किसान क्रेडिट कार्ड योजना साल 1998 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। किसान क्रेडिट कार्ड यानी की KCC की मदद से कोई भी किसान अपने लिए Loan भी ले सकता है।
इस कार्ड की मदद से किसान खेत की जुताई, बीज़ को खरीदने के लिए तथा खेती के अन्य कामों के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी देने वाले हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्यों शुरू हुई?
हमारे देश का आधार ही कृषि है। इसके बावजूद किसान ग़रीबी और भुखमरी से ही जूझता रहता हैं। बेमौसम बारिश या फ़िर सूखे की स्थिति में अक्सर खेतों की फ़सल ख़राब हो जाती है। ऐसे में किसान को इस तरह की स्थिति में आर्थिक मदद देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया?
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया
किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ़ किसान की मदद के लिए ही बनाया गया है। अतः इसे लेने के लिए आपका किसान होना जरूरी है। इसके अलावा भी किसान क्रेडिट कार्ड Issue करते समय Bank उस व्यक्ति के बारे में कुछ चीज़ो का पता लगाती है। इसके बाद उसकी हैसियत के हिसाब से ही कार्ड की Limit दी जाती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड देते समय Bank सबसे पहले व्यक्ति की कृषि योग्य भूमि देखती है। जितनी अधिक Agricultural Land आपके पास होगी,किसान क्रेडिट कार्ड हासिल करना उतना ही आसान होगा।
- एक किसान के रूप में आपकी कितनी Income है ये बात भी किसान क्रेडिट कार्ड हसिल करते समय ध्यानमे रखा जाता है।
- आपका पुराना Loan Record भी किसान क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान में रखा जाता है। अगर अपने पहले लिए गए किसी Loan की वापसी ठीक तरीक़े से की है तो आपको ये कार्ड हासिल करने में आसानी होगी।
- जिस व्यक्ति के पास खुद का या फिर Partnership में खेत हो और वो खेती का काम करता हो, वो ही इस कार्ड के लिए Apply कर सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिये Apply कैसे करें?
आप जिस भी Bank से किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसके लिए Online Apply कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Online Apply करने के Step-
- सबसे पहले आप उस Bank के Official Website पर जाएं।
- इसके बाद Website के Home Page से Agricultural Section पर जाएं। यहाँ से Rural Banking का Option Select करें।
- Rural Banking के Option पर जाने के बाद वहाँ आपको Kisan Credit Card का Option दिखायी पड़ेगा। आप उस पर Click करें।
- अब आपके आगे किसान क्रेडिट कार्ड का Form खुलकर आ जायेगा। इसमें आपको पूछी जाने वाली सारी Detail भरनी होगी। इसके बाद Form को Submit करना होगा।
- इसके बाद Bank का एक कर्मचारी आपको Call कर के इसके सारे Process की जानकारी देगा।
- जब आप इस Form को पूरी तरह से Submit कर देतें हैं तो आपके लिए एक Unique Application Number Generate हो के आता है।
- इस Application Number को आप Safe रखें क्योंकि आगे चलकर, इस Number के सहारे आप अपने Credit कार्ड को Track कर सकते हैं।
यहाँ पर आपको ये भी बता दें कि अलग-अलग Bank से इसके लिए Apply करने का Process भी थोड़ा Different होता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी Document?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करते समय आपको कुछ जरुरी Document भी Submit करने होते हैं। हालाँकि इसके लिए बहुत कम Document की ही जरूरत पड़ती है। जैसे कि-
- Identity Proof, जैसे कि Voter ID, PAN कार्ड, Passport, Driving License आदि।
- Address Proof
- Passport Size Photo
कौन-कौन से Bank से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप कई बैंको से Apply कर सकते हैं।
- NABARD
- State Bank Of India
- Bank Of India
- IDBI Bank
- Axis Bank
- Indian Overseas Bank
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ?
किसान क्रेडिट कार्ड के बहुत से फ़ायदे हैं जैसे कि-
- ये क्रेडिट कार्ड सिर्फ़ किसानों के लिए ही है, अतः इसका फ़ायदा सिर्फ़ किसान ही उठा सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड से Loan लेना बहुत ही आसान है। साधरण तरीक़े से Loan लेने पर बहुत Time लग जाता है।
- किसानों को बहुत कम Interest Rate पर Bank से Loan दिया जाता है।
- फ़सल को कटाई और बीज़ आदि खरीदने के लिए भी किसान Bank से Loan ले सकता है।
- Loan राशि की वापसी में भी किसानों को छूट दी जाती है।
- इस कार्ड से किसान दिन में जितनी बार चाहे और अपने Limit तक कि पूरी राशि Bank से निकाल सकता है।
- इस कार्ड के जरिये लिए गए Loan की वापसी के Time में भी किसानों को काफ़ी छूट दी जाती है।
- कृषि से जुड़े सभी कामों के लिए Bank से Loan लिया जा सकता है।
- किसानों को इस कार्ड के ज़रिए Accidental Insurance भी दिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले किसानों को बैंक से बार-बार Loan लेने के लिए Apply नहीं करना पड़ता है।
किसान क्रेडिट कार्ड से मिले Loan के लिए Interest?
किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा बेहद ही कम Interest Rate पर Loan दिया जाता है। हालाँकि अलग-अलग बैंकों के अनुसार इसका Interest Rate भी अलग-अलग होता है।
- साधारणतः Bank द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के Through 3 लाख से कम Amount तक के लिए 7-9 % Annually Interest लिया जाता है।
- जिन व्यक्तियों ने किसान क्रेडिट कार्ड का Use 3 साल तक अच्छे Record के साथ कर लिया है उन्हें इसमें 2% की छूट भी दी जाती है।
Video में जाने
अगर आपको Kisan Credit Card Scheme के बारे में Video में जाना है, तो आप नीचे दी गई video से जानकारी ले सकते है।