Karur Vysya Bank एक प्राइवेट बैंक है जो 1916 में शुरू हुआ था। ये बैंक पैसे भेजने और balance check करने के लिए सभी तरह की modern सर्विसेज प्रदान करता है जैसे की :-
- Missed कॉल सर्विसेज – 09266292666
- SMS banking
- Mobile banking
- Net बैंकिंग
- ATM की services
सबसे पहले हम जानते है बैलेंस जानने के तरीको के बारे मे।
Karur Vysya Bank का Balance & Mini Statement
आज वो समय नहीं है जब आपको बैंक जाकर बैलेंस चेक करना पढ़े। आप घर बैठे बैठे भी अपने मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे आसान तरीका है missed कॉल से बैलेंस check करना।
Karur Vysya Bank (KVB) का missed कॉल नंबर है – 09266292666
आप अपने register मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल कर कर अपना बैलेंस जान सकते है।
ये एक मिस्ड कॉल नंबर है तो कॉल करने पर, कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ टाइम में आपको मैसेज मिलेग। इस मैसेज में आपके बैलेंस की जानकारी होगी।
अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कराने के लिए अपने नज़दीकी बैंक की branch से संपर्क करे।
Karur Vysya Bank (KVB) का Mini Statement कैसे चेक करे
आप missed कॉल से mini statement भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने registered मोबाइल नंबर से 09266292665 पर missed कॉल देना है, कॉल अपने आप कट जाएगा और आपको mini statement का मैसेज मिलेगा।
SMS से balance जाने
SMS से बैलेंस जानने के लिए आपको अपने register मोबाइल नंबर से KVBBAL लिख कर 9244770000 पर मैसेज भेजना होग। थोड़े टाइम में आपको बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा मिल जाएगी।
SMS द्वारा आप बहुत सी जानकारी घर बैठे पा सकते है। आपको बस इन Code (सिंटेक्स)को 9244770000 या 56161 पर message करना है।
- Syntax – फंक्शन
KVBBAL – Balance inquiry. - KVBREG – To register for KVB at Mobile facility.
- KVBTXN – Transaction की enquiry.
- KVBCHR – नई check book के लिए .
- KVBCHQ – Check की enquiry के लिए .
- KVBCHS – Cheque की payment रोकने के लिए.
- KVBTDQ – Term Deposit की enquiry.
- KVBACC – Default account नंबर को change करने के लिए
Karur Vysya Bank की Mobile बैंकिंग
मोबाइल banking में बैंक की official application फ़ोन डाउनलोड कर बहुत से काम कर सकते है जैसे की:-
- Balance चेक
- Mini statement चेक
- Fund ट्रांसफर
Mobile banking के लिए अपने phone के अनुसार application डाउनलोड कर ले।
KVB बैंक की तरफ से 3 application दी गई है। आप अपनी ज़रूरत अनुसार उनको download क़र सकते है।
Mobile banking के लिए आपको अपनी customer Id से account बनाना होगा। Customer id आपको passbook के front पेज पर मिल जाएगी।
अगर आपके पास पासबुक नहीं है, तो आप missed कॉल से अपनी customer id जान सकते है।
Missed Call से KVB अकाउंट कस्टमर Id चेक करे:-
हर अकाउंट की कस्टमर id passbook पर लिखी होती है। आप अपने register मोबाइल नंबर से 08882101234 नंबर पर कॉल कर कर भी कस्टमर Id जान सकते है।
कॉल अपने आप कट जाएगा और message में आपको ID मिल जाएगी।
Karur Vysya Bank की Net Banking
आप Net banking से भी bank बैलेंस check और दूसरी सुविद्याएँ ले सकते है। KVB net banking के लिए आपको branch से login details लेनी होगी।
एक बार Net banking की लॉगिन details आपको मिल जाए, फिर आप यह से Net banking इस्तेमाल क़र सकते है।
KVB USSD Code से बैलेंस चेक
आप चाहे तो USSD कोड से भी अपने account का balance check क़र सकते है।
- इसके लिए अपने register मोबाइल नंबर से *99*75# dial करे
- आपको एक flash message मिलेगा
- इसमें अपनी ज़रूरत अनुसार reply करे
- आखिर में आपको अपना UPI pin enter करना है
- इसके बाद अपने अकाउंट की details दिखाई देगी
ATM से बैलेंस चेक
- आप ATM से भी balance चेक क़र सकते है। बस आपको
- ATM कार्ड ATM machine में insert करना है
- 4 digit की PIN type करनी है
- Balance inquiry चुनना है
KVB बैंक के लिए Minimum balance
लगभग सभी बैंको account में minimum बैलेंस रखना होता है, जिस से अकाउंट चलता रहे। KVB बैंक के लिए भी अलग अलग account के लिए अलग अलग Minimum बैलेंस रखा गया है। जिसे बनाये रखना ज़रूरी है।
- Account का Type Minimum monthly balance
- Shakthi Savings Account 5,000/-
- Freedom Savings Account 5,000/-
- Rainbow Savings Account 3,000/-
- Regular Savings Account 1,000/-
आप जिस भी महीना minimum बैलेंस नहीं रख पाते तो उस महीना का आपको फाइन देना होगा, जो की इस प्रकार है :-
Account का type Metro urban & semi-urban Rural
Current Accounts 200/- 70/-
All Regular Savings अकाउंट 200 200/-
Rainbow SB Account 200/- 200/-
Prestige Account 500/- 500/-
KVB Bank Customer Care की जानकारी :-
For Indian Customer :- 1860 2581916.
Out of India Customer:- +9144 66217600.
Bank Website:- Click here.