मोबाइल आज कल सबके पास है।
इंटरनेट का खर्चा भी बहुत कम हो गया है।
Applications फ्री में डाउनलोड हो जाती है।
अभी तक हम एप्लीकेशन को टाइम पास या ज़रूरत के लिए इस्तेमाल करते है।
अगर इनसे पैसे भी कमाने लगे तो?
तो हमारी ज़िन्दगी की बड़ी समस्या ख़त्म हो सकती है।
वो है?
पैसे की कमी।
इन एप्लीकेशन से अपना पूरा खर्चा नहीं चला सकते।
हां, Student या House wife कुछ साइड इनकम कर सकती है ।
ऑनलाइन अच्छे पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े.
तो जानते है इन एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
Paisa Kamane wale Apps

Paisa kamane wala apps
1. Google Pay
Earning – Rs 51 अकाउंट बनाने पर और Rs 51 हर बार नए यूजर का account बनवाने पर।
तरीका
- Application को ऊपर वाले link से download कर install करे।
- जो नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है, उस से account बनाए।
- किसी भी Google pay यूजर को पैसे भेजे और Rs 51 आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगे।
- किसी भी यूजर को अपने referral लिंक app download कराए।
- जब वो किसी को पहेली बार पैसे भेजेंगे तो आपको भी Rs 51 रुपये मिलेंगे।
PayTm के बाद Google Pay ही जबसे ज़्यादा transaction के लिए इस्तेमाल होनी वाली app है। ये काफी टाइम से offer चला रही है।
App काफी famous और फायदेमंद है, तो लोग इसे आराम से डाउनलोड करेंगे।
आपको पैसे कमाने के लिए बस application अपनी referral लिंक से download करनी है और एक transaction करना है।
Note – ये ट्रांजेक्शन कितने रुपये का भी हो सकता है, तो आप 1 रुपया भी किसी को भेज कर, 51 रुपये कमा सकते है।
2. Phone Pay
Earning – 100 रुपये अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट add करते है। पहेली transaction पर 75 -1000 INR के बीच में।
किसी दूसरे को application अपने लिंक से download करा कर, जब वो पहेली transaction करेगा तो आपको हर यूजर पर 75 – 1000 INR के बीच में पैसे मिलेंगे।
तरीका
- सबसे पहले ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कर application डाउनलोड करे।
- मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बनाए।
- बैंक account ऐड करते ही आपको 100 रूपये मिल जाएगे।
- फिर पहेली ट्रांजेक्शन करें, आप 1 रूपये की भी transaction कर सकते है।
- Translation पूरा होते है 75 – 100 के बीच पैसे आपके Phonepe wallet में आ जाएगे।
- फिर Refer and earn सेक्शन में जाकर अपने link से application download कराए।
- हर यूजर जो आपके लिंक से app download कर, पहला transaction करेगा तो आपको फिर से कम से कम 75 रुपये मिलेंगे।
पैसे कमाने के लिए Phone Pay सबसे अच्छी app है। इस से आपको हाथ के हाथ और बाकी app से कहि ज़्यादा पैसे कमाने के option है।
2018 से अब तक ये offer चल रहा है और आगे भी अभी काफी टाइप तक ये चलता रहेगा।
ये चलने में Paytm की तरह है और पैसे भी इसमें आप चाहे अपने account में डाल सकते है।
Note – 75 रुपये तो मिनिमम अमाउंट है, पहेली ट्रांजेक्शन में आपको 1000 रुपये तक का cashback मिल सकता है।
3. Freecharge
Earning – 30 रुपये account बनाने पर और 30 रुपये दुसरो को account बनवाने पर।
तरीका
- ऊपर के लिंक से application को download करे।
- अपने नंबर से रजिस्टर करे।
- Have a Promo code में ये वाला कोड डाले –
- 30 रुपये का रिचार्ज करें और 30 रुपये कैशबैक पाए।
- 30 रुपये का रिचार्ज होने पर 30 रुपये आपके account में भी आ जाएगे।
- दूसरों को अपना referral कोड देकर account बनवाए।
- जब वो 30 का recharge करेंगे तो आपको भी हर नए user पर 30 रुपये मिलेंगे।
आपको हर नए यूजर जोड़ने पर उनके पहले 30 रूपये के रिचार्ज पर 30 रूपये मिलने वाले है। अपने टाइम में freecharge paytm के बराबर की app थी।
नोटेबंदी के बाद से लोगो ने paytm को ज़्यादा इस्तेमाल किया और Freecharge थोड़ा पीछे रहे गया।
4. 4 Fun
Earning – 50 INR install करने पर और 6 INR हर बार किसी दूसरे को इनस्टॉल करने पर।
तरीका
- ऊपर के लिंक से application को download करे।
- Login करें Facebook या गूगल या मोबाइल नंबर से।
- Login करते ही आपको 50 INR मिलेंगे
- अपने referal link को शेयर करे। जब भी कोई आपके लिंक से app download करेगा, आपको 6 रूपये मिलेंगे।
- हर रोज़ app open करने के भी पैसे मिलेंगे।
4Fun काफी trending app है, जी से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
यह आपको इनस्टॉल करने के अलावा अगर viral videos बनानी है तो Videos famous होने पर भी पैसे मिलेंगे।
ये Tik Tok की ही तरह है। कमाए हुए पैसे को Paytm में transfer कर सकते है।
5. Pocket Money
Earning – Joining बोनस 5 रूपये। रोज़ अलग अलग application download करने के 20 – 30 रूपये।
तरीका
- App को download करे।
- फिर Mobile number confirm करे।
- All offer में जाकर कोई भी app download करे और हर app के आगे उसके पैसे लिखे होंगे, जो आप इस application को download करने पर मिलेंगे।
- Application के refer and earn section में जाकर रेफेर कोड कॉपी करे। जब भी कोई दूसरा आपके रेफेर कोड से application download करेगा तो आपको 5 रुपये मिलेंगे।
Pocket में आपको रोज़ नई नहीं application मिलेंगे, जिनको download करने पर आपको सीधे पैसे मिलेंगे। इन पैसो को आप paytm में ट्रांसफर कर सकते है।
ये काफी अच्छी App है जो रोज़ आपको पैसे कमाने के मोके देती है। अगर सब एप्लीकेशन के पैसे कइने जाए, तो आप रोज़ाना बस इसी app से 20 – 30 रूपये कमा सकते है।
6. INJOY
Earning – Rs.50 ज्वाइन करने पर और Rs6 हर बार किसी दूसरे को download करने पर।
तरीका
- ऊपर वाले लिंक पर click कर, application को download कर ले।
- Gmail या Facebook account से login कर ले।
- Login करते ही आपको Rs.50 (5000 point) मिल जाएगे।
- अपने referral code को शेयर करे
- हर एक download पर आपको 6 मिलेंगे।
इस app में पैसे कमाने के साथ साथ आप यहां से funny pic या videos social media पर शेयर भी कर सकते हो।
आप जो भी PIC या वीडियो शेयर करोगे, उसके साथ आपका referral लिंक भी जाएगा।
अगर आप किसी बड़े फनी whatsapp group का हिस्सा हो तो ये app आप के काम की है।
बस यह से funny pic whatsapp पर शेयर करो। pic के साथ का आपका referral link भी जाएगा।
लोग download करते रहेंगे और आप हर download पर Rs.6 कमाते रहोगे।
Note – यह पैसे Point में शो होते है
10 point = Rs 1
7. TRUEBALANCE
Earning – Rs.5 join करने के Rs5 हर बार जब कोई आपके referral code से account बनाएगा तो आपको मिलेंगे।
तरीका
- एप्लीकेशन ऊपर के लिंक से download कर खोले और account बनाइए।
- Account बनाने के लिए phone number, Password और ऊपर लिखा referral code लिखे।
- Rs. 5 joining bonus पाने के लिए referral कोड ज़रूर लिखे।
- Mobile number verify करे।
- अब अपने referral कोड से दूसरे phone में app download कराए और हर नए account पर Rs. 5 पाए।
काफी useful और paisa kamane wale apps भी है। ये आपके phone के balance का ध्यान रखती है, आपको बताती है की आपका बैलेंस कम है और आप चाहे तो इसे auto recharge पर भी select कर सकते है। मतलब ये कम balance होने पर हुद बा हुद आपका रिचार्ज कर देगी।
8. TASKBUCK
Earning – 18 रूपये हर नए यूजर का account बनवाने पर, साथ ही रोज़ाना question answer जैसी activities में part लेने पर भी पैसे कमाए।
तरीका
- App डाउनलोड करे
- मोबाइल number से account बनाए
- Referral code में ये वाल कोड डाले –
- हर रोज़ कुछ activities में पार्ट लेकर पैसे कमाए
- दुसरो को अपने referral कोड से account बनवा कर 18 रूपये हर नए अकाउंट से पाए।
- इस app में अब referral के साथ ही रोज़ाना नई नई activities में पार्ट लेकर भी पैसा कमा सकते है।
पैसे कमाने वाले app पर हमारी राय
यह हम ने paisa kamane wale apps के बारे में जाना।
ये
apps वैसे तो कम पैसे देती है, पर अगर आपका friends circle बड़ा है तो आप इस से अच्छे पैसे कमा सकते है।
India Third tier countries में आता है, मतलब यह पर advertiser बाकी countries के मुकाबले कम पैसे खर्च करते है हर वक्ति पर।
यही वजह है कि survey या apps download करने के कम पैसे मिलते है।
पर
अगर आप थोड़ा creative तरीके से सोचे और अपने दोस्तों के अलावा बहुत से लोगो को ये apps refer करे तो आप अच्छे पैसे कमा लेंगे।
Note – पोस्ट लिखते वक़्त जो ऑफर थे वो मेने यह लिखे है। अगर इन में कुछ changes होते है तो आप comment में बताए ताकि हम बाकी user के लिए ये पोस्ट 100% सही information दे।
Nice information Sir.
keep it up.
Thank you.
Hello,
Thanks for sharing, it will help me a lot.
Gulshan thakur
https://chat.whatsapp.com/JinIHe0TP4J3AutYaT2N7e
Join my whatsaap group and earn free online money
muze google pay ki madad se 881rs ka scratch card mila, thank u sir ji. .
Hello Adi.
Nice, बाकी और apps भी try करे और अपनी कमाई बाकी reader के साथ शेयर करे।
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे।
bahut badhiya jankari share kiye ho sir.
Outstanding I like it and I should try it once definitely.
सचमुच में यह पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छी apps है। क्योंकि, मैंने भी google pay और phpne pe apps के इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाये हैं। Thanks आपको इस great जानकारी को साझा करने के लिए ।
bahot badiya se bataya umair sir
very helpful infromation
Thanks Ankush.
Koi sawal ho to zarur puche.
thanks for sharing!
Thanks.
Keep Visiting.