इंटरनेट आज कल की ज़िन्दगी का बहुत ज़रूरी हिस्सा बन चूका है, आपको टिकट बुक करना है, न्यूज़ पढ़नी है या फिर कुछ जानकारी चाहिए तो आप सीधा इंटरनेट से connect होते है. और जो भी काम है बो कुछ मिनटों में कर सकते है.
इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी को आसान बनाया है और हमारे कामो को तेज़ी से करने की सुविधा दी है.
पर क्या आपने कभी सोचा है की इंटरनेट क्या है और ये कैसे काम करता है?
इंटरनेट के फायदे तो आप सभी को पता होंगे, पर आज हम बात करेंगे इंटरनेट की शुरुआत से लेकर इंटरनेट के वो बनने तक जिस रूप में आज हम इसे देखते है.
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट एक global नेटवर्क है जो बहुत सारे computer और Electronic device से जुड़ा हुआ है.
इंटरनेट की मदद से आप किसी भी जानकारी को ढूंढ सकते है, किसी से भी बाते कर सकते है. आप कोई भी डाटा कहि भी भेज सकते है और मांगा सकते है.
इंटरनेट इतने devices से connect है की उसको काफी बार network का network भी बोला जाता है.
इंटरनेट हमे सुविधा देता है की हम अपने कमरे में बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने से कुछ भी खरीद सकते है या किसी से भी बात कर सकते है.
इंटरनेट की history
इंटरनेट की शुरुआत 1969 में US के Defense department ने की थी. तब इसको Advanced Research Project Agency या ARPAnet बोला जाता था. ARPAnet या इंटरनेट को उन्होंने war के समय में बहुत जल्दी department के अंदर communicate करने के लिए बनाया था.
धीरे धीरे कंप्यूटर universities के अंदर लगने शुरू हो गए और ARPAnet का इस्तेमाल military के साथ साथ Scientific project में भी होने लगा.
ऐसे ही science के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल commercially होने लगा और धीरे धीरे आम लोगो की पहुंच में आ गया.
बस एक communication की device से ARPAnet ने आज इंटरनेट का रूप ले लिया है, जो आज हमारी सारी परेशानी का हल ढूढ़ने में हमारी मदद करता है.
आज हम इंटरनेट पर telephone लाइन से, Modem से, मोबाइल से या इंटरनेट से connect होने वाली electronic device से connect हो सकते है. और इंटरनेट पर जमा जानकारियों में से किसी के बारे में कुछ भी पढ़ सकते है.
इंटरनेट के फायदे
इंटरनेट के फायदे आज कल हर field में देखने को मिल जाते है. आपको movie देखनी हो या news पढ़नी हो, Ticket बुक करना हो या कुछ जानकारी चाहिए सब कुछ के लिए आप इंटरनेट का ही इस्तेमाल करते है.
नीचे हम इंटरनेट के कुछ खास फायदे लिख रहे है जो आजकल सबके काम आते है.
1. जानकारिया ढूंढ़ना
इंटरनेट पर आपको कुछ भी ढूँढना हो तो बस गूगल पर जाइये और search करिये. आपको कुछ ही सेकंड के अंदर जो जानकारी चाहिए वो मिल जाएगी.
2. Videos देखना या music सुनना
आप इंटरनेट पर कोई भी गाना सुन सकते है या videos देख सकते है.
3. Message send करना
बहुत सी ऐसी services है जैसे की ईमेल, Skype या फिर Chat application जिस की मदद से हम किसी को कभी भी बिना कोई पैसे खर्च किये मैसेज कर सकते है.
4. टिकट book करना या bill जमा करना.
आपको रेल का टिकट बुक करना हो या बिजली का बिल जमा करना हो. सब कुछ आप अब बस इंटरनेट से कर सकते है.
आपको अब किसी लाइन में लग कर घंटो बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है बस इंटरनेट खोलिये और आपका काम हो जाएगा.
5. Social networking
आप कहि घूमने गए और उसके फोटोज आपको अपने relative को दिखाने है या किसी से दोस्ती करनी है तो इन सबके लिए Social networking वेबसाइट जैसे की फेसबुक, Twitter, Instagram या गूगल+ available है. बस इन पर profile बनाइये और अपने दोस्तों से online connect हो जाइये.
6. सामान खरीदने के लिए
आपको कुछ भी खरीदना हो तो उसके लिए बहुत सारी E-Commerce वेबसाइट है जैसे की amazon और flipkart, इन वेबसाइट से कुछ भी खरीदिये और ये आपका सामान आपके घर पर पंहुचा के जाएगे और पैसे भी अपने घर आकर लेंगे.
अगर आपको पुराना सामान खरीदना या बेचना है तो इस के लिए भी वेबसाइट जैसे OLX या Quikr है.
इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक जानकारिया
- Youtube पर सबसे पहली video April 23, 2005 को अपलोड हुई थी.
- इंटरनेट की सबसे पहली फोटो ये है.
3. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट अभी भी चालू है जो ये है.
4. youtube पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली वीडियो “Gangnam Style” by Psy है.
5. सबसे पहला ईमेल 1971 में सेंड हुआ था.
8. amazon के logo का मतलब है की आप A से लेकर Z तक सब कुछ amazon पर खरीद सकते है.आप इसके तीर पर ध्यान दीजिये.
इंटरनेट क्या है पोस्ट पर हमारी राय
आपको इंटरनेट के बारे में काफी वक़्त से पता था, पर हमे लगता है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये जानने में मदद मिली होगी की इंटरनेट क्या है और कैसे हमारी ज़िन्दगी को आसान बना रहा है.
इंटरनेट एक ऐसी field है जो रोज़ बदलता है यह सब के लिए कुछ न कुछ है.
आपको किसी से connect होना है तो फेसबुक है, videos देखनी है तो youtube है, photos देखने है तो Instagram है किसी से बाते करनी है तो Whatsapp है और कैसी भी जानकारी चाहिए तो गूगल है.
इंटरनेट पर सब कुछ है बस आपको देखना है की आप इस से क्या फ़ायदा उठा पाते है.
आप चाहे तो comment में बता सकते है की इंटरनेट आपके किस काम आता है.