अगर आप अभी student है या Full time job करते है, तो Part time business करना अच्छा Idea है।
इस से आपको Business की समझ भी हो जाएगी और आपकी full time job या पढ़ाई भी चलती रहेगी।
तो जानते है कुछ Part time business ideas in Hindi के बारे में, जो आपको extra पैसे के साथ experience भी देंगे।
Part time business ideas in Hindi
Part time business की खास बात ये है, की आप experience लेकर इनको full time business में बदल सकते है।
जब आप कुछ टाइम काम कर लगे, तो आपको इस काम की सारी जानकारी हो जाएगी, और फिर बड़े पैमाने पे काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
तो, जानते है ऐसे ही 10 Part time काम के बारे में।
1. Proofread करना
Proofreader का मतलब है लिखे हुए Content में से Grammatical errors को दूर करना।
अगर आपको लिखना या पढ़ना अच्छा लगता है, तो ये काम आप रात को कुछ घंटे देकर ये काम कर सकते है। आपको proofreading का काम Online freelancing website से मिल जाएगा।
2. Virtual assistant
Virtual assistance का मतलब है, ऑनलाइन किसी के लिए assistant का काम करना। इसमें आपका काम कुछ भी हो सकता है।
जैसे की mail का reply देना, कुछ content लिखा, कुछ design करना।
3. Blogging
Blogging होता है, किसी भी एक topic पर online वेबसाइट बना कर लिखना। Blogging में कोई fixed टाइम नहीं है, आप अपने टाइम के हिसाब से काम कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग को सही से करने के लिए आप अपनी पसंद का टॉपिक चुने, फिर उस टॉपिक पर रोज़ाना लिखना शुरू कर दे। कुछ महीनो में आपकी वेबसाइट google पर rank करने लगेगी और आपकी part time blogging से income होने लगेगी।
Blogging के बारे में detail में इस पोस्ट में जाने – Blogging से पैसे कमाने की टिप्स
4. Uber या OLA ड्राइवर बनना
Uber या Ola में कोई fixed टाइम नहीं होता। अगर आपके पूरा दिन है तो आप पूरा दिन drive करे, या फिर दिन में कुछ घंटे driver करे।
ये काम अच्छा है, अगर आप अच्छे driver है और evening में आपके पास फ्री टाइम होता है तो।
जब आपके पास टाइम हो तो फुल टाइम काम करे, वरना Part टाइम काम कर सकते है।
Detail में इस पोस्ट में जाने – OLA Cab के साथ Business कैसे करें?
5. Social media मैनेजर
Social media manager का काम Social media के accounts को मैनेज करना होता है। अगर आपको Social networking websites चलाना पसंद है, तो ये काम आपके लिए सही है।
जिन लोगो के social media पर काफी सारे pages होते है, वो दुसरो को उनके pages manage करने के लिए Hire करते है।
जो लोग ऐसे pages चलाते है, आप उन से मिल के ये काम करना शुरू कर सकते है, दिन में 2 घंटे देकर, उनके pages पर post update करते रहे।
6. Yoga instructor
नाम से ही समझ आता है की इस काम में आपको लोगो को Yoga करना सिखाना है। आप ये काम weekend या Saturday – Sunday में कर सकते है। बस आपको थोड़ा space चाहिए, योगा की knowledge और certificate भी।
फिर आप week में 2 दिन ये काम कर सकते है।
7. E book writer
EBooks उन books को बोलते है, जो बस digital form में रहती है। अगर आपको लिखना पसंद है तो आप eBooks लिख उनको Kindle या amazon पर बेच सकते है।
8. Dance instructor
Dance instructor बन आप बस Saturday – Sunday डांस की classes दे सकते है। इस के लिए आपको पहले Dance करना आना चाहिए, फिर आप दुसरो को सीखा सकते है।
9. Resume writers
Resume writers बन आप दुसरो के लिए Resume लिखेंगे।
जिस पेपर पर लोगो की education और काम के experience के बारे में लिखा होता है, उसे Resume बोलते है। लोग अच्छा impression डालने के लिए दुसरो से Resume लिखवाते है।
इस के लिए आपकी grammar और creativity अच्छी होनी चाहिए। ताकि आप उस आदमी के बारे में अच्छे से लिख पाए।
10. Online courses
आप जिस भी subject की पढ़ाई करते है या जो भी काम करते है उसका Video course बना कर Udemy पर बेचना शुरू कर दे।
Udemy एक ऐसा platform है जहाँ आप किसी भी topic पर video course बना कर बेच सकते है।
11. E-commerce
E-commerce में आप ऑनलाइन सामान बेचते है। ऐसे में आपको हर टाइम काम करने की ज़रूरत नहीं है।
बस एक बार सामान ला कर अपने पास रख लिए, फिर जब order आई तब evening में सामान pack कर रख दिए।
delivery वाले हुद सामान ले जाएगे और पैसे आपके account में आ जाएगे।
ज़्यादा डिटेल में इस पोस्ट में जाने – E-commerce क्या है-और कैसे काम करता है?
12. Kiosk banking
Kiosk banking एक तरह का छोटा सा बैंक होता है। ऐसे इलाके जहाँ अभी बैंक नहीं पहुंच पाए है, वह आप kiosk banking शुरू कर सकते है। इस काम में आपको बस एक बार setup करना है, फिर हर आप जब भी कोई account खोलेगा या transaction करेगा तो आप पैसे कमाएंगे।
Kiosk banking के बारे में यहाँ जाने – कियोस्क बैंकिंग क्या है?
13. Insurance agent
Insurance agent commission पर काम करते है। मतलब आप full टाइम जॉब के साथ agent भी बन सकते है। बस evening में कुछ वक़्त निकालिये और काम करिये।
पार्ट टाइम काम पोस्ट पर हमारी राय
मेरे हिसाब से हर student को part टाइम काम करना चाहिए।
इस से काम करने की समझ और अपने खर्चे उठाने की ज़िम्मेदारी की आदत हो जाती है।
वैसे experience से बड़ा कुछ नहीं होता, part time काम में आप पैसे कम कमाए पर experience आपको पूरा हो जाएगा।
हमे comment में ज़रूर बताए की आपको हमारी पोस्ट Part time business ideas in Hindi कैसी लगी।
और business ideas के लिए इस पोस्ट को पढ़े – Small business ideas in Hindi – नए बिजनेस आइडिया