क्या आप जानते है की मदरबोर्ड क्या है,
आप ने जब भी CPU को खोला होगा तो उसमे एक equipment लगा होता है. जिस से बाकी सारे parts जुड़े होते है. इसी equipment को मदरबोर्ड कहते है.
मदरबोर्ड की वजह से ही बाकी सारे पार्ट्स आपस में connect कर पाते है और जानकारिया शेयर हो पाती है. तो आज हम जानेगे की मदरबोर्ड क्या है, काम कैसे करता है और मदरबोर्ड में क्या क्या लगा होता है?
मदरबोर्ड क्या है? (Motherboard in Hindi)
मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर का backbone होता है सीधे सीधे कहें तो, वो सब चीज़े जो कंप्यूटर को काम करने लायक बनाती है वो मदरबोर्ड की मदद से आपस में जुड़ी रहती है.
मदरबोर्ड सभी components को एक साथ लाकर एक computer में बदल देता है।
मदरबोर्ड एक circuit बोर्ड होता है जो की CPU ,Memory Unit , Printer , Mouse , keyboard और graphic card जैसी डिवाइस को आपस में connect करता है.
Phones , Tablet जैसी छोटी छोटी डिवाइस में भी मदरबोर्ड लगा होता है, पर उनको हम logic board के नाम से जानते है.
मदरबोर्ड और CPU के बीच में फर्क
आपके computer के अंदर के बहुत से components होते हैं जिनमें सबके अलग अलग काम होते है।
पर CPU और मदरबोर्ड सबसे ज़रूरी काम करते है.
CPU को कंप्यूटर का दिमाग बोला जा सकता है तो मदरबोर्ड उसकी बॉडी की तरह काम करता है.
CPU क्या है?
CPU का मतलब Central processing unit है, ये कंप्यूटर के दिमाग की तरह काम करता है. इसका असली काम कोड को चलाना और computational processing करना होता है.
मदरबोर्ड क्या है?
मदरबोर्ड के बारे में हम ने अभी बताया की, ये सब ज़रूरी component को आपस में बाते करने के मौका देता है.
मदरबोर्ड से क्या क्या जुड़ा हुआ होता है?
अभी तक आपने जाना की मदरबोर्ड क्या है?
अब हम जानेगे उन component के बारे में जो मदरबोर्ड से जुड़े हुए होते है.
1. CPU (processor) socket
ये वो जगह है जहां CPU या processor को लगाया जाता है। सभी Modern computers में CPU के ऊपर बड़े आकार के cooling devices लगे होते हैं, जो कि आमतौर पर metal से बने fins और fan के block होते हैं। socket को बहुत ही सावधानी से design किया जाता है ताकि केवल processor ही इसमें एकदम सही तरीके से फिट हो सके।
2. RAM (memory) slots
ज्यादातर desktop PC में RAM के लिए दो या चार slots होते हैं। अधिक slots का मतलब है कि आप इसमें अधिक RAM लगा सकते हैं, जितने कि motherboard के manual में अधिकतम बताये गये हैं। Laptop में, RAM slot ही motherboard का एकमात्र ऐसा part होता है जिसे user replace कर सकता है।
3. Expansion slots
ये आपके PC में अतिरिक्त components को जोड़ने के लिए होता है, जैसे graphics और sound cards.4.
4. Storage connectors
ये connectors, mechanical hard disks, solid-state storage devices (SSDs) और optical storage डिवाइस जैसे DVD writers के लिए हैं।
Back panel connectors
5. Keyboard and mouse connectors
अधिकांश keyboards और mouse अब USB द्वारा connect होते हैं, लेकिन अभी भी कुछ models हैं जो पुराने दौर के PS/2 connectors का उपयोग करते हैं, यहाँ तक कि आप नए मदरबोर्ड पर भी उन्हें पा सकते हैं।
6. Graphics (monitor) connectors
यदि आपके CPU में built-in graphics हैं, तो आप इन connectors का उपयोग अपने monitor को जोड़ने के लिए करेंगे। यदि आपके पास एक dedicated graphics card है, तो आप इसके बजाय back panel पर लगे connectors का उपयोग करेंगे।
अलग अलग मदरबोर्ड में अलग-अलग connectors होते हैं, जैसे कि Display Port, HDMI, DVI, और कभी-कभी पुराने VGA। आपको एक port की आवश्यकता होगी जो कि आपके monitor से match करता है।
7. USB ports
लगभग सभी चीजें जो आप अपने computer पर बाहर से जोड़ते हैं, keyboard से लेकर, printers तक, सभी USB port द्वारा ही plug-in करते हैं। full-size USB दो प्रकार के होते हैं जिनसे आप परिचित ही होंगे: USB 2 और USB 3.
8. Network port
सारे Laptop में wired Network port नहीं होता हैं, लेकिन वे अभी भी व्यावहारिक रूप से सभी desktop PC पर पाए जाते हैं। यहाँ आप घर के internet router से network connection या office network से एक wired network connection, wireless के विपरीत बनाने के लिए Ethernet (network) cable को plug-in करते हैं।
मदरबोर्ड का काम क्या होता है?
कंप्यूटर मदरबोर्ड के ज़रूरी काम ये हैं:
- मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर की backbone के रूप में कार्य करता है जिस पर दूसरे modular parts installed होते हैं, जैसे CPU, RAM और hard disks.
- कंप्यूटर के अलग अलग components को power distribution करने के लिए भी मदरबोर्ड ही जिम्मेदार है।
- मदरबोर्ड उपयोग computer में अलग-अलग उपकरणों के coordination तथा उन सब के आपस में interface को maintain रखने में भी किया जाता है।
मदरबोर्ड कैसे चुने?
मदरबोर्ड का चुनाव यह बताता है कि आप किस प्रकार के processor का उपयोग कर सकते है, कितनी memory इसके पास हो सकती है, किन peripherals को इसमें attach किया जा सकता है और कौन-से features यह support कर सकता है।
यही सब कारण है कि, यह जानना ज़रूरी है कि सही मदरबोर्ड का चयन करते समय आपको क्या चाहिए और motherboard kya hota hai.
मदरबोर्ड खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखे
Processor (CPU) Support
मदरबोर्ड पर आमतौर पर एक विशेष प्रकार का processor socket होता है।
यह socket AMD या Intel processor के physical packaging को decide करेगा जो कि उस पर installed किया जा सकता है।
मदरबोर्ड Size
मदरबोर्ड तीन sizes में आते हैं: ATX, micro-ATX (mATX) और mini-ITX। इनमें से हर एक बोर्ड के अलग अलग feature होते है.
Memory
मदरबोर्ड्स कि total memory का अंदाज़ा memory slots का size और संख्या से होता है। ध्यान रखें कि आपको आपके computer पर कितनी memory की ज़रूरत होगी।
Expansions Slots and Connectors
Expansion slots और connectors की संख्या और उनका प्रकार ज़रूरी हैं जो कि computer में लगाई जाएगी।
Features
Extra features जो कि मदरबोर्ड्स में जोड़े जाते है वे जरुरी तो नहीं होते हैं लेकिन काफी उपयोगी होते हैं। जैसे on-board wireless, audio या RAID controller आदि चीजें इसमें शामिल हैं।
FAQ
1. मोठेर्बोर्ड का एक उदाहरण क्या है?
मोठेर्बोर्ड का example है Socket AM3 और AMD 785G Chipset.
2. मदरबोर्ड के प्रकार क्या क्या है?
Motherboard के types
AT Family (Full AT and Baby AT)
ATX Family (Full ATX ,Micro ATX ,FlexATX)
XT , LPX , BTX ,Pico BTX and Mini ITX MB.
इस पोस्ट पर हमारी राय
जैसे की आपने जाना की कंप्यूटर के लिए CPU के साथ मदरबोर्ड भी बहुत ज़रूरी होता है.
काफी बार लोगो को लगता है की मदरबोर्ड और CPU एक ही है, पर ऐसा नहीं है.
आपको इन दोनों का फर्क इस पोस्ट को पढ़ कर समझ आ गया होगा और हमे हमे लगता है की आपको हमारी पोस्ट मदरबोर्ड क्या है पसंद आई होगी.
अगर कोई सवाल हो तो comment में ज़रूर पूछे.