भारत में सरकार के द्वारा NPS का शुभारम्भ 1 जनवरी 2004 से किया गया था, इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को रखा गया था, 2009 में इसकी सेवा 18 से 60 वर्ष के सभी भारतीय नागरिको के लिए खोल दिया गया | आज हर कोई सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पेंशन प्रणाली को अपना रहा है|
इस योजना का नियंत्रण बैंको के हांथ में है जहा आपको एक account खुलवाना पड़ेगा | NPS के तहत दो प्रकार का account खोला जाता है|
Types of NPS Account
किसी भी बैंक में ग्राहकों को इस system का लुफ्त उठाने के लिए एक Permanent Retirement Account Number (PRAN) दिया जाता है जो योजना के पूरी अवधि तक अपरिवर्तित रहती है | धारको के NPS खाता के तहत दो प्रकार का खाता का इस्तेमाल किया जाता है जो निम्नलिखित है|
Tier 1 Account –
यह NPS का मुल खाता है जिसमे धारक को समय से पहले निकासी की अनुमति प्रदान नहीं करता | इस खाता से धारक को निकासी के लिए सदस्यता के पुरे 15 वर्ष पूरा होना अनिवार्य है | 15 वर्ष पूरा होने पर धारक account से निकासी कार्य कर सकते है|
Tier 1 account holder अगर सरकारी कर्मचारी है तो वे अपने इस पैसे को government या corporate bonds में invest कर सकते है बल्कि अन्य account holder इस राशि का निवेश fixed deposit या liquid funds के रूप में कर सकते है|
Tier 2 Account –
इसका सुभारम्भ सरकार के द्वारा 2009 में किया गया था जो tier 1 account के तुलना में कई सुविधा प्रदान करती है | tier 2 account holder अपने जमा पैसे की निकासी कभी भी बिना किसी शुल्क या दंड के निकाल सकते है|
इस account holder अपने पैसे का निवेश government bonds, fixed income instruments या equity funds में निवेश कर सकते है| इस खाता धारक को किसी प्रकार की लॉकिंग अवधि नहीं दी गई है एवं धारक को आयकर अधिनियम 80 सी के तहत कर में छुट नहीं दी जाएगी|
NPS के features
- कम लागत वाले योजना NPS अपने subscriber को पूर्ण पारदर्शिता प्रदान करती है जिससे उपभोक्ता अपने सभी invest के बारे में जान सकता है|
- इस योजना में subscriber अपने पेंशन scheme का चयन स्वयं से कर सकता है | जहाँ उन्हें अपने निवेश की पूर्ण जानकारी मौजूद होता है|
- इसके खाता का आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सरल है जिसके ग्राहक को केवल संबंधित नोडल कार्यालय में एक खाता खोलना होगा जिससे उन्हें एक unique PRAN प्राप्त होता है | जिसका इस्तेमाल NPS में किया जाता है |
- इसके उपभोक्ता के लिए कई option देता है, जिसमें पेंशन फंड मैनेजर्स, फंड्स एवं ग्राहक सेवा प्रदाताओं को धन आवंटित करने के लिए धन शामिल हैं |
- यह अपने ग्राहकों को इस विशेष सुविधा प्रदान करता है की उपभोक्ता फंड मैनेजर्स और निवेश के विकल्पों को अपने इक्षा अनुसार बदल सकता है |
- सरकार द्वारा शुरू किया गया NPS कम लागत वाला निवेश विकल्प है जिसमे फण्ड प्रबंधक शुल्क काफी कम होता है|
NPS Account के फायदे
- यह सभी भारतीय नागरिको को सुविधा प्रदान करता है जो पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है|
- इस योजना के तहत सभी उपभोक्ताओ को इस बात की पूर्ण स्वतंत्रता दी जाती है की वे अपनी इक्षा अनुसार राशि का योगदान करे|
- इसके आवेदन प्रक्रिया बेहद सुविधाजनक एवं आसान है|
- इससे जुड़े उपभोक्ता को अपने पैसे को अपने इक्षा अनुसार invest करने की पूर्ण आजादी होती है|
- NPS धारक अपने account का संचालन भारत के किसी भी कोने से कर सकता है|
Documents Required to Open NPS Account
जिस प्रकार किसी भी आवेदन को जमा करने के लिए आवेदन के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है उसी प्रकार अगर आप NPS के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको निम्न दस्तावेज को जमा करने के आवश्यकता होगी|
- PAN Card
- PRAN
- Aadhaar
- Address proof
- Photograph
- Scanned copies of signature
Online Registration Process
अगर आप NPS के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अपने घर बैठे इस आवेदन को जमा कर सकते है | इस आवेदन को जैम करने के लिए आपको किसी भी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है | इसके लिए आपको निम्न निर्देशों का अनुशरण करना अनिवार्य है|
- Online NPS आवेदन के लिए आप अपने browser में इस लिंक को खोले|
- लिंक खुलने के बाद new registration विकल्प का चयन करे|
- इसके बाद आप अपने नागरिकता और आधार एवं PAN card के विकल्प को चुने|
- अगर आप PAN कार्ड चुनते है तो आपको अपने बैंक के विकल्पों को भरना होगा | अगर आपका बैंक विकल्प के drop down option में नहीं है तो offline PRAN आवेदन करना होगा|
- सभी विकल्पों को भरने के बाद continue बटन पर click करे जो आपको Subscriber Registration page पर ले जाएगा जहा आपको अपने सभी details को भरना होगा|
- सभी details को भरने के उपरांत system आपको एक acknowledgement number बनाकर देता है|
- अब इसके बाद आपको अपने contact details डालना है और फिर इसके बाद आप अपना बैंक details भरे एवं photograph and scanned signature को upload करे|
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट upload करने के उपरांत निर्धारित राशि का भुक्त करे | राशि की भुक्तान होने के उपरांत आपको PRAN दिया जाएगा|
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने पर application का print निकाल ले एवं इसपर अपना फोटो एवं हस्ताक्षर कर नीचे दिए गये पत्ते पर पोस्ट कर दे| ध्यान रहे की printed कॉपी आवेदन के 90 दिन के अन्दर पहुच जाना चाहिए|
Central Recordkeeping Agency (eNPS)
NSDL e-Governance Infrastructure Limited
Located at – 1st Floor
Building – Times Tower
Place – Kamala Mills Compound
Area – Senapati Bapat Marg, Lower Parel
City – Mumbai
Pin Code – 400013
NPS Bank List
Sr No – NPS Provider
- Allahabad Bank – https://www.allahabadbank.in/english/Pension_Scheme.aspx
- Andhra Bank – https://www.andhrabank.in/English/nps.aspx
- Bank of Maharashtra – http://www.bankofmaharashtra.in/nps/main.asp
- Corporation Bank – http://www.corpbank.com/node/58960
- Dena Bank – http://www.denabank.com/viewsection.jsp?lang=0&id=0,9,586
- HDFC Bank Limited – http://old.hdfcsec.com/Product-Services/New-Pension-Scheme/201008230423175468750
- ICICI Bank Limited – https://www.icicibank.com/Personal-Banking/account-deposit/pension-schemes/national-pension-system/index.page
- IDBI Bank Limited – https://www.idbi.com/new-pension.asp
- Indian Bank – http://www.indian-bank.com/cpps.php
- Kotak Mahindra Bank Limited – http://www.kotak.com/personal-banking/investments-insurance/national-pension-system.html
- Oriental Bank of Commerce – https://www.obcindia.co.in/obcnew/site/inner.aspx?status=B1&menu_id=36
- State Bank of India – https://www.sbi.co.in/portal/web/personal-banking/new-pension-system-nps
- Syndicate Bank – https://www.syndicatebank.in/english/CapitalMarketServices.aspx
- Tamilnad Mercantile Bank Ltd -http://www.tmb.in/national_pension_system/learn_more_about_the_new_pension_scheme_of_pfrda.html
- 15. The Lakshmi Vilas Bank Limited – http://www.lvbank.com/nps.aspx
- 16. The South Indian Bank Limited – https://www.southindianbank.com/content/viewContentLvl2.aspx?linkIdLvl2=16&linkId=521
- 17. UCO Bank – https://www.ucobank.com/english/Pension-Payments.aspx
- 18. United Bank of India
- 19. Vijaya Bank – https://www.vijayabank.com/Merchant-Banking/Government-Business/National-Pension-System.