PPF account के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होती ही है और कई बार rules की सही information नहीं होने के कारण दिक्कत होती है। इस पोस्ट में हम आपकी PPF से जुढ़ी दिक्कतों को दूर करेंगे।
PPF account क्या है?
PF account का full form होता है “Public Provident Fund account”। हिंदी में इसे Public Provident निधि कहते है।
यह account saving और Investment का बहुत ही अच्छा जरिया है, इसका संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। PPF account Capital Savings के लिए बहुत हीं अच्छा है। इस योजना का main purpose long-term के लिए saving को incentive देना है।
इसलिए आज के date में भारत के लाखो लोग यह account खुलवा कर इसके योजना का लाभ उठा रहे है। इस account की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें account खुलवाने के लिए जरुरी नहीं है की आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हो ।
PPF Account rules and regulations in Hindi
PPF account में आपके Investment पर आपको 8% Interest मिलेगा। इस account को आप कोई भी postoffice या फिर SBI के किसी भी branch में खुलवा सकते है। इसके अलावा आप कुछ और Nationalized Banks में भी ये खाता खुलवा सकते है ।
पीपीएफ खाता खुलवाने की योग्यता और नियम
- PPF account को केवल Indian लोग हीं खुलवा सकते है ।
- कोई भी adult आदमी अपने नाम से या फिर किसी नाबालिग (minor) के नाम से ये account खोल सकता है।
- एक व्यक्ति अपने नाम से एक हीं account खुलवा सकता है ।
- इस account को खुलवाने के लिए कोई age limit नहीं है ।
- PPF योजना नियम के अंतर्गत 15 year का lock-in period होता है उसके बाद account को 5-5 सालो के लिए बढ़ाया जा सकता है
- ये एक account individual account होता है जिसे कोई भी खुलवा सकता है ।
पीपीएफ खाता कैसे खुलवाए?
PPF account open करवाने के लिए किसी भी सरकारी बैंक पर जा कर एक Form fill-up करना होता है । इस account को saving account के साथ कुछ required documents जमा कर के भी open करवाया जा सकता है। खाता खुलवाने की प्रक्रिया में original documents के साथ attested किया हुआ photo कॉपी भी देना होता है ।
Download PPF Form –
अगर आप अपना account post office में open करना चाहते है तो ये फॉर्म download करे –
अगर आप SBI bank में ppf account open करना चाहते है तो ये application form यहाँ से download कर सकते हैं ।
PPF में return
अगर आप जानना चाहते है की आपको आपके ppf investment पर कितना return मिलेगा तो आप इस PPF calculator को इस्तेमाल कर सकते हैं – PPF calculator.
Benefits of PPF account/ पीपीएफ खाते होने के फायदे
- PPF account को आप bank से डाकघर और डाकघर से bank में transfer कर सकते है।
- जरुरत पड़ने पर इस account में जमा किया हुआ राशि से loan भी ले सकते है ।
- इस account में हर साल minimum 500 रूपए जमा करना जरुरी होता है और साल में ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 जमा किया जा सकता हैं।
- इस amount को साल में 12 या फिर इससे भी कम Installments में कभी भी जमा किया जा सकता हैं।
- 7 साल के बाद इस account से Partial withdrawals भी किया जा सकता है।
- इस account में जमा की गई रकम में 80C के अंतर्गत income टैक्स पर छुट दी जाती है।
- इस खाता मे cash, demand draft, और check द्वारा राशी जमा किया जा सकता है।
- खाते में ज्यादा से ज्यादा benefits के लिए हर month के 1 से 4 date के बीच में amount राशी का जमा करवाना उत्तम होता है ।
- PPF account के account holder को वारिस बदलने की permission होती है ।
- इस खाते मे निर्धारित minimum amount 500 rupee deposit नहीं करने पर सालाना 50 rupee fine देना पड़ता है ।
- PPF account holder की मृत्यु हो जाने के बाद खाता inactive होगा, और वारिस को तुरंत maturity Deposit amount और Interest दे दिया जाएगा।