इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का ज़रूरी हिस्सा बन चूका है।
पर, हम इंटरनेट को entertainment के लिए इस्तेमाल करते है।
कैसा हो, अगर हम internet से पैसे कमा सके?
जी हाँ।
Online पैसे कमाए जा सकते है और इस पोस्ट में हम आज Online पैसे कैसे कमाए के ऊपर बात करेंगे।
Online पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसे कमाने के अलग अलग तरीको की जानकारी
Internet से पैसे कमाने के बहुत से अलग अलग तरीके है। सभी तरीके काम करते है।
पर:-
ज़रूरी ये है, की आपको पसंद क्या है।
आप ये सोचे की, आपकी क्या काम पसंद है। उस काम से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके हम आपको बताते है।
1. Freelancer बन कर पैसे कमाना
Freelancer का मतलब है, दूसरे के लिए project बेस पर काम करना। आप ऑनलाइन Freelancing कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने किसी एक talent को चुनना होगा जैसे की :-
- लिखना
- Translate करना
- गाना गाना
- Graphic design
- website design
- Coding
- Application development
- Logo design
- Video editing
- Social media के pages को मैनेज करना
फिर आपको ऑनलाइन इन कामो की posting देखनी है।
आपको freelancing का काम freelancing website जैसे की Freelancer, Upwork या Facebook के pages से मिल जाएगा।
2. Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाए
Instagram पर भी आप Photos या videos डालते हो।
अपने देखा होगा की Instagram पर किसी भी celebrity के बहुत सारे pages होते है।
उन pages में एक 1 पेज तो celebrity का हुद का होता है, बाकी लोगो ने पैसे कमाने के लिए बनाए होते है।
आपको करना ये है की पहले किसी एक topic पर Instagram पर account बनाए।
Topic वो ले जो आपको पसंद हो, जैसे की:-
- Fitness
- Travel
- Cars
- Entertainment
- Films
फिर अच्छी अच्छी पोस्ट डाल कर, दूसरे लोगो को फॉलो करे।
जब आपका अकाउंट बड़ा हो जाए, तब उस से online पैसे कमाए।
कमाने का तरीका है।
Bio में link डाल कर
Instagram में आप link बस Bio में डाल सकते हो।
तो जैसे आप जैसे Fitness टॉपिक में हो। Bio में किसी दूसरे की Fitness वेबसाइट का या अपनी website का लिंक डाल दे।
जब लोग उस link पर click कर आपकी website पर जाएगे, तो वहाँ google adsence का Amazon के ads दिखा कर पैसे कमाए।
आप youtube channel बना सकते है और Instagram की bio से लोगो को Youtube के channel पर भेज सकते है।
जिन लोगो ने आपके पेज को follow किया है, वो आप पर भरोसा करते है।
उनको अपने Bio के लिंक से आप कहि भी भेज कर पैसे कमा सकते है। बस ऐसी जगह न भेजे जहाँ उनका भरोसा टूट जाए।
Cross promotion कर
जब आपका account बड़ा हो जाए, तो आप दूसरे के account को प्रमोट कर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए दूसरे लोगो की पोस्ट को शेयर करे और उन से पैसे ले।
Product promotion
अगर आपका followers बहुत ज़्यादा होंगे, तो companies अपने product को प्रमोट कराने के आपको पैसे देगी।
बस आपको उनके product को अपनी पोस्ट में प्रमोट करना होगा, जैसा की अपने कुछ you tube videos में देखा होगा, लोग कुछ अप्प्स को प्रमोट करते है।
3. Facebook से पैसे कमाना
Facebook से पैसे कमाने का भी यही तरीका है।
पहले आपको अपने page या group को बड़ा करना होगा।
जितना ज़्यादा अच्छा topic होगा, उतने ज़्यादा अच्छे पैसे आप कमा पाएगे।
जैसे Fitness या travel में अच्छे पैसे कमा सकते है Bollywood या babes के account से कम।
बाकी आपके follower के ऊपर है अगर followers बहुत है, तो income किसी भी topic में अच्छी हो जाएगी।
Facebook से भी पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है जैसे की :-
दुसरो की वेबसाइट के link share कर।
कुछ website ऐसी है, जो लोगो को उनके website की post अपने Facebook पेज पर share करने के पैसे देती है।
जैसे की WittyFeed।
अगर आपके page पर 1 लाख से ज़्यादा likes है, तो आप Viral9 वेबसाइट पर जाए। ये viral9 Wittyfeed की ही website है।
फिर account पर register कर, वह से Witty feed की पोस्ट अपने पेज पर share करे।
जब 1000 लोग आपके page से उनकी website पर जाएगे तो आप 1$ से 3$ तक कमाइगे।
जितना बड़ा पेज, उतनी ज़्यादा इनकम।
अपनी वेबसाइट शेयर कर
जैसे आपका account Bollywood पर है। तो आप Bollywood पर एक website बनाए, उस पर google adsence के ads लगाए।
फिर पोस्ट के बीच में अपनी website की भी post शेयर करे।
जब लोग आपके account से website पर जाएगे, वहाँ लगे google adsence के ads पर click करेंगे, तो आप पैसे कामायगे।
YouTube account शेयर कर।
आप अपनी या किसी दूसरे की YouTube videos share कर पैसे कमा सकते है।
दूसरे की video है, तो वो आपको commission दे सकते है।
आपका अपना channel है तो आप, फिर से Google का ads लगा कर पैसे कमा सकते है।
Cross promotion
आप दूसरे लोगो के Pages या group को share कर उन से पैसे से सकते है।
Detail में इस post को यहाँ पढ़े – फेसबुक पेज से पैसे कमाए वायरल content वेबसाइट बना कर.
4. YouTube से पैसे कमाए
आजकल YouTube पर आपको हर तरह की videos मिल जाएगी।
इसकी वजह है।
YouTube पर आपको न तो domain खरीदना है और न ही hosting खरीदनी है।
बस Videos बनाए और Upload कर दे।
ये इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक है।
आप अपनी किसी पसंद के topic पर videos बनाए जैसे की :-
- Funny Videos
- Money making tips
- Technology
- Reviews Videos
Detail में यहाँ पढ़े – YouTube से पैसे कैसे कमाए?
5. Whatsapp से पैसे कमाए
Whatsapp सब चलाते है।
पर, Whatsapp पर असली कमाई आती है Whatsapp group से।
इन Groups में आप links शेयर कर सकते है।
ये लिंक आपकी website का, आपके YouTube videos का या किसी affiliate product का हो सकता है।
Whatsapp से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है जैसे की :-
- Files डाउनलोड करा कर
- Application download करना
- Videos दिखा कर
- Affiliate product खरीदवा कर
- Website पर भेज कर
- Link shorter service से
इन तरीको को detail में हम से इस post में लिखा है – Whatsapp से पैसे कैसे कमाए । 7 अलग अलग तरीको से
6. Twitter से इंटरनेट से पैसे कमाए
Twitter पर भी Facebook वाला ही तरीका चलेंगे।
Followers बढ़ाये और पैसे कमाने के लिए उनको किसी दूसरी website पर भेज दे।
Followers बढ़ाने के लिए आप अच्छा content डाले और अपने niche के दूसरे pages को follow करते रहे।
7. E-commerce से पैसे कमाना
E-Commerce का मतलब है ऑनलाइन सामान बेचना।
अगर आप हुद का कुछ नहीं बनाते, तो आप सामान किसी दूसरे से Whole sale रेट पर खरीद कर बेच सकते है।
E-commerce के लिए दो ऑप्शन है।
- E-commerce website पर सामान बेचना
- अपनी वेबसाइट पर सामान बेचना
दोनों के अपने अपने फायदे और नुक्सान है।
E-commerce वेबसाइट पर सामान बेचना
आज कल बहुत से E-commerce चल रही है जैसे की :-
- Amazon
- Flipkart
- Pepperfry
- Myntra
- Snapdeal
- Jabong
- HomeShop18
- Yebhi
- Infibeam
- Shopclues
- Trendin
- Shopping.Rediff
E-commerce website पर सामान बेचने के फायदे
- Delivery वो हुद करते है
- Return हुद वो लोग handle करते है।
- इनकी वेबसाइट पर पहले से Traffic है।
- Website set नहीं करनी होती।
- User interface अच्छा होता है।
E-commerce पर सामान बेचने के नुक्सान
- बहुत ज़्यादा commission लेते है।
- लोग आपके Brand को नहीं जान पाते।
- आपकी ranking कभी भी कम कर सकते है।
- Customer का ज़्यादा ध्यान रखते है, Seller के मुकाबके।
अपनी वेबसाइट पर सामान बेचना
अपनी वेबसाइट पर सामान बेचने के लिए आपको पूरी वेबसाइट setup करनी होगी जिसके लिए आपको इसके लिए आपको 3 चीज़े चाहिए, वो है।
- Domain name – वेबसाइट का नाम।
- Hosting – Files store करने की जगह।
- CMS – वेबसाइट चलने वाला सॉफ्टवेयर जैसे की WordPress, Opencart या Big commerce।
फिर आपको content लिखवाना है, product की photos डालनी है। Website का promotion करना है। Delivery वालो से बात करनी है और आर्डर आने पर delivery देनी है।
पर ये काम काफी फायदे का है। आप दुकान पर बहुत कम area cover कर पाएगे, पर Online पर पूरा India में आपका माल बिकेगा।
डिटेल में यहाँ पढ़े – E-commerce क्या है-और कैसे काम करता है?
8. Affiliate marketing करना
Affiliate marketing का मतलब है, दूसरे का सामान बेच कर बीच में commission कमाना।
Amazon affiliate दुनिया का सबसे अच्छा affiliate program है। इस में आप amazon की वेबसाइट से कुछ भी दुसरो को बेचेंगे, तो Amazon बीच में आपको commission देगा।
Affiliate marketing करने के लिए आपके पास पहले लोग होने चाहिए। ये लोग आपके फेसबुक के follower या Instagram के लाइक्स या youtube के subscribers या website के visitors के रूप में हो सकते है।
Affiliate marketing को detail में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – Affiliate marketing क्या है और affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?
9. TikTok से पैसे कैसे
आजकल Tiktok काफी चल रहा है। आपने भी Tiktok का नाम ज़रूर सुना होगा।
Tiktok पर आप 30 सेकंड की videos बनाते हो, अगर लोग video पसंद करते है, तो आप पैसे कमाते हो।
अगर आपको videos बनाना, acting करना पसंद है। तो ये option आपके लिए ठीक है।
टिक टोक से पैसे कमाने के दो तरीके है।
- पहला है Coins या पैसे collect कर।
आप Videos बनाओ, लोगो को आपकी video पसंद आएगी, तो लोग आपको emoji भेजेंगे।
हर emoji कुछ रुपयों का होता है। जैसे की मान लो हसी का emoji 10 रूपये का है।
तो जब भी कोई आपको हसी का emoji भेजेगा तो आपके account में 10 रूपये आ जाएगे। - दूसरा है गिफ्ट्स और रिवार्ड्स जीत कर
Tiktok पर hashtag (#) होते है, और contest चलते रहते है।
अगर आप अपनी video को उन hashtag पर rank करा कर top पर लाते हो।
तो Tiktok की तरफ से आपको Gift या रिवॉर्ड मिलेंगे।
Detail में टिक टोक से पैसे कमाने के बारे में यहाँ पढ़े – Tiktok से पैसे कैसे कमाए?
10. Domain flipping करना
डोमेन, Website के नाम को बोला जाता है
जैसे इस website का नाम या Domain IndianMarketer.in है।
तो आपको अच्छे domain खरीदने है, फिर कुछ वक़्त बाद उनको बेच देना है। ये काम कुछ सालो पहले बहुत फायदे का था। या यु कहे की रातो रात अमीर करने वाला तरीका था।
पर :
अब आपको ये काम थोड़ा धियान से करना होगा, क्युकी हो सकता है जो डोमेन आप ख़रीदे वो किसी दूसरे की नज़र में इतना वैल्युएबल न हो जितना आप उसे सोच रहे है।
App Domain इन वेबसाइट से खरीद या बीच सकते है
- Godaddy domain और Godaddy domain auction
- Flippa
- Sedo Marketplace
- NamePros Forum
- NameCheap Marketplace
- Efty Website
- EBay Marketplace
- BrandBucket Website
अगर आपको domain flipping नहीं समझ आई तो comment में ज़रूर पूछे।
11. Website Flipping कर पैसे कमाना
Website Flipping का मतलब है Websites को खरीदना या बेचना।
ये काम आज भी बहुत चलता है, और online पैसे कमाने का ये तरीका हमेशा चलने वाला है।
इस काम में पहले आपको knowledge लेना होगा की website को खरीदने से पहले उस में क्या क्या देखना होता है।
फिर आपको वेबसाइट खरीदना है, और आगे बेच देना है।
ये काम थोड़ा रिस्की है, क्युकी वेबसाइट की कीमत लाखो में होती है, इसलिए पहले इस काम की सारी जानकारी ले, फिर उसके बाद ही शुरू करे।
Website को खरीदने या बेचने के लिए Flippa सबसे अच्छी जगह है, जहाँ आपको छोटी या बड़ी हर तरह की वेबसाइट मिल जाएगी।
12. Applications बना कर पैसे कमाना
आप देखते होंगे, कैसे हर दिन play store में नई नई apps आती रहती है।
इसके पीछे वजह है।
Applications से अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
इसके लिए आप पहले किसी से application खरीदिए या अपनी हुद की apps बनाइये।
आपको Android की apps बनाने के लिए किसी coding की ज़रूरत नहीं है।
कुछ ऐसी वेब्सीटेस है जहाँ आप बिना किसी Coding knowledge के apps बना सकते है जैसे की :-
- Appypie.com
- Theappbuilder.com
- Gamesalad.com
- Appsgeyser.com
- Infinitemonkeys.mobi
- Thunkable.com
Apps बना कर, apps से पैसे कमाने के 2 तरीके है।
- Application को download करने के पैसे मांगे।
- Application के अंदर Admob से ads दिखाए।
ज़्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े – Apps कैसे बनाए और Apps बनाकर पैसे कैसे कमाए?
13. Blog बना कर पैसे कमाए
ब्लॉग या Website बना कर पैसे कमाने में कोई limit नहीं है। आप अपनी website से महीने के लाखो रूपये कमा सकते है।
बस आपको ज़रूरत होगी ऐसे topic की जिस में आप अच्छा content बना पाए।
Blog बनाने के लिए आपको 2 चीज़ की ज़रूरत होगी।
- Domain name
- Hosting
Domain name वेबसाइट के नाम को कहते है।
Hosting आपके लिखे हुए content को internet पर store रखने के लिए ली जाती है।
Blogging से पैसा कमाने का तरीका
- Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई टॉपिक चुनना है, जिसमे आप अच्छे हो।
- उस टॉपिक से मिलता हुआ domain नाम लेना है।
- Hosting लेनी है।
- Keyword research कर, content लिखना है।
- जब लोग website पर आने लगे, तो Google adsence या कोई और ads network पर अप्लाई करना है।
- Request approve होने पर, वेबसाइट पर ads लगाने है।
- जब लोग ads पर click करेंगे, तो आप पैसे कमायगे।
- फिर और content लिखना है, और जितना ही सकते उसे SEO करे, ऊपर रैंक करने की कोशिश करनी है।
ये सारा process detail में इस पोस्ट में जाने – Blogging से पैसे कमाने की टिप्स।
14. Admob से पैसे कमाए
Admob से आप applications में ads दिखा कर पैसे कमा सकते है।
ये google adsence की ही तरह है, बस adsence website पर ads दिखाता है, व्ही Admob का इस्तेमाल application में ads दिखने के लिए होता है।
Admob के बारे में इस पोस्ट में जाने – Admob से पैसे कैसे कमाए?
15. Game खेल कर इंटरनेट से पैसे कमाए
जी हाँ, आपने सही सुना। गेम खेल कर भी online पैसे कमाए जा सकते है। बहुत से ऐसे गेम्स है जिनको खेलने से आपको पैसे मिलते है।
कुछ Game में कंपनी आपको पैसे देती है। व्ही कुछ गेम्स में आप दूसरे player से पैसे जीतते है।
इसमें ज़्यादा अच्छे पैसे कमाने के लिए उन गेम्स को खेला जाता है, जिन में कुछ एंट्री fee होती है। फिर, जीतने वाला सारे जमा हुए पैसे ले जाता है। ऐसे कुछ गेम्स के नाम निचे लिखे है जैसे की :-
- Dream 11
- QuizWin
- Big times
- Pokerbaazi
- Classic Rummy
- Blub Smash
- MPL (Mobile Premier League)
- Ace2Three
Detail में इस पोस्ट को यह जाने – Game खेल कर पैसे कैसे कमाए?
16. MCent ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए?
MCent browser पर भी आप बाकी browser की तरह search करते है।
पर :-
इसमें आपको search करने या दुसरो को Invite करने के पैसे भी मिलते है!!
इस browser में आपको कुछ टास्क भी मिलते है, जिनको पूरा करने पर भी आपको पैसे दिए जाते है।
इस का इस्तेमाल और पैसे कमाने के तरीको को जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – mCent ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए?
17. PayTm से पैसे कमाए
PayTm को आपने मोबाइल रिचार्ज या शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया होगा, पर क्या आपको पता है की
PayTm से भी पैसे कैसए जा सकते है।
PayTm से पैसे कमाने के 3 तरीके है।
- Paytm seller program
- Paytm affiliate program
- Cashback या coupons या discount offers
PayTm seller program
Paytm seller program में आप PayTM पर सामान बेच कर पैसे कमाते है।
PayTm affiliate program
Paytm affiliate program में आप दुसरो का सामान बेच कर बीच में PayTm से commission कमाते है।
Cashback या coupons या discount offers
Cashback या coupons या discount offers में आप shopping, recharge या बिल जमा करते वक़्त पैसे बचाते है।
Detail में इन तीनो तरीको को यहाँ जाने – PayTm से पैसे कैसे कमाए?
18. Application से पैसे कमाए
काफी सारी ऐसे android की apps है, जिन से आप पैसे कमा सकते है। ये apps आपको free में Play Store पर मिल जाएगी।
आपको बस इन apps को download करना है, और दिए हुए तरीके से इन apps से पैसे कमाने है।
उन apps में से कुछ के नाम है :-
- Google Pay
- Phone Pay
- Freecharge
- 4 Fun
- Pocket Money
- INJOY
- TRUEBALANCE
इन apps से पैसे कमाने के तरीके को details में इस पोस्ट में पढ़े – [Top] Mobile से पैसा कमाने के लिए Applications।
Online पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीज़े?
- Laptop/Computer
- Internet connection
- थोड़े बहुत पैसे
इंटरनेट से पैसे कमाने की पोस्ट पर हमारी राय
पैसा आप किसी भी तरीके से कमा लोगे
पर :
अच्छे पैसे कमाने के लिए ज़रूरी है, वो काम करना, जो आपको पसंद हो।
ऑनलाइन में भी यही बात चलती है, आप वो काम करे जो आपको पसंद है। अगर आप थोड़ा सोचेंगे तो आपको अपनी Hobby से पैसे कमाने का तरीका मिल ही जाएगा। अगर फिर भी दिक्कत आती है तो हमे अपनी hobby बताए, हम आपको उस hobby से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताएगे।
हमे comment में ये भी बताए की आपको हमारी पोस्ट Online पैसे कैसे कमाए कैसी लगी।