आज इस पोस्ट में हम जानेगे PAYTM se paise kaise kamaye?
PayTm mobile recharge और पैसे भेजने की app की तरह शुरू हुआ और आज इस पर flight बुकिंग से लेकर fridge तक खरीद सकते है।
Paytm को फ़ायदा हुआ नोटेबंदी का, नोटेबंदी के वक़्त लोगो को cashless transaction की ज़रूरत नहीं जिसे Paytm ने पूरा किया।
Paytm हमारी ट्रांसेक्शन के साथ ही बहुत चीज़ो में काम आता है, उन्ही में से एक है पैसे कमाना।
जी हाँ।
PayTm से पैसे कमाए जा सकते है।
तो जानते है की Paytm se paise kaise kamaye?
Paytm se paise kaise kamaye?
Paytm से पैसे कमाने के बहुत से अलग अलग तरीके है। पर में बस उन तरीको की बात करुगा जो आपको 20 – 30 रूपये न देकर लगातार अच्छे पैसे देते हो। तो जानते है ऐसे 3 तरीको के बारे में।
- Paytm seller program
- Paytm affiliate program
- Cashback या coupons या discount offers
लास्ट वाला कोई तरीका न होकर paytm की तरफ से दिया जाने वाला offer है।
1. Paytm seller partner बन कर
Paytm बस अब recharge app न रहकर, E-commerce platform भी बन गया है। अब आप paytm पर लगभग सब कुछ खरीद सकते हो। पर सामान को खरीदने के लिए बेचने वाले भी होने चाहिए। व्ही ज़रूरत होती है Seller partner की।
Paytm seller partner का मतलब है paytm पर सामान बेचना
अगर आप Amazon या Flipkart पर सामान बेचते है या फिर online सामान बेचने की सोच रहे है तो Paytm seller partner काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें अभी amazon या Flipkart की तरह ज़्यादा compaction नहीं है।
आप अगर ऑनलाइन सामान नहीं बेचते तो में आपको बता दू की ये बहुत आसान काम है। बस कुछ product चुनने है, ज़रूरी नहीं आप इन product को बनाते हो। आप इन product को किसी से whole सेल में भी खरीद सकते हो, फिर इन product को paytm पर बेचने के लिए डाल दिए। आर्डर आने पर paytm के shipping वाले हुद आपकी shop पर आकर सामान ले जाएगे और पैसे 10 -15 दिन में आपके account में आ जाएगे।
पेटम पर सामान बेचने के लिए नीचे लिखे steps follow करे।
Paytm seller registration पेज पर जाए।
पहले आपको registration page पर जाकर रजिस्टर करे। इसके लिए अपना नाम, फ़ोन नंबर, email address और पासवर्ड लिखे।
Email verification और mobile verification करे।
Business और address information दे।
अपने business का नाम और type (Private Limited Company / Partnership / LLP / Proprietorship) चुने।
KYC (know your customer) के लिए डॉक्यूमेंट दे।
Terms and condition जाने
Term और conditions को पढ़े और approve करे।
अपने products की details update करे।
फिर आपको अपने product की photos और डिटेल्स डालनी है।
ये last step है। इसके बाद आपके paytm पर सेलर बन जाएगे।
Order receive
आर्डर आने पर product को पैक करे। उस पर बिल पेस्ट करे और paytm courier पार्टनर आने का wait करे।
Amazon की ही तरह delivery वाले आपकी शॉप पर आइगे और सामान deliver कर देंगे।
Payment 10 – 15 दिन में आपके account में आ जाएगे।
ये Paytm से पैसे कैसे कमाए में सबसे अलग तरीका है।
क्युकी
इसमें income paytm पर नहीं बल्कि आप पर निर्भर करती है।
पेटम के पास buyer है, अब ये आपके ऊपर है आप उनको क्या बेचते है, कितने में बेचते है और कैसा product बेचते है।
ऑनलाइन shopping ने लोगो के लिए बहुत बड़ी market खोल दी है। ये आप पर है, आप उसको को कितना इस्तेमाल कर पाते है।
2. PayTm affiliate marketing
Affiliate marketing का मतलब है दुसरो का सामान बेच कर बीच में commission कमाना।
आपने Amazon या Flipkart के affiliate program के बारे में सुना होगा।
इन program में आप affiliate की तरह register करते हो, किसी भी product का affiliate लिंक लेते हो।
जब भी कोई इस लिंक पर click कर shopping करता है, तो आपको बीच में commission मिलती है।
Paytm affiliate प्रोग्राम भी ऐसा ही है।
बस
इस में paytm direct affiliate प्रोग्राम न चला कर, दूसरी company’s से ये affiliate program चलवा रहा है। जैसे की:-
- Affoy
- Optamize India
- Payoom
- Cuelinks
आप इन website पर register कर PayTm के product को promote कर सकते हो।
ये Paytm se paise kaise kamaye में सब से professional और ज़्यादा टाइम तक चलने वाला method है।
ये तरीका blogger, youtuber या उन के लिए अच्छा है जिनके पास बड़े बड़े social networking websites पर pages है।
अगर आपके pass ऐसे ब्लॉग या Youtube channel नहीं है तो आप अपनी family या relatives को सामान खरीदवा देंगे फिर आपको और buyer नहीं मिलेंगे।
व्ही अगर आपके पास audience है तो आप affiliate लिंक का promotion बहुत आराम से अपनी audience को कर सकते है।
3. Cashback या discount लेकर
पैसे कमाना और पैसे बचाना दोनों एक ही चीस है। PayTm में भी पैसे कमाने का एक तरीका है shopping में पैसे बचाना।
ये पैसे आप cashback या discount के रूप में बचा सकते है।
जब भी आप mobile recharge या ticket booking या कुछ और shopping करते है तो आप cash back या discount मिलता है।
Paytm कोई न कोई offer चलाता रहता है जैसे हर month 200 रूपये का cash बैक या 1 movie ticket पर दूसरा ticket फ्री।
इसे हम पैसा कमाना तो नहीं बोल सकते है, पर इस method से हम paytm से पैसे बचा सकते है।
जन भी आप shopping करे तो इन वेबसाइट पर ऑफर चेक करे, आपके थोड़े बहुत पैसे ज़रूर बचेंगे।
- Desidime
- grabon.in
- Coupan duniya
पेटम पोस्ट पर हमारी राय
Paytm पर सामान बेचना या affiliate link को प्रमोट करना, दोनों से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
पर
दोनों की अपनी अपनी requirements है।
- Paytm partner program में आपके पास बेचने के लिए कोई अच्छा product होना चाहिए।
- Paytm affiliate में आपके पास audience होनी चाहिए।
तीसरा तरीका पैसे बचाने का है।
इस में अगर हम थोड़ी research कर चले तो हर महीने online shopping में कुछ पैसे बच सकते है।
बूंद बूंद से सागर बनता है, थोड़ा बहुत पैसे बचाते रहना भी कुछ अच्छी आदत है।
कुछ और तरीके भी है जैसे की कुछ apps है जैसे की Pocket, enjoy, slide, Cashboss या Ladoo । इन apps में आप games खेले या apps download करे या videos देखे या फिर दुसरो को refer करने से Paytm cash मिलता है। जिनको आप paytm में transfer कर वह से बैंक account में transfer कर सकते है। इन apps के बारे में इस पोस्ट में जाने – Mobile से paisa kamane wala apps।