शेयर मार्किट के बारे में आप जानते ही होंगे.
पर शेयर मार्किट में पैसे कमाने के लिए आपको महीनो तक पैसे invest करने की ज़रूरत नहीं है.
आप रोज़ भी शेयर खरीद या बेच कर पैसे कमा सकते है!
इस process को कहते है Intraday trading.
आइये जानते है intraday trading क्या है?
Intraday trading क्या है?
Intraday trading का मतलब है share का एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेच देना.
जैसे की शेयर मार्केटिंग में शेयर को कम पैसो में खरीद के ज़्यादा पैसो में बेचना होता है.
वैसे ही intraday trading में आपको शेयर को खरीदना है और कम time में पैसे बढ़ने पर शेयर को उसी दिन बेच देना होता है.
Intraday trading risky है, आपने जो शेयर ख़रीदा उसके पैसे उस दिन बढ़ेंगे या नहीं ये कोई नहीं कह सकता.
इसलिए Intraday trading करने वाले ज़्यादातर full time investor होते है. जो हर वक़्त monitor पर निगहा रख, शेयर के prices को predict करने की कोशिश करते है.
अब जानते है intraday trading क्या है और कैसे करे.
Intraday trading कैसे करे?
Intraday trading करने के लिए आपको किसी trading firm में register करना होगा.
इसके लिए आप offline या ऑनलाइन किसी भी तरीके से account बना सकते है.
कोई भी trading firm आपका demat account बना देगी.
इसी demat account से आप अपने शेयर को खरीद या बेच सकते है.
ये तो सभी को पता है की Intraday trader को loss बहुत होता है. वो एक दिन पैसे कमाते है और अगले दिन किसी share में उनको नुक्सान हो जाता है.
पर अगर हम interaday trading को ठीक से समझ ले तो इसमें जल्दी से पैसे कमाए जा सकते है.
इसके लिए हमको कुछ basic समझने होंगे और जानना होगा की Intraday trading कैसे करे.
ज़्यादा Liquidity वाले शेयर ख़रीदे
Liquidity से मतलब है की बहुत सारे share का market में available होना. इस से आपको किसी भी वक़्त share को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेजार नहीं करना होगा.
और आप बहुत ज़्यादा share नहीं एक साथ खरीद या बेच पाएगे.
ज़्यादा volatility वाले शेयर खरीदना
volatility का मतलब है शेयर के पैसो का जल्दी जल्दी कम या ज़्यादा होते रहना.
Intraday trading में आप तभी फ़ायदा उठा सकते है जब आपके द्वारा ख़रीदे शेयर के पैसे एक ही दिन में घटते या बढ़ते रहे. इस से जब भी शेयर के पैसे आपके ख़रीदे पैसे से ऊपर जाएगे, आप शेयर को बेच कर पैसे कामायगे.
पैसे डूबने के लिए त्यार रहे
किसी भी शेयर के पैसे कुछ ही मिनटों में कम हो सकते है.
ऐसे में आपका ख़रीदा शेयर शायद आपके सारे पैसे डूबा दे.
तो उतने ही पैसे invest करे, जिनको आप डूबा कर भी survive कर सकते है.
अपना fix profit लेकर शेयर बेच दे
काफी बार आपके सोचे हुए प्रॉफिट से ज़्यादा शेयर के पैसे ऊपर जाते है.
पर:
लालची न बने, अपना प्रॉफिट ले और दूरसे किसी stock में invest करे.
Intraday trading के benefit
जहाँ एक तरफ Intraday trading में risk ज़्यादा है.
और market पूरा दिन काफी ऊपर नीचे होती रहती है.
व्ही ये investor के लिए कम टाइम में अच्छा पैसा कमाने के option भी देती है.
Intraday trading के काफी फायदे भी है जैसे की:-
No risk after market close
शेयर मार्किट में शेयर के पैसे एक दिन ज़्यादा तो दूसरे दिन कम हो सकते है.
पर day trader को इसकी फ़िक्र नहीं होती.
उनको सिर्फ trading के टाइम ध्यान देना होता है.
एक बार मार्किट बंद होने पर, फिर उनको कोई profit या loss नहीं होता.
Daily income
Day trading में आप long-term के लिए invest नहीं करते, तो आपका profit या loss रोज़ाना होता है.
ये एक तरह से full day job है, जहाँ आपको market में हर वक़्तध्यान रखना होता है.
नाकि पैसे लगा कर लम्बे टाइम के लिए भूल जाओ.
Intraday trading rules
Intrading trading क्या है इसके साथ इसके rules भी जानने ज़रूरी है.
Share trading का टाइम 9:15 am से 3:30 pm तक होता है. आपके द्वारा ख़रीदे हुए शेयर आपको उस दिन 3:30 pm तक बेचने होते है.
अगर आप उन को किसी वजह से न बेच पाए तो वो delivery product बन जाते है.
मतलब की आपको उन शेयर के पैसे देकर अपने demat account में रखने होते है.
आप अगले 2-3 दिन बाद उन शेयर को दुबारा बेच सकते है.
इस पोस्ट पर हमारी राय
Intraday trading risky है.
आप इसमें किसी दिन अच्छे पैसे कमायगे तो किसी दिन loss होगा.
मेरी राय यही है की intraday trading उनके लिए है जिनको share market की अच्छी knowledge है.
अगर आपने कुछ टाइम पहले ही शेयर market शुरू की है तो लम्बे टाइम के लिए invest करे.
इसमें risk कम होता है return कम मिलता है पर पर पैसे डूबने के chances कम होते है.
हमे लगता है की आपको हमारी पोस्ट Intraday trading क्या है अच्छी लगी होगी.
कोई सवाल हो तो कमेंट में ज़रूर पूछे.