Business को 3 तरह के अलग अलग कामो में बाटा जा सकता है।
- किसी product का बेचना जैसे की साइकिल या टीवी को दुकान पर रख कर बेचना।
- किसी Service को बेचना जैसे की कोचिंग क्लास चलाना या टैक्सी सर्विस देना।
- किसी product को manufacture करना जैसे की मेज़ बनाना या माचिस बनाना या जींस बनाना।
इन तीनो में किसी प्रोडक्ट को manufacture करने में सबसे ज़्यादा मेहनत लगती है और अगर काम चल जाए तो सबसे ज़्यादा फ़ायदा भी होता है।
तो हम जानेगे की manufacturing का काम कैसे करे और Manufacturing business ideas in Hindi।
Manufacturing business ideas in Hindi
किसी भी काम को करने से पहले उसे अच्छे से समझ लेना बहुत ज़रूरी है। ये बात manufacturing के काम में सबसे ज़्यादा लागू होती है।
आप जो भी product बनाना चाहते है, पहले उसके बारे में सब जानकारी ले।
इसके लिए या तो किसी आदमी से मिलना शुरू करे जो इस काम में हो या हुद किसी manufacturing कंपनी में कुछ महीने काम करे।
इससे आपको 3 चीज़ समझ आएगी।
- इस काम को करने का सही तरीका क्या है।
- कम पैसे ये काम कैसे हो सकता है।
- इस काम में आने वाली दिक्कते और उन से निपटने का तरीके की जानकारी भी आप को हो जाएगी।
नीचे हम आपको Manufacturing के आइडियाज बता रहे है। इसमें से आप वो चुने जो आपके बजट और शहर के हिसाब से सही हो।
- LED की लाइट बनाना – LED Light Manufacturing
- सामान ले जाने के थैले बनाना – Paper Bag Making Business
- डेरी फार्मिंग का काम करना – Dairy Making
- चस्मो के शीशे बनाना – Eyeglass Making
- डिज़ाइनर साड़ियां बनानां – Designer Saree Making
- चप्पल बनाना – Slipper Manufacturing
- एयर फ्रेशनर बनाना Air Freshener Manufacturing Business
- मंधुमाखी पालन – Honey Processing Business
- बिस्कुट बनाने का काम – Biscuit Manufacturing
- प्लास्टिक का सामान बनाना – Plastic Product Manufacturing
- फिनाइल बनाना – Phenyl Floor Cleaner Making
- खराद की मशीन बनाना – Lathe Machine Unit
- नमक बनाना – Salt Manufacturing
- Sanitary Napkins बनाना – Sanitary Napkins Business
- सर्जरी में काम आने वाले प्रोडक्ट बनानां – Surgical Products Business
- सूरजमुखी का तेल बनाना – Sunflower Oil Manufacturing Business
- फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ – Food Processing and Agriculture Based Industries
- आइस क्रीम का कोन बनाना – Ice Cream Cone Making
- नारियल के तेल बनाना – Coconut Oil Manufacturing
- ब्लाउज के हुक बनाना – Blouse Hook Making
- पापड़ बनाना – Papad Making Business
- CNC की मशीन बनाना – CNC Manufacturing Plant
- आलू के चिप्स बनाना – Potato Chips Making Business
- गत्ते के डब्बे बनाना – Packaging Box Manufacturing
- कान में लगाने के buds बनाना – Cotton Buds
- लिफाफे बनाना – Envelope Making
- स्टेपल की पिन बनाना – Staple Pin Making
- चॉकलेट बनाना – Chocolate Making Business
- नोटबुक बनाना – Notebooks Manufacturing
- आर्टीफिटियल जेवेलरी बनाना – Jewelry Manufacturing Business
- नमकीन बनाना – Snacks Namkeen Manufacturing
- जैम और जेली बनाना – Jam Jelly Making
- अगरबत्ती बनाना – Candle Manufacturing बिज़नेस
- मूंगफली का तेल बनाना – Groundnut Oil Processing Business
- लैदर के बैग बनाना – Leather Bag Manufacturing
- नूडल बनाना – Noodles Making
- कपड़े बनाने का काम – Garment Manufacturing Business
- मसाले बनाना – Spice Powder Business
- फलो के जूस का काम करना – Fruit Juice Production Business
- रबड़ के खिलोने बनाना – Rubber Toys Making
- जेवेलरी रखने के डब्बे बनाना – Jewelry Box Making
- रबड़ बनाने का काम – Eraser Making
- Jeans बनाने की फॅक्टरी लगाना – Jeans Manufacturing Business
- टमाटर की सॉट बनाना – Tomato Processing Business
- ट्रैक सूट बनाना – Tracksuit Manufacturing
- इंजन ठंडा रखने के लिए कूलैंट बनाना – Engine Coolant
- चेमिकल्स बनाना और बेचना – Chemical Productions
- आर्टिफीसियल फूल बनाने का काम करना – Artificial Flower Making Business
- दवाईयां बनाना – Drugs Manufacturing Business
- पेंसिल बनाना – Pencil Maker
- संगीत के उपकरण बनाना Music Instrument
- सीमेंट बनाने की फैक्ट्री लगाना – Cement Making Business
- गन्ने से चीनी बनाने की मिल – Sugarcane Juice Business
- जानवरो का चारा बनाना – Livestock Feed Production
- नट – बोल्ट बनाना – Nut Bolt Making business
- Aluminum के दरवाज़े बनानां – Aluminum door window fabrication
- लहसुन अदरक का पेस्ट बनाना – Ginger Garlic Paste Processing
- आइस क्रीम बनानां – Ice Cream Making
- चॉक बनाने का व्यापार – Chalk Manufacturing
- कपड़े धोने का पाउडर बनाना – Detergent Powder Manufacturing
- केक या पास्टरी बनाना – Bakery
- इंक बनाना – Ink Making
- घड़ी बनाना – Watch Manufacturing Business
- चावल की मिल लगाना – Rice Mill
- अचार बनाना – Pickles Making
- Bio – Diesel का प्लांट लगाना – Bio-Diesel Production
- बर्फ बनाने का काम – Ice Block Manufacturing
- Mineral वाटर का प्लांट लगाना – Mineral Water Plant
- दोना पत्तल का काम करना – Cup plate manufacturing
- माचिस बनाना – Matchstick Manufacturing Business
- काजू को खाने लायक बनाने का काम – Cashew Processing Business
- मोम बत्ती बनाने का काम करना – Candle Making Business
- खिलोने बनाए का काम – Toy manufacture
- तकिये बनाना – Pillow manufacturing
- फोटो के frames बनाना – Creating Photo Frames
- Kitchen का सामान मनुफैचरे करना – Kitchen Accessories
- बैग बनाना – Bag making
- Smartphone accessory बनाना – Creating a Smartphone Accessory
- Plastic के container बनाना – Plastic Container
- Furniture बनाना – Furniture manufacturing
- Healthy snacks बनना – Healthy Snacks
- Candy बनाना – टॉफी बनाना
- Bread बनाना – Bread making
- जूते बनाना – Shoes manufacturing
- Belt बनाना – Belt manufacturing
- बालो की Wig बनाना – Hair wig manufacturing
- बालो के product – Hair product
- उर्वरक बनाना – Fertilizer manufacturing
- चाक बनाना – Chalk manufacturing
- घड़ी बनना – Watch मेकिंग
- Sports के equipment बनाना – Sports equipment manufacturing
- Ceramic की टाइल्स बनाना – Tiles
- साबुन या detergent बनानां – Soap manufacturing
- Diaper बनाना – Diaper manufacturing
Manufacturing business के लिए कुछ टिप्स
अपने field का ही कोई product चुने।
आपको वो product बनाना शुरू करना चाहिए जिसके बारे में आप पहले से जानते हो।
Experience से बड़ी कोई चीस नहीं होती। अगर आपको किसी field का experience है तो उसी फील्ड में आगे भी काम करे।
इस से आपको manufacturing में आने वाली दिक्कतों से निपटने में आसानी होनी।
कुछ जानकार लोगो के संपर्क में रहे
अलग अलग field के लोगो से संपर्क में रहने का फ़ायदा हमेशा होता है। Manufacturing के काम में भी सही लोगो से जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है।
ऐसे लोग जो पहले से इस काम में लगे हो। ये लोग आपको raw material दिलवाने से लेकर नए ग्राहक बनाने तक के बारे में मशवरा दे सकते है।
अपनी काम करना की जगह ठीक से चुने
आपको काम ऐसी जगह करना चाहिए जहाँ raw मटेरियल आराम से आ जाए और final product के जाने में भी कोई दिक्कत न हो।
जब की manufacturing होती है तो वह हवा और sound pollution होता है। तो ऐसी जगह चुने जिससे आने वाले कुछ सालो में आपको दिक्कत न हो।
शहर के हिसाब से manufacturing करे
हो सकता है आपके शहर में पहले से कुछ सामान बनता हो। अगर ऐसा है तो आपको भी व्ही बनाना चाहिए।
इस से आपको अलग से भाग दौर करनी नहीं पड़ेगी और सब ज़रूरत का सामान आपके शहर में मौजूद होगा।
Manufacturing पोस्ट पर हमारी राय
Manufacturing के business अगर सही से किया जाए तो इसमें scope बहुत है।
ये ऐसा काम है जिस में में करने वाले के पास टाइम नहीं रहता।
वो इतना product बना नहीं पाते जितने की demand रहती है।
पर
ऐसा तभी संभव है जब आप market के product से ज़्यादा अच्छा और सस्ता product बना पाए।
Competition हर चीस में है, जो आप बनायगे वो हज़ारो लोग बना रहे होंगे।
पर मेहनत, लगन और planning से किया काम कभी फ़ैल नहीं होता।
हाँ, हर काम वक़्त मांगता है। जल्दबाज़ी से कुछ नहीं होता।
अगर आपके पास भी कोई manufacturing business ideas in Hindi में है तो हमे comment में बताए।
हम उसे publish करेंगे। कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे।