बिज़नेस के फ़ील्ड में network marketing इस समय एक बेहद प्रचलित शब्द बन चुका है. Network marketing के ज़रिए लोग बेहद कम समय मे अपने बिज़नेस को बढ़ाते हुए बहुत बड़ी success प्राप्त कर चुके है.
इस समय network marketing से जुड़े हुए लाखों लोग आपको आसानी से मिल जायेंगे. ये लोग इसके माध्यम से दिन प्रतिदिन अपनी तरक्क़ी में लगे हुए है.
तो आज हम आपको network marketing से जुड़ी सभी ज़रूरी बताने वाले है. आइये सबसे पहले जानते है network marketing in Hindi.
Network marketing क्या है (network marketing in Hindi)?
Network marketing के ज़रिये किसी Product को बहुत से लोगो के समूह द्वारा market में पहुँचाया जाता है.
इसमें काम करने वाले सभी व्यक्ति एक दूसरे से जुड़े रहते है तथा सभी लोगों का विकास एक दूसरे के सहयोग से ही सम्भव होता है.
Network marketing में जुड़ा कोई भी व्यक्ति कभी अकेले ही Success नहीं हो सकता है बल्कि उसकी पूरी टीम का work ही उसे आगे बढ़ने में सफलता दिला सकता है.
Network marketing एक pyramid की तरह काम करता है
जिस में बहुत से लोग एक ही कंपनी के product को बेचते है. इस pyramid में आप जब भी sale करेंगे तो आप से ऊपर सब लोगों को इसका commission मिलेगा. व्ही अगर कोई आप से नीचे कोई product बेचेगा तो उस में commission के हिस्सेदार होंगे.
Network marketing में ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए logo को अपने नीचे जोड़ना होता है.
ताकि वो product सेल करे और आप पैसे कमाए.
उन लोगो से भी बोलै जाता है है की वो भी लोगो को ADD करे.
Network marketing में आपका ग्राहक ही आगे चलकर आपके बिज़नेस का पार्टनर बनता है।
अगर आप खुद का कोई Product, Market में लाकर बहुत कम समय मे उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहते है तो आपके लिए Network marketing से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है।
Network marketing कोई भी व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता है, इसके लिए एक जैसी Mentality वाले कई व्यक्तियों की आवश्यकता होती है, जो कि एक ही target एक ही सोच के साथ मिलकर काम करते है।
नेटवर्क मार्केटिंग के फ़ायदें-
Network marketing को अगर कोई व्यक्ति ठीक तरीक़े से समझ कर उसे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए प्रयोग करे तो, इसके माध्यम से वो अपने बिज़नेस में काफ़ी ऊंचाइयों को छू सकता है।
आइये जानते है कि Network marketing के ज़रिए किस तरह से आप अपने बिज़नेस को एक नई बुलंदी पर पहुँचा सकते है तथा Network marketing के माध्यम से काम करने के क्या-क्या फ़ायदें हैं।
आपके अंदर दुनिया को देखने की अलग नज़रिये का विकास होगा-
Network marketing पूरी तरह से बात करने के तरीके और आपके व्यवहार पर आधारित व्यापार है। इस प्रकार इसमे काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर दुनिया के अन्य लोगो को देखने की एक अलग ही नज़रिये का विकास होता है।
इसे part time में भी कर सकते हैं-
Network marketing का काम ऐसा है जिसे कोई भी व्यक्ति दिन के मात्र 2-3 घण्टे भी देकर सफलतापूर्वक कर सकता है। इसलिए ये विद्यार्थियों तथा अन्य काम करने वाले लोगों के लिए भी अधिक पैसे कमाने का अच्छा Source है।
सामाजिक भावना का भी होता है विस्तार-
Network marketing के ज़रिए इसमे काम करने वाले व्यक्तियों के अंदर सामाजिक भावना का भी प्रसार होता है, क्योंकि इस marketing में हमारे बिज़नेस का Development समाज के अन्य सभी लोगों के साथ हमारे व्यवहार पर ही depend करता है।
जिस person का उसके आस-पास के लोगों से जितना अच्छा relation होगा वो व्यक्ति उतनी ही आसानी से उन्हें अपने साथ connect होने के लिए Attract कर पायेगा।
ऐसे में हर network marketing वाले व्यक्ति को अपने काम के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों से जुड़ना पड़ता है।
Network marketing कैसे करे?
Network marketing का काम शुरुआत करने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एक बार इसकी शुरुआत हो जाने के बाद marketing के क्षेत्र में इससे आसान काम और कोई नहीं हैं।
अपने network marketing के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने काम का भरपूर Advertisement करना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले अपना Website तैयार करवाये और अपनी कम्पनी की हर Activity को उस Website पर Update करते रहे। इसके साथ ही आप अपनी Company का Advertisement अलग अलग social media platform के ज़रिए भी करें।
जितने अधिक लोगो को आपके इस network market के बारें में पता चलेगा उतनी ही तेज़ी से आपका ये बिज़नेस काम करना शुरू करेगा।
इसके बाद धीरे-धीरे लोगो को अपने network market से जोड़ते हुए अपने network market का प्रसार करना शुरू कर दें।
कैसे करें एक अच्छी Network Marketing कंपनी का चुनाव
Network marketing की दुनिया इस समय बहुत बड़ी हो चुकी है।
इस क्षेत्र में आपको बहुत सी fraud कम्पनियाँ मिल जाएंगी जो कि धोखे से लोगों को अपनी कम्पनी से जोड़कर उनको पैसे और समय दोनो को नुक़सान पहुँचाती हैं।
ऐसे में किसी भी network marketing कम्पनी से जुड़ने से पहले उसके बारें में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें।
किसी भी network marketing कम्पनी से जुड़ने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान दें-
- उस Company के Website तथा उसके Head Office पर जरूर visit करें।
- Company किसी ऐसे Product या Service को बेच रही है जो कि unique होना चाहिए। ऐसा होने पर ही आप उस Company के साथ जुड़ें।
- Network marketing के field में वो Company कितने दिनों से काम कर रही है ?
- उस Company का मुख्य मालिक कौन है?
- Company जो भी Product बेच रही है उसके निर्माण के लिए उसके पास उचित इकाई होनी चाहिए तथा उस Product को बनाने के लिए Company के पास भारत सरकार द्वारा ज़ारी उपयुक्त License भी होना चाहिए।
- आपको उस Company के काम करने के पूरे तरीक़े का अच्छी तरह से ज्ञान भी होना चाहिए।
Network marketing पोस्ट पर हमारी राय
Network Marketing निश्चित रूप से ऐसे लोगो के लिए अपना बिज़नेस शुरू करने के सुनहरा Platform हैं, जिनके पास मेहनत करने का तथा खुद setup करने का हौसला तो है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वो बिज़नेस के क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाने में नाकाम रहते है।
ऐसे लोग अगर सही Company का चुनाव करके तथा अच्छी नियत से इस क्षेत्र में कदम बढ़ाते है तो निश्चित रूप से वो बड़ी सफलता के हक़दार होंगे।
Network marketing का field इस समय काफ़ी तेज़ी से उभरता हुआ Field हैं। इस Field में उतरने वाला व्यक्ति अगर सही direction में मेहनत के साथ काम करें तो वो सफलता की बड़ी इमारतें खड़ी कर सकता है।
इस Field में कमाई की कोई सीमा नहीं है, बशर्ते काम करने वाला व्यक्ति अपने काम को लेकर ईमानदार होना चाहिए।
हमे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट Network marketing in Hindi कैसी लगी?
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.