline और online दोनों ही जगह पर आपको सिखने के लिए बहुत से option मिल जाएगे, उन्हें पढ़े, समझे और सीखते रहे.
2. अपने investment options को जानें
एक investor के रूप में आपके पास बहुत से option मौजूद है जैसे की शेयर, commodities ,Mutual funds या bonds . सबको समझे और अपने ज़रूरत के हिसाब से अपने Investment option को चुने.
3. एक roadmap रखें
Stock market में, सिर्फ पैसे लगाना ही काफी नहीं है | आपको एक अच्छे financial plan की जरूरत है| अपने पैसो को invest और से पहले अपनी financial situation, cash flow और risk लेने की capacity पर विचार करें।
4. अपने पास backup plan रखे
जैसे कि stock market में investment करना पूरी तरह से safe नहीं हो सकता है, इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि एक emergency plan भी रखें। यह ज्यादातर एक emergency fund के रूप में जाना जाता है|
यह कुछ ऐसा है जिसमें आप अपने investment के साथ-साथ ही contribute कर सकते हैं। इस fund का role emergency में पैदा होने वाले case में आपकी देखभाल करना है। आपको उस case में अपने investment को निकालने को ज़रूरत नहीं है लेकिन बजाय इसके आप इन पैसो के साथ अपनी urgent जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
5. यदि जरूरी हो, तो professional help लें
आप अगर आप पहली बार share market में invest कर रहे हैं तो, ये हो सकता है कि आप market की बारीकियों से अच्छी तरह से न जानते हों। ऐसे समय में, आप एक professional investment advisor से help ले सकते हैं| एक investment advisor या financial planner आपको अपने goals को पहचानने और सही से समझने में मदद करेंगे.
Share Market में investment tips
इसमें कोई शक नहीं Share market से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
पर
ये एक बिज़नेस है, हर business को शुरू करने से पहले, उसकी बारीकियों को जानना ज़रूरी है। बिना planning के किया काम Fail होता है। तो, जानते है share market में invest करने से पहले कुछ investment की बारीकियों को।
1. बिना कुछ जाने Share market में invest न करे
आप अपने दोस्त की बाते सुनते है, की कैसे वो share market से अच्छा पैसा कमा रहा है।
आप भी investor बनने की सोचते है, अपने दोस्त से कुछ Tips लेते है और share खरीद लेते है।
ऐसा कभी मत करिए।
जिस शेयर में Invest करना है, उस company के बारे में detail में जानिए।
- वो company कितनी पुरानी है।
- क्या product या service देती है।
- उस company का पुराना record कैसा है।
- उसके shareholder क्या कहते है।
- क्या आपको company के काम की समझ है या नहीं।
2. Stock market पैसे बनाने की मशीन नहीं है
आपने काफी कहानिया सुनी होगी, कैसे लोग share market में invest कर करोड़पति बन गए।
हां ये सच है, पर।
उन लोगो ने market को समझा, कुछ अच्छे फैसले लिए और Discipline के साथ शेयर market में लगे रहे।
लेकिन !!
बहुत से ऐसे भी लोग है, जो share market में अपनी पूरी संपत्ति गवा बैठे है। उनको लोगो को अपने नुक्सान की भरपाई करने के लिए अपने properties या सेविंग को भी ख़त्म करना पढ़ा।
इसलिए share market हो या कोई और काम, हमेशा दोनों पहलुओं को जाने बिना, कोई भी फैसला न ले।
3. Stock market को समझे, उसके basic जानने से शुरुआत करे।
Share Investing से पहले इसके basics को जाने। इक पुरानी कहावत है की।
ये stock market नहीं है, बल्कि Market में stocks है।
मतलब आपके सामने shares की कमी नहीं है। जितना पर चाहे पैसे लगा दो। पर पहले शेयर के बारे में जान लो।
जैसे की
- Stocks को चुनने का तरीका और सही वक़्त
- कुछ basic terms की जानकारी जैसे की PE, EPS, ROE, या Market कैप।
- शेयर मार्किट का economy से क्या ताल मेल है ये जाने जैसे की market का inflation के साथ रिलेशन, GDP, fiscal deficit, crude prices, पैसे और dollar की कीमत का तालमेल। लोग share market में पैसा गवाते है क्युकी वो market का दूसरी चीज़ से ताल मेल नहीं समझ पाते।
4. आपके Invest करने वाले पैसों को ही शेयर मार्केट में लगाए
अपने business से निकाल कर या अपनी ज़रूरत के पैसो को कभी भी share मार्किट में न लगाए।
मार्किट का कुछ पता नहीं, आपके पैसे कितने महीनो या सालो तक invest करने की ज़रूरत रहे, ये कोई नहीं कह सकता।
ऐसे में उन्ही पैसो को invest करे, जिनकी आपको ज़रूरत न हो।
5. Avoid leverage
बैंक्स या brokerage firms आपको शेयर खरीदने के लिए पैसे उधार देती है, जिसे Leverage बोलते है।
ये पैसा लगाना अच्छा आईडिया नहीं है। क्योंकि अगर Share down जाता है तो आपको share के पैसे के साथ साथ interest भी देना होगा।
इससे बेहतर है आप मार्किट को समझ कर, अपने पैसे invest करे।
6. जिन कम्पनीज को समझते है, उन्ही में invest करे।
जब तक आप किसी company के काम को नहीं जानते, तो कैसे जानेगे की आने वाले वक़्त में वो कैसा perform करेगी।
अगर आपको अपने दोस्त के business में पैसा लगाना है तो पहले आप जानेगे की वो काम क्या करता है।
फिर हिसाब लगायगे की आने वाले वक़्त में उनका काम चलेगा या नहीं। शेयर को खरीदने से पहले भी ऐसे ही सोचे।
7. Diversify करे
Diversify मतलब अलग अलग तरह के शेयर में invest करे। अगर आप किसी एक ही कंपनी के share में पैसे लगायगे तो रिस्क बहुत रहेगा। व्ही अलग अलग companies में invest करने से रिस्क भी कम होता है और experience भी ज़्यादा मिलता है।
Share market in Hindi guide पर हमारी राय
कभी किसी की बातो न आये.
सबकी सुने, पर करे व्ही जो आपको सही लगे.Share बाजार में आपको हर तरह के लोग मिल जाएगे.
ऐसे भी होंगे जो लाखो कमाते है, तो ऐसे भी होंगे जिन्होंने लाखों गवाए है.
आप share market में कितना कमा पाते है, ये बस आप पर निर्भर करता है.
हारा हुआ आदमी सबको डराता है और जीता हुआ सबको हौसला देता है.
तो ऐसे लोगो से हमेशा दूर रहे तो जो आपको गलत सलहा दे, या आपको आगे बढ़ने से रोके.
सबकी सुने, TV देखे, Companies की history पढ़े, टॉप investors की advice ले.
और शेयर बाजार में धीरे धीरे invest करे.
हमेशा उन्ही पैसो को invest करे, जो आपकी ज़रूरत के न हो.
Share market सुनने में पैसे कमाने का short cut लगता है!!
पर ऐसा नहीं है।
शेयर मार्किट भी किसी दूसरे business की तरह है।
जहाँ आप research करते है, document त्यार करते है, broker ढूढ़ते है और फिर किसी अच्छे company में पैसे लगाते है।
हमे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट What is share market in Hindi guide कैसी लगी.
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.