सहज़ जन सेवा केंद्र को CSC भी कहा जाता है। CSC का मतलब Common Service Center है। आपने अपने घर के आस -पास सहज़ जनसेवा केंद्र खुला हुआ जरूर देखा होगा। इस केन्द्र पर सभी सरकारी कागज़ जैसे कि वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाने की सुविधा दी जाती है।
Government द्वारा भी सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने पर काफ़ी जोर दिया जा रहा है। सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की दिशा में उठाया गया ये एक महत्वपूर्ण क़दम है। गाँव और कस्बों के लोगो को विभिन्न सरकारी कागज़ बनवाने में कोई दिक़्क़त ना हो इसलिए सरकार ने सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।
भारत सरकार ने पूरे देश मे लगभग 1 लाख सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने का Target लिया है। भारत सरकार ने हर कस्बों और शहर में हर पाँच किलोमीटर की दूरी पर एक सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है वहीं प्रत्येक गाँव मे भी एक सहज़ जनसेवा केंद्र स्थापित करने का फ़ैसला किया है। ऐसे में आप भी सरकार के इस मुहिम से जुड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
सहज़ जनसेवा केन्द्र पर क्या क्या होता हैं?
जब आप एक सहज़ जनसेवा केंद्र खोलते हैं तो आपको वहाँ पर सभी तरह के Online काम करने होते हैं।
सहज़ जनसेवा केंद्र से आप सभी तरह के सरकारी Online काम करने के साथ ही अन्य Online काम भी कर सकते हैं। सहज़ जनसेवा केंद्र से होने वाले काम :-
- सभी तरह के सरकारी Form भरे जाते हैं।
- निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने का काम।
- Student Scholarship के लिए Online Apply
- Voter कार्ड बनाना
- Government की किसी भी Scheme के लाभ के लिए Online Apply
- इसके साथ ही आप चाहें तो Job के Form, Online Ticket Booking, Online Result आदि देखने का काम भी कर सकते हैं।
सहज़ जनसेवा केंद्र कैसे खोलें?
सहज़ जनसेवा केन्द्र खोलना काफ़ी आसान है इसके लिए आपको ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अपने क्षेत्र में सहज़ जनसेवा केन्द्र खोलने के लिए आपको Online ही Apply करना पड़ता है। यहाँ पर हम आपको इसका पूरा Step बताने वाले हैं।
CSC या सहज़ जनसेवा केन्द्र खोलने के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले CSC की Website पर जायें।
- वहाँ पर आप New VLE Registration के Option पर Click करें।
- यहाँ पर सबसे पहले अपको अपना आधार कार्ड Verify करवाना पड़ेगा।
- आधार कार्ड के Verification के बाद आपके सामने एक Kiosk Form खुलकर आ जायेगा।
- आप इस Kiosk Form को सावधानीपूर्वक भरें।
- इस Form को भरने के बाद आपको अपना Pan कार्ड डिटेल और अपने बैंक Account की पूरी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको उस जग़ह की पूरी Detail देनी होगी जहाँ पर आप सहज़ जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। इसमें आपको दुकान की फ़ोटो, आपके पास मौजूद संसाधन आदि सभी चीजों की Information देनी होगी।
- अन्त में आपको Map के ज़रिए अपने सहज़ जनसेवा केंद्र की Location भी बतानी होगी।
- ये सभी Information देने के बाद अन्त में आप Agree & Submit के Option पर Click कर दें।
- इस Form को Submit करने के बाद आपका ये Application Review के लिए जाता है जिसमें की लगभग 45 दिनों का समय लगता है।
45 दिनों के बाद आपके Email Id पर CSC की तरफ़ से एक Mail आता है, जिसमें की आपको एक ख़ास ID और पासवर्ड दिया जाता है। इस ID और पासवर्ड के मिलने के बाद आप अपना सहज़ जनसेवा केंद्र खोल कर काम Start कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सहज़ जनसेवा केंद्र के लिए Online Apply करने में आपको एक भी रुपया ख़र्च नहीं करना पड़ता है, ये पूरी तरह निःशुल्क है।
सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने के लिए ज़रूरी Eligibility?
साधारणतः सहज़ जनसेवा केंद्र कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ ज़रूरी योग्यता और संसाधन होना जरूरी है। सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने के लिए ज़रूरी योग्यता :-
- इसके लिए आवेदक का कम से कम 10th पास होना जरूरी है।
- उसकी उम्र 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।
- जिस भी स्थान पर आप सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं आपको वहाँ का ही निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक को English Language के साथ ही Local Language भी पढ़ना आना चाहिए।
- आवेदक को Computer पर काम करना आने चाहिए।
इन सभी योग्यताओं के साथ ही आपको इसके लिए कुछ ज़रूरी संसाधन भी जुटाने होते हैं जैसे कि:-
- सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने के लिए एक कमरा या दुकान।
- कम से कम 2 Computer जिसमें Windows Xp या उसके बाद का Operating System Install हो।
- 2 Printer, Webcam या Digital Camera ।
- Biometric Scanner
- बेहतर Internet Connection
सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने में आने वाली लागत?
सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ज़्यादा पैसे लगाने की जरूरी नहीं है। अप्य चाहे तो इसे अपने घर मे भी एक कमरे में खोल सकते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा कि अप्य इसे Market या सड़क के पास ही खोलें।
अगर आपके पास ख़ुद का स्थान है तो सहज़ जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जरूरी सभी संसाधन जुटाने में आपको 1 लाख से 1.5 लाख रुपये ख़र्च करने होंगे। वहीं अगर आप दुकान किराए पर लेते हैं तो इसके लिए आपको अलग़ से पैसा खर्च करना होगा।
सहज जनसेवा केंद्र से होने वाली कमाई?
सहज़ जनसेवा के केंद्र खोलने के बाद आपको हर काम के लिए कमीशन मिलता है। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति आपके केंद्र से Voter Card, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि कोई भी सरकारी काम करवाता है तो इसके लिए आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है।
इसके साथ ही अगर आप अपने सहज जनसेवा केंद्र से Private काम भी करते हैं जैसे कि Ticket Booking, Online Form भरना और Result आदि देखने का काम, तो इससे आपकी अलग़ कमाई होती है। कुल मिलाकर आप सहज़ जनसेवा केंद्र से औसतन प्रतिमाह 15-20 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। वही आपके केंद्र पर आने वाले Customer की संख्या के अनुसार ये कम या ज़्यादा भी हो सकता है।
SAHAJ JAN SEVA KENDRA की जानकारी video में
अगर आप ये सब जानकारी video देख कर जानना चाहते है, तो नीचे दी गई video को देखे।
Sahaj Jan Seva Kendra पोस्ट पर हमारी राय
सहज़ जन सेवा केंद्र की स्थापना सरकार का एक सराहनीय कदम है। इसकी मदद से ना सिर्फ़ लोगो का काम आसान हो रहा है बल्कि लोगों के लिए रोजग़ार अवसर भी बढ़ा है। पहले जहाँ Voter कार्ड, राशन कार्ड और जाति-आय प्रमाणपत्र आदि बनवाने के लिए लोगो को अधिक पैसे ख़र्च करने के साथ ही काफ़ी परेशान भी होना पड़ता है। वहीं अब हर चीज़ के Online हो जाने के कारण ये सभी कम बेहद कम समय मे और कम ख़र्चे में संभव हो गया है।
अगर आप घर बैठे कोई रोजग़ार हासिल करना चाहते हैं तो सहज जनसेवा केंद्र आपके लिए काफ़ी अच्छा Option है।