पैसे कमाने के बहुत से आसान तरीके है. तो जानते है पैसे कैसे कमाए.
पैसे कैसे कमाए?

पैसे कमाने के अलग अलग तरीको की जानकारी
अगर आपको पैसे कमाने है, तो आपको देखना होगा की आपको क्या पसंद है .
दुनिया का कोई भी method , कोई भी काम आप तभी अच्छे से कर सकते हो जब वो काम आपको करना पसंद हो.
आप कोई भी method follow कर ठीक ठाक पैसे कमा सकते है.
पर:
अगर आप सालो तक कोई काम कर पैसे कमाने है तो वो तरीका चुनो जो आपको पसंद हो.
कोई भी काम अच्छा या बुरा नहीं होता. ये तो आपके ऊपर है की आप उस काम को कितने अच्छे से कर पाते हो.
तो चलिए जानते है पैसे कैसे कमाए?
- Blog या वेबसाइट बना कर
- YouTube channel बना कर
- फेसबुक पेज बना कर
- Instagram से पैसे कमाए
- E-Commerce साइट पर सामान बेच कर
- ऑनलाइन Freelancing से project उठा कर
- Whatsapp से
- शेयर मार्किट में invest कर कर
- PPD network से files download करा कर
- एफिलिएट marketing से कमीशन कमा कर
- Virtual assistant की जॉब कर
- Writing job में content लिख कर
- Domain खरीद या बेच कर – Domain flipping से
- Website खरीद या बेच कर – वेबसाइट flipping से
- पुराना सामान OLX पर बेच kar
- OLA या UBER में गाड़ी चला कर
- Application download कर
- Drop shipping से सामान बेच कर
- लघु उद्योग – Small बिज़नेस कर
- Email marketing से
- CPA marketing से
- Offline business से
- Meesho App में reselling कर
- Online Survey में अपनी राय देकर
- Fiverr.com पर gigs बना कर
- Article लिख कर
- Websites और applications के reviews देकर
- Captcha Solve कर
- Photos बेच कर
- PTC sites में advertisement पर क्लिक कर
- Digital Marketing से अपना business शुरू कर
- Music Review देकर पैसे कमाए
- Mobile application इस्तेमाल कर
- Art pieces बेच कर
- Consultant बन guidance देकर
- Web Designing से websites बना कर
- Translator बन content translate कर
- E – book Publish करके
- Social Media से
- Websites से information या product बेच कर
- Paytm के affiliate प्रोग्राम से
- लूडो गेम खेल कर
- MPL Game में टीम बना कर
- बैंक मित्र बन – CSP central खोल कर
- DataBuddy app से
- UC News में news लिखकर
- Part Time business शुरू कर
- Tiktok पर video बना कर
- Podcast रिलीज़ कर
- Facebook Groups बना कर
- Bulk SMS भेज कर
- Distributor बन किसी product की Dealership लेकर
- Admob से applications मैं advertising दिखा कर
- Mobile पर Game खेल कर
- Online educational videos बना कर – ऑनलाइन teaching से
- Telegram channel बना कर
1 . Blog या वेबसाइट बना कर
अपने ये advice काफी बार सुनी होगी, पर इसके पीछे वजह है.
क्युकी अगर आप ब्लॉग सही से बनाते है तो ये सबसे आसान काम होगा.
आपको बस ढूंढना है की आपको क्या पसंद है. जैसे की आपको Bikes पसंद है. तो आप bikes पर blog बनाये.
आपको करना क्या है.
- पहले blog को setup करे.
- Domain और hosting ख़रीदे.
- Theme चुने और अपने ब्लॉग का logo और design बना ले.
- Keyword research करे
Keyword उन words को बोला जाता है जिन words को लोग गूगल पर कुछ ढूंढ़ने के लिए इस्तेमाल करते है
अब आपको bikes पर blog बनाना है, तो आपको bikes से मिलते हुए keyword ढूंढने होंगे.
जैसे की 2018 की बाइक्स , सस्ती bikes या Apache RTR 180 की जानकारी . - Content लिखे
जब आपको keyword समझ आ जाए, तो इसके बाद नंबर आता है Content का.
आपको हर एक keyword के ऊपर डिटेल में एक article लिखना है, जो आपके user के सारे सवालों का जवाब दे दे.
अब आप अगर 2018 की bikes के ऊपर एक article लिख रहे है तो, तो आपको हर बाइक बारे में लिखना होगा की आप उसे बाकी Bikes से अच्छा क्यों मानते है. - Traffic लाए
अब अगर आपने कीवर्ड सही चुने है और content अच्छा लिखा है, तो धीरे धीरे लोग गूगल से आपकी वेबसाइट पर आने लगेंगे.
पर इसी के साथ आप social media वेबसाइट जैसे की Facebook के group या Instagram पर भी अपने content को शेयर करते रहे, इस से जो लोग bikes में interested है वो सीधे आपकी वेबसाइट पर आइगे. - Monetize करे या पैसे कमाए
जब आपके पास traffic आने लगे तो अगला नंबर आता है उस से पैसे कमाने का.
इसके लिए बहुत से option है पर सबसे अच्छे है.
Google adSense – गूगल के ads दिखा कर.
Affiliate marketing – दुसरो का सामान बेच कर commission लेना.
2. YouTube channel बना कर
अपने देखा होगा की जब से Internet data के पैसे कम हुए है, तब से you tuber काफी ज़्यादा हो गए है.
आपको funny video देखनी हो या informational हर तरह के Indian youtuber आपको मिल जाएंगे.
इसकी वजह है, क्युकी ये you tuber हर महीना लाखों रुपया कमा रहे है.
अगर आप creative है और अच्छी videos बना सकते है तो YouTube आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
इसके लिए आपको करना ये है.
Category सेलेक्ट करे
पहले सोचे की आपको क्या पसंद है और आप किस topic पर अच्छी वीडियो बना सकते है.
YouTube पर हर तरह की Video के लिए audience है, तो आपको अपनी पसंद का topic चुनना है.
जैसे की आपने bikes के ऊपर वीडियो बनाने का सोचा.
YouTube channel बनाए
आपको बस email id चाहिए और आप अपना चैनल बना लगे.
Channel का नाम ऐसे रखे जो पढ़ने में आसान हो और लोगो को याद रहे.
यहाँ आपको Domain नाम या hosting लेने की भी ज़रूरत नहीं है.
YouTube पर सब कुछ free में मिल जाएगा.
Video record करे
वीडियो record करने के बहुत सारे option है. जैसे की आप को bikes पर वीडियो बनाने है तो
आप किसी भी बाइक की detail बता सकते है उसकी design speed और उसकी mileage के बारे में.
किसी नई launch होने वाली बाइक पर गूगल से images उठा कर वीडियो बना सकते है.
कहि पर बाइक रेस होती है तो उनकी Bike race को record कर अपलोड कर सकते है.
कुछ लोग बाइक पर stunt करते रहते है आप उनको record कर सकते है.
2 bikes के बीच में comparison कर सकते की कौन सी ज़्यादा अच्छी है.
Options की कमी नहीं है, बस अपना थोड़ा दिमाग चलाइये, थोड़े creative बनिए और option ही options आपको नज़र आ जाएगे.
Video upload करे
Video uploading में 3 main part है.
Title – जो भी आप video को टाइटल देना चाहते है. यहाँ भी keyword चलते है, तो कीवर्ड के ऊपर Title बनाए.
Description – यहाँ video के बारे में description दे की वो किस बारे में, इसमें भी keyword डाले.
Meta keyword – यहाँ आपको वो keyword डालने है जो Words लोग आपकी वीडियो को ढूंढने हे लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Monetize करे
जब आपकी videos पर View आने शुरू हो जाए, तो आप उस पर गूगल के ads दिखा कर पैसे कमा सकते है.
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में YouTube Videos बनाना बहुत creative और Interesting काम है, पैसे कमाने का.
3. फेसबुक पेज बना कर
आपने बहुत सारे फेसबुक पेज देखे होंगे. कुछ funny होंगे कुछ Bollywood पर, कुछ cricket या politics पर. इन सभी pages पर इतना content डालने और उन्हें बढ़ाने का एक ही reason होता है, व्ही जो आपका और मेरा है
पैसे कमाना:
अब फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?
आपके पेज पर कितने भी likes हो पर फेसबुक आपको कभी उसके पैसे नहीं देगा.
फिर उन पेज के owner को पैसे देता कौन है ?
आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए उन लोगो को, जिन्होंने आपके पेज को like किया है उन्हें दूसरी websites पर भेजना होता है.
वो जो दूसरी websites होती है वहाँ गूगल adsense के ads या दूसरे नेटवर्क के ads दिखा कर पैसे कमाती है.
अब इसमें 2 तरीके है.
- आप किसी network जैसे की Viral 9 से जुड़ जाए, जो आपको आपके पेज पर लिंक शेयर करने के पैसे देगा.
- आप हुद अपनी website बना कर traffic को फेसबुक से अपनी वेबसाइट पर भेजे और ads दिखा कर पैसे कमाए.
Detail में यहाँ पढ़े – फेसबुक पेज से पैसे कमाए.
4. Instagram से पैसे कमाए
सभी को पता है की Instagram के user धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है. अब जहाँ traffic होता है, या बोले की जहाँ लोग होते है वहाँ पैसे कमाने के तरीके होते है .
Instagram से पैसे कमाने के भी अलग अलग तरीके है जैसे की.
दूसरों को promote कर
अगर आपके Instagram followers ज़्यादा है तो आप दुसरो की पोस्ट को शेयर कर पैसे कमा सकते है. जब भी किसी को आपने follower बढ़ाने होते है, तो वो अपनी category में हुद से बढे अकाउंट पर अपनी post शेयर कराते है और इसके पैसे भी देते है.
Bio में लिंग डाल कर
Instagram भी हमे लिंक शेयर करने का option देता है, जहां से हम लोगों को किसी दूसरी वेबसाइट पर भेज सकते है. ये link आप बस आपकी bio में डाल सकते है.
आप किसी ऐसे नेटवर्क से जुड़ सकते है जो application डाउनलोड करने के पैसे देते है, और अपनी bio में उस application का download लिंक डाल कर पैसे कमा सकते है.
5. E-Commerce साइट पर सामान बेच कर
E-Commerce का मतलब है अपने product को ऑनलाइन बेचना. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में E-Commerce में सबसे ज़्यादा पैसा है.
अगर आप का product अच्छा है, तो आप E-Commerce की मदद से उसे पुरे इंडिया में कहीं भी बेच सकते है.
E-Commerce में आपके पास बहुत से ऑप्शन है जहाँ आप अपना product बेच सकते है, जैसे की Amazon, Flipkart, pepperfry या फिर आपकी अपनी खुद की वेबसाइट.
शुरुआत आप किसी पहले से बानी वेबसाइट से कर सकते है, फिर अपना खुद का E-commerce स्टोर खोल सकते है.
6. ऑनलाइन Freelancing से project उठा कर
ऑनलाइन Freelancing का मतलब है की अपनी services या talent को ऑनलाइन बेचना.
आप कोई भी service बेच सकते है जैसे की
- लिखना
- Translation – English तो हिंदी या हिंदी तो English
- Designing
- Videos बनाना
- App development
- Website development
सबसे ज़्यादा famous Freelancing वेबसाइट है Freelancer, Upwork और Fiverr.
आप इन वेबसाइट पर account बनाए, अपनी profile में detail में बताये की आप क्या services देना चाहते है, फिर अपने services से मिलती हुई project पर bid करे और और order मिलने पर टाइम पर complete करे और पैसे ले.
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे जल्दी पैसे कमाने में freelancing सबसे ऊपर आती है.
7. Whatsapp से

ये सच है WhatsApp से पैसे कमाए जा सकते है,
पर:
इसमें आपको काम ज़्यादा करना होगा और return कम मिलेगा.
फिर भी कॉलेज student या House वाइफ इस से थोड़ी बहुत कमाई कर सकती है.
तो शुरू करते है
Whatsapp हमे लिंक शेयर करने देता है.
तो अगर आपके पास पहले से youtube चैनल है या website है तो उसे Whatsapp group में प्रमोट कर सकते है.
कुछ और option भी है जैसे की Link short कर, Files डाउनलोड करा कर या फिर status लिख कर.
Detail में यहाँ पढ़े – Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
8. शेयर मार्किट में invest कर
Share market के बारे में सब ने सुना होगा.
Share market का business model कहीं बाकी business की तरह ही है. आपको share कम पैसो में खरीदने है और पैसे बढ़ने पर थोड़े ज़्यादा पैसो में बेचना है.
Detail में यहाँ पढ़े – शेयर मार्किट क्या है?
9. PPD network से files download करा कर
PPD नेटवर्क का मतलब है Pay per Download. इस network में आप कोई भी file को upload करते है, फिर जब कोई उस फाइल को डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते है.
जो लोग इन filo को download करते है, उनको पहले एक survey पूरा करना होता है. Survey करने के बाद उनकी फाइल download हो जाती है और आपको पैसे मिलते है.
आप किसी भी तरह की फाइल जैसे की Pics, Videos application और software को upload क़र सकते है.
इन file का link आपको share करने के लिए मिलता है.
इस के लिंक को आप Facebook या अलग social networking वेबसाइट पर शेयर कर सकते है.
टॉप Pay per download website की लिस्ट
- Indicash
- Userscloud
- Sharecash
- Userscloud
10. एफिलिएट marketing से कमीशन कमा कर
Affiliate marketing का मतलब है किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेच कर बीच में commission लेना.
इस में product खरीदते नहीं है, बस उसे direct बेचते है और अपना commission लेते है.
ये कम budget वालो के लिए काफी फायदेमंद है.
ये पैसे कमाने का तरीके online और offline दोनों जगह चलता है.
जैसे offline में आप किसी दुकान में रख कर सामान बेचते है, वैसे ही ऑनलाइन में आप पहले किसी blog, Youtube channel या social मीडिया के पेज को बढ़ाते है फिर उस पर उस प्रोडक्ट का लिंक डालते है.
जब भी कोई उस लिंक पर click कर आपके product को खरीदता है, आपको पैसे मिलते है.
कुछ टॉप affiliate network है.
- Amazon
- Commission Junction
- Bluehost
11. Virtual assistant की जॉब कर
Virtual assistant का मतलब है ऑनलाइन किसी के लिए काम करना बिना physically वहाँ present हुए.
इस में आप एक तरह से online जॉब करते है.
आपका Boss जो भी आपको बोले वो आपको करना है.
नॉर्मली task होते है writing, Editing, Social account handling या Website maintaining.
Top website Virtual assistant की जॉब के लिए
- MyTasker
- 123Employee Zirtual
- HireMyMom
- uAssistMe
12. Writing job में content लिख कर
लगभग हर website owner को writer की ज़रूरत होती है.
तो आजकल writers की demand है. आप हिंदी writer हो या English आपको काम आराम से मिल जाएगा.
Writing की जॉब में आप अच्छे पैसे कमाते है, इसमें आपको per word 40 पैसे से 1 INR तक मिल जाता है.
तो 1000-word के article के आप 400 INR से 1000 INR तक कमा सकते है.
Writing jobs के लिए websites
- FB pages/Group
- Freelance
- UpWork
- Iwriter
13. Domain खरीद या बेच कर – Domain flipping से
Domain name किसी भी website के नाम को बोलते है.
जैसे इस Website का नाम IndianMarketer.in है.
ये काफी profitable business साबित हो सकता है, अगर आपको अच्छी knowledge हो जाए तो.
आप domain name नया या पुराना खरीद सकते है.
नया खरीदने के लिए काफी सारी वेबसाइट है जैसे की:-
- GoDaddy
- Hostgator
- Hostsoch
पुराना खरीदने के लिए auction website है:-
- Flippa
- Godaddy
- Namecheap
Domain बेचने के लिए भी काफी सारी website है
- Flippa
- Sedo
14. Website खरीद या बेच कर – वेबसाइट flipping से
Website flipping का मतलब है Website को खरीदना बेचना.
कुछ लोग वेबसाइट बना तो लेते है पर टाइम न होने की वजह से बेच देते है.
व्ही कुछ लोग शुरू से पूरी वेबसाइट न बना कर थोड़ी पुरानी वेबसाइट खरीदना पसंद करते है.
यही से एक पैसे कमाने का तरीका बनता है.
Website को कम पैसे में खरीद कर ज़्यादा पैसे में बेंच देना.
इसके लिए auction वेबसाइट है जहाँ आप बोली लगा कर वेबसाइट खरीदते है.
बाद में उसे आगे उसी या किसी दूसरी website पर बेच देते है.
Top website for Website Flipping
- Flippa
15. पुराना सामान OLX पर बेच कर
पहेली बार सुनने में ये कोई पैसे कमाने के तरीके नहीं लगेगा .
पर इस काम को करने का एक तरीका है.
तरीका ये है की आप पहले check करे की आप शहर में OLX पर सबसे ज़्यादा क्या बिकता है.
फिर जिस product की डेमेन्ट है उसे पुराना OLX से ख़रीदे और कुछ दिन बाद थोड़े profit के साथ दुबारा OLX पर बेंच दे.
कुछ product जो हमेशा demand में रहते है.
- Mobile
- Laptop
- Bikes
16. OLA या UBER में गाड़ी चला कर
OLA या Uber के driver अच्छा पैसा कमाते है.
आपको चाहिए एक commercial license और एक कार.
काफी OLA में कार लगा कर दुसरो से चलवाते है.
ये भी अच्छा idea है.
Real state का business
ज़मीन को खरीदना बेचना बहुत पुराना और फायदेमंद काम है.
कितने ही लोग इस तरीके से अमीर बने है.
ज़मीन के बार में एक बात बोली जाती है की ज़मीन के पैसे वक़्त के साथ बढ़ते ही बढ़ते है.
ये काम दो तरीके से होता है.
पहले की आप ज़मीन ख़रीदे और कुछ महीनो या सालो के लिए ऐसे ही पैसे बढ़ने के लिए छोड़ दे.
दूसरा है जल्दी जल्दी ज़मीन खरीदते बेचते रहे, और दुसरो को ज़मीन ख़रीदा कर बीच में commission लेना.
17. Application download कर
आप android phone में application download कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
इनके बारे में यहाँ जानिए – Mobile से paise kamane wala apps.
18. Drop shipping से सामान बेच कर
Drop शिपिंग का मतलब बिना सामान ख़रीदे, सामान बेचना है। जब product बिक जाए तब खरीद कर, अपना profit रख कर deliver करना है। ये काफी बड़े स्केल पर किया जा सकता है।
इसके लिए चाहिए आपको एक वेबसाइट और ऐसा product जिसे आप अपना profit निकाल कर आगे बेच सके।
Dropshipping आप aliexpress या किसी wholesaler की मदद से कर सकते है।
Drop shipping के बारे में detail में इस पोस्ट में जाने – Dropshipping क्या है?
19. लघु उद्योग – Small बिज़नेस कर
लघु उद्योग का मतलब है कम investment का काम। लघु उद्योग काफी मुनाफे का साबित हो सकता है अगर आप अपने product की quality अच्छी रखते हुए ठीक से marketing करे तो।
बहुत से ऐसे business है जो शुरू तो लघु उद्योग की तरह हुए थे पर आज बड़े brand में उनका नाम लिया जाता है।
लघु उद्योगों में बहुत से काम आते हाउ जैसे की :-
- आचार बनाना
- केक बनाना
- मोमबत्ती बनाना
- कपड़ो की कड़ाई करना
लघु उद्योग के बारे में संक्षेप में यह जाने – 201 Laghu udyog की list
20. Email marketing से
Email marketing का मतलब है लोगों mail भेज कर किसी product या service को promote करना।
Email marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास traffic आने का कोई source होना चाहिए जैसे की वेबसाइट या Social मीडिया का पेज।
इस वेबसाइट या social मीडिया के पेज पर आपको लोगों की mail id collect करनी है। जब आपके पास ठीक ठाक email ids आ जाए तो आपको आपसे visitors को mail भेजनी शुरू करनी है।
इस mail में आप को अपनी वेबसाइट या social media के पेज से मिलती हुई services या product को promote करना है।
जैसे अगर आप आपकी वेबसाइट technology के ऊपर है तो technology से मिलते हुए offers उनको मेल करे। ऐसे deals भेजे जिनको खरीदने पर आपका भी फ़ायदा हो।
अगर आपकी कोई offline shop है तो भी आप अपने buyers की email ids जमा कर सकते है। जैसे आप suits बेचते है तो हर अपने buyers को नए नए suit के design या offers मेल करे।
21. CPA marketing से
CPA का मतलब है Cost per action। ये भी affiliate marketing की तरह है। बस इसमें आपके visitors को कोई action पूरा करना होता है।
जैसे की Account बनाना, application डाउनलोड करना या कोई survey पूरा करना।
अगर आप की कोई website है और आप उसपर लोगो की राय देकर मदद करते है तो अपने article हो आधा hide कर सकते है। जब आपके visitors आपके द्वारा दिया गया CPA action पूरा करेंगे तो वो पूरा आर्टिकल देख पाएग।
बहुत से अलग अलग CPA networks है जैसे की Clickbank या OGAds।
22. Offline business से
बहुत से ऐसे business है जिनको आप कर सकते है जैसे की :-
- Electrical business
- Manufacturing Business
- Agriculture business
- Small business Ideas
- Big Business ideas
आप अपनी जगह और saving के हिसाब से इनमे से कोई भी काम शुरू कर सकते है।
23. Meesho App में reselling कर
Meesho एक reselling app है जिसपर आप product बेचते है। Product आप के नहीं होते पर आप initial कॉस्ट से जितने ज़्यादा में product बेचते हो वो मुनाफा आपका होता है।
अगर आपमें बेचने का हुनर है और आपके पास लोग है जो सामान खरीद सकते है तो ये पैसे कमाने का काफी आसान तरीका साबित होगी।
न तो आपको डिलीवरी की फ़िक्र है न ही प्रोडक्ट की, एक बार product बिक गया फिर Meesho app ही इसे deliver करेगी।
अगर आप में सब्र नहीं है तो ऑनलाइन सर्वे आप के लिए नहीं है। इसकी वजह ये है की ऑनलाइन सर्वे ज़्यादातर tier 1 countries जैसे USA, UK, Canada जैसी countries में अच्छा pay करते है। व्ही इंडिया में न सिर्फ सर्वे कम होते है बल्कि इनका pay भी बहुत कम होता है।
ऐसे में अगर आप ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाना चाहते है तो मेरी राये ये है की 1 – 2 साइट ज्वाइन करने की जगह आप 8 – 10 sites ज्वाइन करे। इस से आपको रोज़ाना सर्वे करने को भी मिलेंगे और सबके मिला कर पैसे भी अच्छे कमा लेंगे।
कुछ अच्छी सर्वे साइट है :-
- Toluna
- iPanelOnline
- ValuedOpinions
- Swagbucks
- The Panel Station
25. Fiverr.com पर gigs बना कर
Fiverr कहने को freelancing वेबसाइट है पर इसका बिज़नेस मॉडल बाकी freelancing sites से अलग है। दूसरी freelancing साइट्स में client अपनी ज़रूरत के हिसाब से काम देता है, पर Fiverr पर लोग अपने talent के हिसाब से अपनी गिग या सर्विस advertise करते है और fixed पैसे लेते हो।
जैसे आप photos एडिट करते हो तो आप साफ लिखोगे की एक फोटो एडिट करने के 5 या 50 $ लोगे। अब जिसे सर्विस पसंद आएगी वो गिग खरीद लेगा, fiverr के ज़रिये पैसे देगा और काम पूरा होने पर fiverr आपके account में पैसे डाल देगा।
26. Article लिख कर
अगर आपकी राइटिंग skills अच्छी है, तो आर्टिकल्स लिख कर पैसे कमाना लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
आज कल content राइटर और graphic डिज़ाइनर की काफी डिमांड है। वेबसाइट हो या यूट्यूब वीडियो, कंटेंट की ज़रूरत सबको होती है।
आप अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते है या freelancing साइट से content राइटिंग के प्रोजेक्ट भी उठा सकते है।
जितनी अच्छी आपकी skills होगी उतना ही आपको काम और पैसे मिलेंगे।
Content राइटिंग के लिए काम आप इन freelancing sites से ले सकते है।
- Contena
- FlexJobs
- Freelance Writing Jobs
- Textbroker
27. Websites और applications के reviews देकर
अब हर product अपने घर से ख़रीदा जा सकता है। बिना घर से बाहर गए सुई से लेकर वाशिंग मशीन तक कुछ ही दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा, पर ऑनलाइन shopping में बेकार क्वालिटी का सामान खरीदने का खतरा बना रहता है।
किसी सामान की क्वालिटी बिना देखे पता करने के लिए हम reviews पढ़ते है। reviews हमारी online शॉपिंग को आसान बनाते है और पैसे बर्बाद होने से बचाते है।
यही वजह है कम्पनीज reviews के लिए पैसे देने को तैयार रहती है।
Reviews दे कर पैसे कमाने में कुछ गलत नहीं है, जब तक आप उस product के बारे में सच लिखते है।
Reviews लिख कर पैसे कमाने के लिए ज़रूरी है की आप इन चीज़ो का धियान रखे।
- Reviews लिखने से पहले उस प्रोडक्ट या सर्विस को ज़रूर इस्तेमाल करे।
- Reviews को detail में, सही सही और पॉजिटिव वे में लिखे।
- जो reviews पढ़ने वाले है, उनके हिसाब से लिखे।
- Product की quality, delivery experience, customer सर्विस जैसी सब बातो के बारे में लिखे।
- अपनी website या social networking profiles के लिंक reviews में ज़रूर लिखे।
कुछ reviews की वेबसाइट जो आप पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- Swagbucks
- Reviewstream
- Usertesting
- Inbox dollar
- Software Judge
28. Captcha Solve कर
Captcha ऑनलाइन टेस्ट होता है, जिस से ये पता चलता है कि सिस्टम को सॉफ्टवेर इस्तेमाल कर रहा है या इंसान।
Captcha websites को spammers से बचाने के लिए होता है।
Captcha के के सवाल अलग अलग तरह के होते है जैसे audio, text, images, 3d या math solving जैसे सवाल।
Captcha से पैसे कमाने के लिए ऐसे ही टेस्ट को बार बार देना होता है।
जब 1000 test पूरे हो जाते है तो कंपनी pay करती है। सब companies की payment अलग अलग है।
Captcha solving में काफी fraud साइट भी मिलेगी। नीचे हम ने कुछ सही sites शेयर की है।
- MegaTypers
- ProTypers
- 2Captcha
- Kolotibablo
- FastTypers
29. Photos बेच कर
अगर आपको फोटोज़ खींचना पसन्द है तो आप उन फोटोज़ को ऑनलाइन websites पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी websites उपलब्ध हैं जहाँ फोटोज बेच करके पैसे कमाए जा सकते हैं। जब फोटोज इन प्लेटफॉर्म्स पर बिकती हैं तो दुनियाभर के लोग उसे ख़रीदते हैं।
फोटोज को बेचने के लिए आपको कुछ चीज़ें चाहिए होंगी। जैसे-
- Best Quality Camera
- Photo Editor
- Photos sell करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म
फोटोज बेचने के लिए बेस्ट ऑनलाइन websites हमने नीचे लिखे है।
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Fotolia
- Getty Images
- Alamy
30. PTC sites मैं advertisement पर क्लिक कर
PTC sites से मतलब Paid to click sites से है। इन sites पर आपको advertisements पर क्लिक करने के पैसे मिलते है।
PTC sites में बस आपको टाइम देना होता है, पर कुछ fraud websites registration के पैसे मांगती है।
सुनने में ये सबसे आसान तरीका लग सकता है, पर इसमें क्लिक के बहुत कम पैसे मिलते है। जब हज़ारो advertisements पर क्लिक करते है, तब कुछ ठीक ठाक पैसे जमा पाते है।
PTC साइट पर पैसे कमाने के लिए आपको इन चीज़ो की ज़रूरत होगी।
- कंप्यूटर और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
- Gmail account
- PAN card
- बैंक अकाउंट
- Paypal account
Fraud कम्पनीज से बचने के लिए में कुछ अच्छी PTC कम्पनीज के नाम नीचे लिख रहा हु।
- ySense
- PrizeRebel
- Scarlet-Clicks
- InboxDollar
- GptPlanet
31. Digital Marketing से अपना business शुरू कर
Digital marketing का मतलब digital डिवाइस पर promotion करना है। अब आपको product बेचने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है बस ऑनलाइन promotion करो और लोग direct आर्डर करेंगे।
डिजिटल marketer का काम कम से कम पैसे में प्रोडक्ट को ऑनलाइन advertise करना है।
ऑनलाइन बेचने के आज बहुत से तरीके है जैसे
- गूगल Advertisement
- फेसबुक Advertisement
- Social media marketing
- Social media optimization
- Search engine optimization
किसी एक फील्ड में माहिर हो कर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते है।
32. Music Review देकर पैसे कमाए
क्या आपको पता है की ऑनलाइन गाने सुनकर, फिर feedback देकर पैसे कमा सकते है।
ये ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे मज़ेदार तरीका है।
Websites लोगो को गाने सुनने के पैसे देती है ताकि वो नए गानों के बारे में लोगों की राय ले सके।
आपको बस इतना करना है की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है, जब वो approve हो जाए तो गाने सुनकर, सही feedback देना है।
नीचे कुछ साइट्स है जिनपर आप गाने सुन सकते है।
- Musicxray
- Playlist Push
- RadioEarn
- Research.fm
- Current.us
33. Mobile application इस्तेमाल कर
आजकल मोबाइल application से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है।
अपनी Skills और पैसे की ज़रूरत के हिसाब से कोई भी तरीका चुन सकते है।
अगर आप student या housewife है तो ये तरीका आपके ही लिए है।
- Application development – अगर आप android की applications बना सकते है तो, play स्टोर पर उन application को upload कर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Refer and Earn – आज कल लगभग हर application को refer करने पर आपको कुछ न कुछ मिलता है। तो आप इन एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के बीच शेयर कर कर पैसे कमा सकते है।
- Cashback – लगभग सभी recharge application में आपको cashback मिलता है। उन application से रिचार्ज करे जो ज़्यादा कैशबैक देती है और पैसे कमाए।
34. Art pieces बेच कर
ये तरीका आर्टिस्ट के लिए है। पहले आर्ट को बस गैलरी में डिस्प्ले किया जाता था, पर अब आर्ट को सीधा ऑनलाइन बेच सकते है।
आर्ट piece ऑनलाइन बेचने के बहुत से अलग अलग तरीके है जैसे की :-
- Instagram से – इंस्टाग्राम पर dedicated following बनाई जा सकती है। जब लोग आपको जानने लगे तो आप सीधा Instagram से अपने आर्ट piece को बेच सकते है।
- Vector designs को Sellfy पर बेच कर – Vector डिज़ाइन बना कर Sellfy पर बेच सकते है। लोग अपनी ज़रूरत के हिसाब से vector download करेंगे और आप commission कमाएगे।
- Art blog बना कर – आप अपना एक आर्ट ब्लॉग बना सकते है, जहाँ अपने फील्ड से रिलेटेड इनफार्मेशन के साथ साथ अपनी आर्ट को भी बेच सकती है।
- Etsy पर आर्ट बेचना शुरू करे – Etsy से बहुत से लोग Art pieces खरीदते है। आप भी अपनी आर्ट Etsy पर बेचना शुरू कर दे।
- Art fairs, conventions, और फेस्टिवल्स में बेचे – अगर शुरू में ऑनलाइन आर्ट बेचने में दिक्कत आए तो आप Art fairs, conventions, और फेस्टिवल्स में बेच सकते है।
35. Consultant बन guidance देकर
किसी एक फील्ड में अगर आप माहिर है, तो लोगो को consultation दे सकते है। ये consultation किसी भी field में हो सकती है जैसे कि health consultation , Fitness consultation , करियर consultation या job consultation की।
लोग आजकल weight loss की consultation whatsapp पर देकर पैसे कमा रहे है।
36. Web Designing से websites बना कर
Coding के बिना जाने भी वेबसाइट design की जा सकती है। अगर आपको भो कोई coding की language नहीं आती तो wordpress, Wix, या Shopify से बहुत अच्छी वेबसाइट बना सकते है।
वेब डिजाइनिंग में बहुत पैसा है, बस अपनी स्किल्स को improve करना है।
प्रोजेक्ट आप local business से या freelancing websites से उठा सकते है।
37. Translator बन content translate कर
आपने देखा होगा की कैसे अच्छी किताबों को अलग अलग भाषा में पब्लिश किया जाता है।
ऐसे ही आजकल अच्छे articles भी अलग अलग लैंग्वेज में बनाया जाता है।
अगर आपको कोई भी 2 भाषाएँ अच्छे से आती है तो आप भी translator बन सकते है।
जैसे आपको हिंदी और इंग्लिश आती है, तो हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी के translation के प्रोजेक्ट उठाने शुरू कर दे।
कुछ साइट्स जहाँ आपको ये प्रोजेक्ट मिल जाएगे।
- Facebook groups
- Upwork
- Freelancer
38. E – book Publish करके
कोई भी kindle पर PDF फाइल बना कर बेच सकता है।
आप कैसी भी guide, स्टोरी या Tips लिख कर kindle पर डाल सकते है।
आप जो भी लिखते है, उसकी PDF फाइल बनाए और किंडल पर अपलोड कर दे।
लोग Kindle से उसे खरीदेंगे तो आप पैसे कामायगे।
अपनी नॉलेज के हिसाब से कोई भी टॉपिक चुन सकते है जैसे की :-
- वज़न कैसे कमाए
- फोकस कैसे बढ़ाए
- Fiction stories
- मोटिवेशनल कहानिया
- बच्चो की किताबे
39. Social Media से
सोशल मीडिया लोगो की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चूका है।
लोग घंटो, फेसबुक, इंस्टाग्राम, Reddit या Youtube पर बिताते है।
तो आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सोशल नेटवर्क पर advertise कर पैसे कमा सकते है।
सब social network का अपना अपना advertising का तरीका है। जिस नेटवर्क पर आपके कस्टमर मौजूद है वह advertise करे और पैसे कमाए।
40. Websites पर information और product को बेच कर
वेबसाइट और ब्लॉग में फर्क है। ब्लॉग पर सिर्फ blogging करते है पर वेबसाइट अलग अलग तरह की होती है जैसे की eCommerce की साइट।
वेब्सीटेस पर आपको सबसे पहले ट्रैफिक लाना होगा, जब ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप नीचे लिखे तरीके से पैसे कमा सकते है।
- गूगल एडसेन्स (Google AdSense) लगा कर
- अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग (Amazon Affiliate Marketing) से
- सेवाएं प्रदान करके ( By selling you service)
- Web hosting affiliate मार्केटिंग से
- Affiliate marketing द्वारा पैसे कमाना
- Sponsored Posts और Articles को Accept करें
- Website बनाये बेचें और पैसा कमाए
41. Paytm के affiliate प्रोग्राम से
PayTm mobile recharge और पैसे भेजने के लिए शुरू हुआ था और आज इस पर flight बुकिंग से लेकर pen तक खरीद सकते है।
Paytm से पैसे कमाने के बहुत से अलग अलग तरीके है। पर में बस उन तरीकों की बात करेंगे जो आपको 20 – 30 रुपये न देकर लगातार अच्छे पैसे देते हो। वो तरीके है:-
- Paytm seller program
- Paytm affiliate program
- Cashback या coupons या discount ऑफर्स
डिटेल में इस पोस्ट में पढ़े – Paytm से पैसे कैसे कमाए?
42. लूडो गेम खेल कर
Ludo के बारे मे तो आप अच्छे से जानते होंगे। ये गेम बच्चों से लेकर बुजुर्गों के बीच काफ़ी पंसदीदा खेल है।
काफ़ी लोग अपने खाली समय में फ़ोन पर LUDO खेलते हैं।
पर क्या आपको पता है की आप लूडो गेम खेलने के साथ साथ लूडो से पैसे भी कमा सकते है। ऐसे न सिर्फ अपना टाइम पास करेंगे बल्कि अपनी पॉकेट मनी का इंतज़ाम भी कर लेंगे।
लूडो गेम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे की :-
- Refer and earn – लूडो गेम को दूसरों को रेफेर कर कर पैसे कमाए
- Youtube पर video डाल कर – आप अपने गेम की वीडियो यूट्यूब पर डाल कर पैसे कमा सकते है
- फेसबुक पर videos डालकर – यूट्यूब की तरह फेसबुक पर भी वीडियो शेयर कर सकते है
- WINMTS application से – WINMTS application में आपको कुछ Entry फी देनी होती है और जीतने पर ज़्यादा पैसे वापिस मिलते है।
43. MPL Game में टीम बना कर
MPL Fantasy Gaming application है जिस पर आप क्रिकेट जैसे कुछ गेम्स में अपनी टीम बनाकर Real Cash Prizes जीत सकते हैं।
इसमें बस आपको अपनी टीम बनाकर कैश contest जॉइन करना है। अगर आपकी टीम के पॉइंट्स दूसरे टीमों से ज्यादा हुए तो आप कांटेस्ट जीत जाएंगे और प्राइज मनी आपके MPL अकॉउंट में भेज दिया जाएगा। जिसे आप तुरंत ही अपने बैंक एकाउंट में ट्रान्सफ़र कर सकते हैं।
44. बैंक मित्र बन – CSP central खोल कर
बैंक मित्र (CSP) बनकर आपको जन धन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने, पैसे जमा कराने, रिचार्ज करने या पैसे निकालने जैसे कामो में आपको मदद करनी है। आपको इसके लिए CSP खोलने की ज़रूरत है।
CSP का मतलब common service point है।
बैंक मित्र बनने पर सरकार की जन धन योजना और दूसरी बैंक से जुड़ी योजनाओ को लोगो तक पहुंचाने का काम करना है।
इसमें आपकी कमाई सैलरी और कमिशन दोनों से होगी।
बैंक मित्र (CSP) बन कर 2000 – 5000 fixed सैलरी और कमीशन मिलेगा।
बैंक मित्र बन कर आपके कुछ काम इस प्रकार होंगे।
- बचत खाता (Saving account) खोलना
- सावधि जमा खाता (FD Account) खोलना
- आवर्ती जमा खाता (RD Account) खोलना
- पासबुक और चेक बुक जारी करना
- पैसे जमा करना और निकालना
- ATM कार्ड बनवाना
- Online पैसे भेजना
- DTH और TV Recharge करना
- टिकट बुक करना
- बिजली बिल का भुगतान करना
45. DataBuddy app से
Databuddy android की money earning app है। जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
आपको बता दें कि इस application का इस्तेमाल करके दूसरी application को डाउनलोड करने पर और कुछ सिंपल task करने के बदले में पैसे मिलते हैं।
46. UC News में news लिख कर
UC browser एक बेहतरीन browser है। यह content writers और bloggers को पैसे कमाने का सुनहरा अवसर देते हैं।
जब आप UC browser ओपन करते हो तो नीचे बहुत सारी तरह तरह की news दी रहती है। इसी तरह की न्यूज़ लिख कर आप भी कमाई कर सकते हो।
इस तरह की न्यूज़ को UC news के नाम से जाना जाता हैं। UC News app पर आप भी अपने पसंदीदा टॉपिक पर पोस्ट लिखकर डाल सकते हैं और अपने कंटेंट को monetize करके पैसे कमा सकते हैं
47. Part Time business शुरू कर
अगर आप student या house वाइफ है, तो Part time business करना अच्छा Idea है।
इस से आपको Business की समझ भी हो जाएगी और आपकी पढ़ाई या घर का काम भी चलता रहेगा।
Part time business की खास बात ये है, की आप experience लेकर इनको full time business में बदल सकते है।
कुछ part time business के ideas
- Blogging
- Social media मैनेजर
- Yoga instructor
- Resume writers
- Insurance agent
48. Tiktok पर video बना कर
Tiktok सोशल नेटवर्किंग साइट है, जहाँ तरह तरह के short-videos बनाकर अपलोड किये जाते हैं।
इसमें किसी भी कैटेगरी जैसे – इमोशनल या एक्टिंग वाली videos बनाकर अपलोड कर सकते हैं। इससे बनने वाली videos 15 से 30 सेंकेण्ड की होती है। इसमें लोग आपस में फॉलो और chat भी कर सकते हैं
49. Podcast रिलीज़ कर
Podcast रिकार्डेड audio होती है जिसमे किसी भी टॉपिक पर discussion या किसी एक आदमी की राये होती है।
लोग इस podcast को सुनते है, ये कुछ radio जैसा होता है।
इसमें आप पॉडकास्ट बना कर अपनी वेबसाइट पर या किसी भी ऑडियो या Video होस्ट करने वाली साइट पर upload कर सकते है।
Podcast से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे की
- Affiliate marketing – इसमें आप दुसरो के products बेच कर commission कमा सकते है।
- Sponsorship – इसमें दुसरो के product को advertise किया जाता है।
- Donations – अगर आपके पॉडकास्ट से लोगो की मदद करते है तो आप donation भी ले सकते है।
50. Facebook Groups बना कर
Facebook में लोग अपनी पसंद से groups को ज्वाइन करते है।
अगर आप भी किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है तो उस जैसे group में ज्वाइन हो जाए।
फिर अपने product को वहां promote करे। फेसबुक से product बेचने के लिए अलग से section दिया है जहाँ आप अपने product को promote कर सकते है।
51. Bulk SMS भेज कर
काफी सारी Bulk SMS सेंडिंग सर्विसेज मौजूद है जिस से आप रोज़ाना हज़ारो मैसेज भेज सकते है।
बस आपको targeted कस्टमर्स के numbers को कहीं से खरीदना है और अपने customers को मैसेज करने है।
Message इस तरह से करने है की लोग उस से परेशान न हो।
मैसेज ऐसा हो की spam न लगे और लोगो को message सही से समझ आए।
कुछ bulk SMS providers के नाम नीचे दिए है।
- Text Local
- Fast2SMS
- 2Factor
- TextGuru
52. Distributor बन Dealership लेना
किसी भी सामान की dealership लेना काफी फायदे का काम साबित हो सकता है।
इसमें एक बार मार्किट में आपकी सही से पकड़ हो जाए तो बहुत अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Dealership में कामयाबी product पर निर्भर करती है।
आपको ऐसा product चुनना है जिसकी demand भी हो और supply में दिक्कत न हो।
53. Admob से applications मैं advertising दिखा कर
ADMOB एक तरह की Advertising कंपनी है, जो Mobile Applications पर Ads दिखाकर पैसे कमाती है।
ADMOB का फुल फॉर्म Advertising on Mobile है। इसे Google adSense का दूसरा रूप भी कह सकते हैं।
ADMOB advertisers से पैसे लेकर उसका 40 प्रतिशत ख़ुद रखती है और 60 प्रतिशत अपने Ads Publisher को देती है।
Advertisers वो है जो advertisement चला रहा है और Ads publisher का मतलब application के owner से है।
ADMOB से पैसे कमाने के लिए आपके पास ख़ुद का application होना चाहिए
जब आपकी application को लोग इस्तेमाल करने लगे तो Admob पर आपको अकाउंट बनाना है।
एक बार account approved हो जाए, फिर अपनी application में advertisement दिखा कर पैसे कमाए।
54. Mobile पर Game खेल कर
कुछ games में आप entry fee देकर ज्वाइन करते है और गेम जीतने पर आपको winning Amount मिलता है।
ये गेम कंपनी के साथ न खेल कर कुछ opponent के साथ खेले जाते है।
जो भी गेम जीतता है उसको winning amount मिलता है और जो हारता है उसे कुछ नहीं मिलता है।
इन games में आपको cricket से लेकर ludo तक के खेलने वाले मिल जाएगे।
नीचे लिखे गेम्स में से आप कोई भी गेम ज्वाइन कर कर पैसे कमा सकते है।
- Dream 11
- QuizWin
- Big times
- Pokerbaazi
- Classic Rummy
55. Online educational videos बना कर – ऑनलाइन teaching से
अगर आपको किसी फील्ड की अच्छी नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को videos के रूप में शेयर कर पैसे कमा सकते है।
Udemy आप जैसे लोगों को, जिनमे दुसरो को सिखाने की इच्छा है, प्लेटफार्म देता है।
इसमें video course त्यार करना है और Udemy पर upload कर देना है।
फिर शुरुआत में इसको प्रमोट करने को ज़रूरत होगी। एक बार आपके account में कुछ अच्छे reviews आ जाए, फिर वो हुद बा हुद बिकने शुरू हो जाएगे।
शुरू में प्रमोट करने के लिए आप social मीडिया, friends’ या paid promotion का सहारा भी ले सकते है।
56. Telegram channel बना कर
Telegram whatsapp की तरह एक चैटिंग application है, पर ये whatsapp से कहीं ज़्यादा secure एंड फ़ास्ट है।
इसमें Whatsapp के जैसे ही chatting, Audio, Video call, और groups बनाने के फीचर्स है।
पर whatsapp groups में काफी limitation थी जो की telegram groups में नहीं है।
यही वजह है की telegram के users तेज़ी से बढ़ रहे है।
Telegram groups में जब आपके काफी सारे members हो जाए तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है।
Telegram groups से पैसे कमाने के लिए काफी सारे options है जैसे की :-
- अपने product या सर्विस को बेचना
- दूसरों के लिए advertisement करना
- Premium content के लिए paid subscription चलाना
- अपने चैनल को बेच देना
इस पोस्ट पर हमारी राय
ऑनलाइन पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल काम है, पर अगर आपने सही method चुना और कुछ महीनो तक उस पर मेहनत की तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
काफी सारे blogger या digital marketer है जो हर महीने लाखो कमाते है.
उन्होंने कुछ नया नहीं किया, बस जिस वेबसाइट पर, youtube channel पर, Social media पेज या E -Commerce वेबसाइट पर काम करना शुरू किया उस पर लगे रहे.
कोई भी कुछ दिन में पैसे नहीं कमा सकता, आपको पहले method चुनना है फिर महीनो तक मेहनत करनी है.
पर:
अगर आप अपना काम करने में कामयाब रहे तो, आपको किसी की job करने की ज़रूरत नहीं रहेगी.
आपकी साड़ी मेहनत का फ़ायदा, सीधा आपको होगा.
कुछ पैसे कमाने के गलत तरीके नहीं है। इनके बारे में यहाँ जाने और इन से दूर रहे।
हमे comment में ज़रूर बताये की आपको हमारी पोस्ट पैसे कैसे कमाए कैसी लगी?
अगर आपके पास भी कोई method है तो उसे ज़रूर share करे.