आपने अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान टीवी पर MPL का ऐड तो ज़रूर देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं MPL में आप टीम बनाकर ढेर सारे Real cash prizes जीत सकते हैं। सुनने में यह बेतुका लगता होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है।
तो आइए आज इसे औऱ डिटेल में जानते हैं कि MPL क्या है और एमपीएल से पैसे कैसे कमाए?
MPL क्या है?
MPL का फुलफॉर्म है – Mobile Premier League.
MPL Fantasy Gaming प्लेटफार्म है जिस पर आप किसी भी गेम्स में अपनी बेस्ट टीम बनाकर या दूसरे गेम्स खेलकर Real Cash Prizes जीत सकते हैं।
आपको बस इसमें अपनी टीम बनाकर कैश कांटेस्ट जॉइन करना है। अगर आपकी टीम के पॉइंट्स दूसरे टीमों से ज्यादा हुए तो आप कांटेस्ट जीत जाएंगे और प्राइज मनी आपके MPL अकॉउंट में भेज दिया जाएगा। जिसे आप तुरंत ही अपने बैंक एकाउंट में ट्रान्सफ़र कर सकते हैं।
तो अगर आपको किसी स्पोर्ट्स की ज्यादा नॉलेज है तो आप MPL एप के ज़रिए उस गेम में टीम बनाकर लाखों कमा सकते हैं।
MPL app कैसे डाउनलोड करें?
आपको बता दूँ कि MPL app गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। आपको इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए –
Step -1. सबसे पहले अपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र में www.mpl.live को ओपन करना होगा।
Step – 2 अब आप MPL की ऑफिसियल साइट पर होंगे। जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है। आपके नंबर पर MPL app को डाउनलोड करने का लिंक मैसेज में आएगा। उस लिंक पर क्लिक करे। जिसके बाद MPL app डाउनलोड हो जाएगा। फिर आप उसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
MPL पर अकॉउंट कैसे बनायें?
स्टेप-1. सबसे पहले MPL app ओपन करना है।
स्टेप-2. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और “Get OTP and Login” पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-3. अब Terms and conditions का पेज खुलेगा। जिसके बाद आपको I Agree पर क्लिक करना है।
स्टेप-4. अब आपको OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना होगा और आपका MPL अकॉउंट बन जायेगा।
एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ?
एमपीएल से पैसे कमाना और इसको इस्तेमाल करना आसान है। इसे एक उदाहरण लेकर समझते हैं। जैसे-
मान लीजिए कि आपको क्रिकेट और उसके प्लेयर्स की अच्छी जानकारी है और मौजूदा समय मे आईपीएल चल रहा है। आपको MPL में जाकर Fantasy Cricket के ऑप्शन को ओपन करना है।
वहाँ आपको मैच शुरू होने से पहले उस पर क्लिक करना है। आप जितने अमाउंट का कैश कांटेस्ट लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है।
फिर आपको मैच में खेल रही दोनों टीमों के कुल प्लेयर्स में से अपने 11 बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर एक टीम बनानी है जो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दे सकें।
मैच ख़त्म होने पर कांटेस्ट में जॉइन की गयी टीमों में जिस टीम का पॉइंट सबसे ज्यादा होगा। वह टीम जीत जाएगी और उसके अकॉउंट में Winning amount ट्रान्सफ़र कर दिया जाएगा।
नोट – आप इसी तरह दूसरे गेम्स जैसे- फुटबॉल , वॉलीबाल, बेसबॉल , बास्केटबॉल, लूडो आदि में भी कांटेस्ट जॉइन कर सकते हैं।
इसके कैश कांटेस्ट में Head to head, Winner takes all, Multi winner, grand contest आदि हैं। आप चाहें तो छोटे कैश कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं या फ़िर Grand contest में अपना लक आज़मा कर लाखों जीत सकते हैं।
MPL app में पैसे कैसे add करें?
MPL app में अकॉउंट बनाने पर आपको 15 रुपये कैश बोनस मिलते हैं। जिससे आप 15 रुपये के कोई भी कैश कांटेस्ट जॉइन कर सकते हैं।
आप इसमें पैसे add करके भी कांटेस्ट जॉइन कर सकते हैं। MPL app में पैसे add करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। जैसे-
स्टेप-1. सबसे पहले आपको App में जाकर वॉलेट के आइकॉन पर क्लिक करना है। फिर Open Wallet पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-2. यहाँ आपको Winning Cash, Deposit cash और Bonus Cash के ऑप्शन दिखायी देंगे। आपको डिपाजिट कैश के आगे बने Add cash के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3. अब आपको जितने रुपये ऐड करने है उतना अमाउंट डालना है और “Proceed to add cash” पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-4. अब आपको Payment method सेलेक्ट करना है। इसमें आप एटीएम कार्ड , नेट बैंकिंग, Paytm, Google Pay , Phonepe, Amazon pay और UPI id का इस्तेमाल करके भी पैसे ऐड कर सकते हैं।
MPL से पैसे कैसे withdraw करें?
अगर MPL में आपकी अच्छी ख़ासी winning हो गयी है तो आप उसे अपने बैंक अकॉउंट में ट्रान्सफ़र कर सकते हैं।
आप इसमें amazon pay , paytm और UPI id के ज़रिए भी पैसे withdraw कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे MPL अकॉउंट से लिंक करना होगा।
पैसे Withdraw करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसे-
स्टेप-1. सबसे पहले आपको वॉलेट के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप-2. अब आपको winning cash के आगे बने withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3. अब आप winnings में से जितना पैसा निकालना है वह अमाउंट आपको टाइप करना है और Withdraw पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद वह पैसा तुरंत आपके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाएगा। आप इसमें मिनिमम 1 रुपये तक निकाल सकते हैं।
MPL में ख़ुद का कैश कांटेस्ट कैसे बनायें?
MPL में आप ख़ुद का कैश कांटेस्ट बनाकर अपने दोस्तों के साथ भी कांटेस्ट खेल सकते हैं।
इसके लिए आपको MPL की मेन स्क्रीन पर बने ‘+’ के आइकॉन पर क्लिक करना है। फिर आपको Create contest पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको मैच सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको Entry fee सेलेक्ट करनी है। फिर प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेलेक्ट करना है और क्रिएट कर देना है। कांटेस्ट कोड के ज़रिए आपके दोस्त वह कॉन्टेस्ट जॉइन कर पायंगे।