पैसे :
किसे नहीं चाहिए !!
पर क्या पैसे कमाने के सब तरीके सही है ?
नहीं :
फिर समझते है कौन से पैसे कमाने के तरीके गलत है
लोग Online पैसे कमा रहे और और अच्छी income कर रहे है, पर इसी के साथ कुछ पैसा कमाने के गलत तरीके भी है, जो बस आपका वक़्त बर्बाद करते है और आखिर में आपके हाथ कुछ नहीं आ पाता|
आज हम बात करने जा रहे है उनकी पैसे कमाने के गलत तरीको की| क्युकी आज कल लोग online income करने के नाम बार fraud कर रहे है | और लोगो से हज़ारो रुपया लेकर गायब हो जाते है | तो आप जब भी online work शुरू करे तो इन सब से दूर रहे |
हो सकता है आप फुल टाइम जॉब करते हो और साथ में कुछ साइड इनकम करना चाहते हो, या आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को पैसो से भर देना चाहते हो | आप की जो भी वजह हो पर आप में जल्दी पैसे कमाना चाहते है |
वैसे ऐसा कौन नहीं चाहता?
पैसे कमाने के सही तरीके यहाँ जाने – पैसे कैसे कमाए?
पैसा कमाने के गलत तरीके [Wrong ways of earning money in Hindi]
पैसा कमाने के गलत तरीके-
जैसे जैसे इंटरनेट बड़ा है वैसे ही इंटरनेट business करने का अच्छा platform बनता चला गया गया,
इंटरनेट पर आप अपने घर बैठे अपने वक़्त के अनुसार काम कर कर पैसा कमा सकते है |
Internet की दुनिया में अपनी पहेली कमाई करने से पहले आप ये ज़रूर जान ले, की जो तरीका आप अपना रहे है वो सही भी है या नहीं?
क्यों की जैसे हर काम करने के सही और गलत और गलत दोनों तरीके होते है वैसे ही,
ये कुछ पैसा कमाने के गलत तरीके है, जिनसे हमे दूर रहना चाहिए |
ये रिस्की हो सकते है, illegal हो सकते है,या हो सकता है आप इन से कभी कुछ पैसा न कमा पाए |
13 online पैसे कमाने के गलत तरीके
1. Survey fill करना
आप ने बहुत से ऑनलाइन सर्वे advertisement देखे होंगे जो आपको एक सर्वे पूरा करने के 1 या 2 डॉलर देने का वादा करते है |
ऐसी हज़ारो वेबसाइट है जो ये दावा करती है की आप सर्वे फिल कर कर पैसा कमा सकते है, पर ये सारी टियर 1 countries के लिए है. टियर 1 कन्ट्रीज वो कन्ट्रीज जहां गूगल advertisement के अच्छे पैसे देता है जैसे कि Australia, Austria, Belgium. इंडिया टियर 3 कन्ट्रीज में आता है यह advertisement के अच्छे पैसे नहीं मिलते और न ही सर्वे के |
आप को एक सर्वे पूरा करने के कुछ ही पैसे मिलेंगे और इन में minimum 20$ कमाने होते है अपने कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में लाने के लिए, पर आप को 20 $ कमाते कमाते महीनो लग जायगे|
ज़्यादातर पैसा कमाने की टिप्स देने वाली websites आपको सर्वे फिल करने को कहेगी पर ये पैसा कमाने के गलत तरीके में मेरी नज़र में सबसे ऊपर आता है इससे दूर रहे |
2. Investment स्कीम
बहुत सी कम्पनीज थोड़े से investment के बदले आपको बहुत ज़्यादा पैसे कमाने का वादा कराती है |
ये सब उन की चाल होती है | वो आपके तो पैसे invest कराती ही है , साथ ही साथ आप से और लोगो को जोड़ने को भी कहती है, की हर नया मेंबर जो आप add करेंगे उस के बदले आपको बोनस या थोड़े और पैसे मिलेंगे|
इस तरह की companies कुछ लोगो को पैसे वापिस करती है जिन्हे देख कर उनके दोस्त और और उनके रिश्तेदार उस कंपनी में पैसा invest कर देते है |
फिर जब कुछ महीनो में कंपनी के पास काफी पैसा जमा हो जाता है तो बस गायब हो जाती है| ऐसी companies से बहुत ज़्यादा दूर रहे |
इस से अच्छा आप cryptocurrency जैसे Bitcoin या mutual fund जैसी स्कीम में invest कर सकते है, पर अच्छी तरहा से research करने के बाद |
3. घर बैठे पैसे कमाने की स्कीम
इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके हैं जो असली में काम करते है | पर उसमे आपको मेहनत करनी होती है अपना टाइम देना होता है |
पर आज कल घर बैठे रोज़ाना सिर्फ 30 मिनट का काम करके हज़ारो रुपया कमाने वाली बहुत सी स्कीम चल रही है | ये आप से पूछते है क्या आप student, हाउस वाइफ है , या आप पार्ट टाइम पैसा कमाना चाहते है ?
फिर आप से 5000 या 10000 रुपया माँगेगे और आपसे कहा जाएगा की आपको रोज़ाना ईमेल आएगा जो रोज़ आपको खोल कर देखना है या फिर आपके अकाउंट में advertisement होंगे जो रोज़ आपको देखने है जिस के बदले आप हर हफ्ते 10000 -15000 कमा पाएगे | ये सब fraud होता है |
पैसा कमाना आसान है अगर आपको पता हो की आप क्या कर रहे है पर इतना भी आसान नहीं की advertisement के कोई आपको 10000 रुपए दे दे | ये पैसा कमाने के गलत तरीके होते है ऐसी स्कीम से दूर रहे |
4. Online gambling ( जुआ )
Online जुआ खेल कर बहुत सारे पैसे कामना, सुनने में तो अच्छा लगता है,
पर:
ये बस आपके पैसे बर्बाद करता है.
कोई भी जुआ खेल कर आमिर नहीं बनता, पर जुए ने लोगो को बर्बाद किया है,
ये हम सब अछि तरह से जानते है, जब पहले से ही हज़ारो लाखो लोग जुए में अपना पैसा बर्बाद कर चुके हैं, तो Online gambling के बारे में बात कर कर अपना वक़्त बर्बाद करना बेकार है, इसे दूर रहे और जो Online gambling के advertisement आप देखते रहते है, उन पर ध्यान न दे.
5. अपनी ऑनलाइन reputation को बर्बाद करना
काफी बार आपको ऑफर मिल सकता है की आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लिंक्स शेयर करे, और आप को पैसे मिलेंगे.
जब लोग आपकी Facebook profile से उनकी वेबसाइट पर जाएगे |
ऐसा कभी मत करिये क्युकी जब आप लगातार अपनी प्रोफाइल पर लिंक शेयर करेंगे यो आपके दोस्त और रिश्तेदार आप को salesmen समझ कर आप को अपनी Facebook friend लिस्ट से बाहर कर देंगे |
6. Fake profile बनाना
कुछ लोग fake profile से पैसे कमाते है उस पर affiliate link डाल कर |
अगर आप भी अपने हुद के Facebook page से या Instagram page से पैसे कमाते है तो ये बहुत अच्छी बात है| पर अगर कोई आप से बोले की आप फेक profile बना कर उन्हें बेचे तो आप ऐसा न करे|
क्युकी आप को नहीं पता की वो फिर आप की profile पर किस तरह के advertisement दिखाने वाला है|
ये तरीका अच्छा भी है अगर आप इस का सही से इस्तेमाल करे और यह पैसा कमाने के गलत तरीके में भी आता है अगर आप सिर्फ profile बेचने के लिए बनाते हे तो |
7. Pirated material बेचना
pirated material जैसे की e-books , CDs और movies इन सब को डाउनलोड करना या बेचना illegal होता है| ये आप को परेशानी में डाल सकता है तो इन सब से दूर ही रहे |
आपने सुना ही होगा कुछ torrent websites pirated movies की वजह वजहा से बंद हो गई थी|
8. SMS सेंडिंग जॉब
आप ने काफी बार सुना होगा की अपने मोबाइल से दिन में 500 या 1000 लोगो को मैसेज भेजके पैसे कमाए |
कुछ कम्पनीज का तो में कहे नई सकता | पर बाकी सारी कम्पनीज जो आपको सिर्फ मैसेज सेंड कर | अच्छे पैसे देने का वादा करती है वो फ्रॉड होती है |
कोई भी कंपनी आपको मैसेज सेंड करने के हज़ारो रूपए नहीं देगी |
ये फ्रॉड काफी टाइम से चल रहा है |
ये कम्पनियाँ आपको जॉब के साथ साथ मोबाइल या लैपटोप देने का वादा भी करती है | और आप से 5000 या 10000 रेजिस्ट्रशन फी जमा करा लेती है | फिर कुछ बाद आपके पास कॉल आती है और ये फिर आपसे पैसा जमा करने की मांग करती है |
आप ने अगर पैसा देने से मना कर दिए तो फिर न तो कॉल आएगी | और न ही फिर आप उन्हें फिर कभी कांटेक्ट कर पायगे |
9 . Fake reviews के द्वारा
ऐसी काफी वेबसाइट है जो की आपको fake review लिखने के पैसे देती है | आप पूछेंगे की तो fake review का फ़ायदा क्या है ?
मान लिए आप ने कोई सर्विस या प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना है | अब आज कल लोग जब भी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते है जैसे की Flipkart या amazon से | तो आप पहले उसके review पड़ते है |
अगर review अच्छा है तो आप उस product को खरीद लेते है | और review बुरा है तो कोई और product देखते है |
पर क्या आप ने कभी सोचा है की ये रिव्यु fake भी हो सकते है |
आज कल बहुत सी ऑनलाइन काम दिलाने वाली websites है जैसे की Upwork, freelancer | इस पर बहुत से लोग अपनी अपनी services जैसे की writing , video production , coding जैसे service बेचते है |
तो कुछ लोग अपनी इन services पर fake review बेचते है |
आप उन की service पर अच्छा review दे बदले में वो आपको पैसे देंगे |
आप सोच रहे होंगे की इसमें गलत क्या है | न ऐसा कर आपने कसी का नुक़सान और न ही ये कोई illegal काम है |
ऐसा नहीं है :
आप fake review लिखते है तो आप लोगो को धोका दे रहे है |
suppose करिये आपने को फ़ोन ख़रीदना है | तो आप online उस के review पड़ते है |
पर उस seller ने fake review ख़रीदे हुए है | और लोगो ने पैसे के बदले उस पर अच्छे review लिखे हुए हुए है |
आप review देख कर वो phone खरीद लगे और बाद में आपको पता चलेगा की वो फ़ोन अच्छा नहीं है |
Fake review देना पैसा कमाने के गलत तरीके में इसलिए आता है | की उस आदमी की अपनी मेहनत की कमाई बेकार चली गई क्युकी हमने कुछ पैसे के लिए झूट बोला |
वो review सालो तक online लिखे रहेंगे | और लोग अपना पैसा आप के review की वजह से बर्बाद करते रहेंगे |
10. Advertisement देख कर पैसा कमाना
कुछ tier 1 countries है जहां ads देखने के अच्छे पैसे मिल जाते है | पर हमारी country में ऐसा नहीं है |
अगर आप सोचे की आप कुछ websites join कर ले और ads देख कर पैसे कमा लगे तो आप गलत है |
आपको Ads के कुछ ही पैसे मिलते है | और इन में minimum 20 $ कमाना होता है पेमेंट लेने के लिए | पर आपको महीने लग
20$ करते करते |
ये बस आपका वक़्त बर्बाद करते है इनसे दूर ही रहे |
11. Applications download करना
काफी सारी apps है जो की आपको दूसरी apps download करने के पैसे देती है |
इन में आप जब application download लेते है और कुछ दिन अपने फ़ोन में रखते है | तो आपको download करने के Rs. 3 – 5 रुपए और हर दिन रखने के Rs. 1 -2 रुपए मिलते है |
जब आप काफी ज़्यादा app अपने फ़ोन में download कर लेते है तो फ़ोन hang होना शुरू हो जाता है |
आप इस से दिन के Rs. 20 रुपए तक भी नहीं कमा सकते |
12. Online Captcha solving services
Captcha एक online test होता है | आपने इसे काफी बार दिया होगा | जब आप से कुछ इमेज में नंबर दिखा कर उस दुबारा लिखने को कहा जाता है |
ये test prove करता है की आप रोबोट नहीं है | आज कल Google काफी सारी इमेज दिखा कर पूछता है की इनमे से कुछ specific object select करे |
जैसे की car या traffic sign |
आपने काफी जगह पढ़ा होगा की | आप वो आपको captcha solve करने के पैसे देगी |
ऐसी companies से हमेशा दूर रहे | ये कम्पनीज कभी pay नहीं करती और ये एक illegal काम भी है |
13. Lottery scam
आपको कॉल आती है या ऑनलाइन advertisement देखते है की आप ने लोटरी जीत ली है,
जिस में आप ने कभी पार्ट नहीं लिया होता | फिर आप से transaction का खर्चा या कुछ पैसे मांगे जाते है और उस के बाद आप को लाटरी के पैसे भेजने का वादा किया जाता है |
ये सब स्कैम होता है | जैसे ही आप पैसे भेजते है आपका फिर उस नंबर पर या ईमेल पर फिर कभी contact नहीं कर पाते | वो लोग आपका पैसा लेकर गायब हो जायगे|
ना तो आपको लाटरी के पैसे मिलेंगे और न ही अपने भेजे हुए पैसे|
Detail में यह जाने – Ponzi Scheme क्या है?
कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)
कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)
क्या ये ढूढ़ना ठीक है की गलत तरीके से पैसे कैसे कमाए?
हाँ, ये जानना ठीक है की गलत तरीके से पैसे कैसे कमाए. ताकि हम हम उन तरीके से दूर रह सके.
और पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है?
पैसे कमाने के तो बहुत से तरीके है जिनको हमें यह लिखते रहते है, तो आप विजिट करते है और जानते रहे.
मुझे जल्दी से पैसे कमाने है, तो में क्या करुँ?
पैसे सबको कमाने है, पर इसमें जलबाज़ी नहीं करनी चाहिए. आप पहले यह जो पोस्ट इस बारे में लिखी गई है, उनको पढ़े.फिर कोई एक अच्छा सा तरीके चुन कर कुछ महीनो तक उस पर मेहनत कीजिये. आपको ज़रूर कामयाबी मिलेगी.
Conclusion
पैसे, किसे नहीं चाहिए?
पर, पैसे से ज़्यादा ज़रूरी है time .
और ऊपर दिए हुए सारे तरीके आपका पैसा और time दोनों बर्बाद करेंगे, तो समझदारी इसी में है की इनसे दूर रहे, लोग Online और offline दोनों ही तरीको से पैसे कमा रहे है.
कोई भी एक सही तरीका चुनिए जो आप को पसंद आए, और काम करता हो. और बस लग जाइये मेहनत करने में, हर आदमी जो बड़ा है, उसने कभी न कभी कहि न कहि से शुरू किया था, और आज वह पंहुचा है, जहां वो आज है. आप भी आज ही शुरू कर सकते हो, जैसे उसने कभी शुरू किया था, और आप भी वह पहुंच सकते हो जहां आज वो है.
हमें कमेंट में बताये की आपको हमारी पोस्ट पैसा कमाने का तरीका हिंदी में कैसी लगी?