क्या आप जानते है की फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है!!
अपने ये बात पहले भी सुनी होगी की लोग फेसबुक से पैसे कमाते है. पर आप सोचेंगे की में भी रोज़ फेसबुक चलाता हु, मेने तो आज तक 1 रुपया भी नहीं कमाया तो Facebook से पैसे कैसे कमाए ये झूट है.
पर आप गलत है :
आपको जाकर हैरानी होगी की ये सच है. कुछ लोग तो फेसबुक से ही रोज़ाना हज़ारो रूपये कमाते है. तो आज हम बात करेंगे की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
तरीका ये है की आपको एक फेसबुक पेज बनाना है और एक Viral content वेबसाइट बनानी है. फिर ads चला कर फेसबुक से लोगो को अपनी वेबसाइट पर भेजना है.
आपने Viral Content के बारे में सुना होगा, Viral Content वो होता है, जिसे लोग शेयर करना पसंद करते है.
बहुत से लोग जो ये दावा करते है की वो Facebook से रोज़ाना हज़ारों रुपये कमाते है वो यही तरीका अपनाते है. इस में थोड़ी मेहनत लगती है पर आप जल्दी ही इस से पैसे कमा सकते है.
Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या करे?
आपको एक बेसिक वेबसाइट बनानी है. WordPress से आप वेबसाइट 30 min में बना सकते है. फिर Facebook ads से अपनी वेबसाइट पर traffic (लोगो को) भेजना है.
कितना traffic? हजार visitors प्रति दिन| या उतना जितना कि आपका budget हो.
Idea ऐसा है कि आप viral images, videos या stories के साथ अच्छे आर्टिकल लिखे, और उन्हें Facebook के साथ viral बनायें| जब लोग आपकी वेबसाइट पर जायगे , तो उन्हें वहां गूगल AdSense के ads मिलेंगे. जब वो उन ads पर क्लिक करेंगे तो आप पैसे कमायेगे.
में जनता हु की अभी सुनने में वेबसाइट बनाना और Facebook Ads से Traffic भेजना थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा, पर अब हम इस को डिटेल में समझते है.
Requirement
चीजें जो आपको चाहिए:
- एक website – Simple WordPress website जिसे आप आधे घंटे में बना सकते हैं।
- एक AdSense account – इसके लिए आप apply कर सकते हैं
- Paytm या credit card Facebook Ads चलाने के लिए
- एक फेसबुक पेज और कुछ budget.
Facebook से पैसे कमाने का तरीका
- एक WordPress Blog बनाएँ
- फेसबुक पेज बनाएं
- Viral stories लिखें
- Fb Ads बनाए.
1. WordPress Blog बनाएँ
WordPress से वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आपको बस domain name और Hosting खरीदनी है, दोनों आपको 1500 रुपया में मिल जाएगी.
उस पर WordPress installed करनी है. theme सेलेक्ट कर, पोस्ट डालनी शुरू करनी हैऔर आप की website तैयार हो जाएगी.
वायरल theme में मुझे SociallyViral पसंद है, ये free भी है.
Google Adsense का अकाउंट बनाने के लिए आपको इसमें कुछ pages ऐड करने होंगे जैसे की about Us , Contact Us, Privacy policy इसके बाद आपको कुछ पोस्ट लिखनी है, फिर adsence पर apply करना है, adsence अकाउंट activate करने के बाद ही आप पैसे कमा पाएगे.
जब आप की वेबसाइट बन जाए तब आपको अपना फेसबुक पेज और फेसबुक ads account पर काम करना है.
Note: यहाँ आपको एक पेज बना कर महीनो तक उसे बड़ा करने की ज़रूरत नहीं है. आप सीधा एक Viral वेबसाइट बनायगे और फेसबुक ads से उस पर traffic भेजेंगे.
2. फेसबुक पेज बनाएं
फेसबुक पेज बनाना बहुत आसान काम है, जैसे की आप ने फेसबुक की प्रोफाइल बनाई थी, ऐसे ही आपको पेज बनाना है. इसको ठीक से समझते है . आपको इन steps को follow करते हुए पेज बनाना है.
- Category select करे
- नाम सोचे
- फेसबुक पेज बनाए
- Page फोटो और कवर फोटो अपलोड करे
- Post डाले
- लिंक डाले और promote करे.
2.1 Category सेलेक्ट करे
आपको पेज बनाने से पहले category सेलेक्ट करना होगा, की आप किस audience को टारगेट करना चाहते है . India में Bollywood, Cricket, politics या funny categories ज़्यादा अच्छा चलती है.
2.2 फेसबुक पेज का नाम सोचे
अपनी category के बेस पर अपने Page का नाम सोचे. जो आपके पेज को सही से express कर पाए. आप अपने Page का नाम 200 likes के बाद आराम से बदल नहीं सकते, तो बहुत सोच समझ कर नाम रखे.
2.3 फेसबुक पेज बनाए
आप इस लिंक पर जाकर पेज बनाए. उसका नाम डाले, category सेलेक्ट करे, और create पेज पर click करे.
पेज फोटो और कवर फोटो अपलोड करे.
अपने पेज फोटो पर आप अपना लोगो डाले, और कवर आपके पेज के according सेलेक्ट करे.
अपने कवर का साइज 640 * 360 रखे. वो क्रॉप नहीं होगा.
2.4 पोस्ट डाले
आपका पेज बन गया पर वो अभी खाली होगा, तो उसमे आपको पोस्ट डालनी शुरू करनी होगी. आप एक दिन में 3 – 4 पोस्ट डालना शुरू करे.
पहले फेसबुक पेज की reach अच्छी होती थी, तो पेज के admin शुरू में पैसे खर्च कर के पेज के likes बढ़ाते थे. जब वो कुछ हज़ार हो जाते तो अपनी वायरल वेबसाइट के लिंक डाल कर पैसे कमाते थे.
पर अब ऐसा नहीं है, अब पेज को बड़ा करने से कोई फ़ायदा नहीं है, तो ऐसे में अब बस कुछ पोस्ट डालेंगे फिर सीधे अपनी website का लिंक डाल कर उसपर फेसबुक ads चलाएगे और लोगो को अपनी websites पर भेजेंगे.
2.5 लिंक डाले
आप अपनी वेबसाइट पर वायरल पोस्ट डालेंगे, उसका लिंक अपने fb पेज पर डालेंगे और उस लिंक पर ads शुरू करेंगे.
तो आगे हम बात करते है की पोस्ट कैसे लिखनी है और कैसे उसे फेसबुक पर प्रमोट करना है. फेसबुक पेज से पैसे कमाने है.
3. Viral पोस्ट लिखें
अब आपको वायरल article लिखने है, जिनका टाइटल पढ़ कर लोग पूरा article पढ़ना चाहे, और article पढ़ कर उसे शेयर करे.
आपकी वायरल website तभी successful हो सकती है जब लोग आपके पोस्ट हुए लिंक को, Like , Share या उस पर कमेंट करे.
असल में, आप viral stories, news को देखने और अपने blog में उन्हें publish करने जा रहे हैं। आप दूसरे वायरल वेबसाइट को चेक करते रहेंगे. और उनकी publish की हुई पोस्ट को दुबारा से अपने तरीके से लिखेंगे.
जैसे की अगर आपके पास Bollywood page है तो अन्य Bollywood news website पर जासूसी करें और उनके articles को अपने तरीके से दोबारा लिख लें।
यदि आप Adsense से banned नहीं होना चाहते तो कभी भी अपनी website में उनके articles copy & paste ना करें|
इसके अलावा, Google trends पर नज़दीक से नज़र रखनी होती है, क्योंकि आप अपनी website पर viral news को सबसे पहले लिखने से भी सबसे ज्यादा traffic पा सकते हैं।
4 – फेसबुक Ads बनाये
Facebook से पैसे कमाने के लिए अपनी लिखी हुई पोस्ट को अब आपको प्रमोट करना है.
आप पोस्ट को अपने पेज पर शेयर करेंगे फिर अपनी इस पोस्ट को boast करेंगे.
आप जब कोई भी पोस्ट या लिंक Facebook पेज पर डालते है तो, फेसबुक सीधा आपको उसे promote करने का ऑप्शन देता है. आप चाहे तो वहाँ से या फिर फेसबुक ads manager से भी ads बना सकते है.
फेसबुक ads की सीटिंग करे. जैसे की आपकी पोस्ट बॉलीवुड पर है, तो फेसबुक ads की targeting कुछ ऐसी होगी.
- Location – India
- Age group – 15 – 45
- Interest – Bollywood, Films, Actress actors.
- Budget – इंडिया में minimum 40 INR पर day का option है. शुरू में 50 Inr पर day से शुरू करे, फिर धीरे धीरे बढ़ाते जाए.
4.1 फेसबुक ads create करे
फेसबुक ads बनाने के बाद फेसबुक उसे approve करता है, फिर आपका ads लोगो को दिखना शुरू हो जाता है. फेसबुक ads को approve करने में 15 min लेता है.
वो वेबसाइट जो फेसबुक पेज से पैसे कमा रही है.
- Wittyfeed
- MenXp
फेसबुक वायरल traffic टिप्स
आप हर दिन, हर कुछ घंटों में links और images को post करते रहेंगे।
मैं आपको आपकी website पर 3-5 links post करने की सलाह देता हूं (इसका मतलब है कि आपको 3-5 viral news PER DAY लिखनी होगी) और इसके बीच में 3-5 images को भी post करना होगा।
पोस्ट viral stories, cute animals या impressive facts की हो सकती हैं। वे आपके audience को active रखने और आपकी फेसबुक reach high बनाये रखने में मदद करती है।
उदाहरण के लिए: 8am image, 10pm article 1 का link , 12pm (noon) image, 2pm article 2 का link, 4pm image, 6pm article 3 का link, 8pm image, 10pm article 4 का link.
आपको अपने Facebook ads पर खर्च किये पैसे AdSense से कमाए गए पैसे से कम होना चाहिए।
आप इसे केवल viral content लिखकर ही कर सकते हैं, तभी लोग इसे share करेंगे ।
सभी बड़ी वायरल वेब्सीटेस फेसबुक से traffic ले रही हैं सबसे पहले, वे ads पर पैसा खर्च करते हैं, इस तरह से लोग उनकी websites पर जाते हैं, और बार-बार जाना शुरू कर देते हैं| जब आप अच्छा content अपनी website पर डालते है, तो लोग फिर सीधा आपकी website पर जाते है, और आपके Facebook ads का खर्चा धीरे धीरे कम होता जाता है.
बड़ी वायरल वेबसाइट पर ध्यान दे।
यह एक business है, और इसके लिए work और focus की जरूरत होती है, और आप कई बार fail हो सकते हैं, पर अगर आपकी पोस्ट लोगो को पसंद आती है.
तो, इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. आप जितनी चाहे पोस्ट लिखे, जितना चाहे facebook से traffic भेजे. सब आप पर depend करता है.
Facebook से पैसे कमाने के लिए tips
फेसबुक ads में पैसे खर्च करना बहुत आसान है. अगर आप ने ध्यान नहीं दिया तो आप काफी ज़्यादा पैसे ख़र्च कर देंगे.
अपना रोज़ का एक बजट बना ले. और उस बजट से ज़्यादा कभी खर्च न करे.
आपकी हर पोस्ट viral नहीं होगी. तो उन पोस्ट को सेलेक्ट करे जो ज़्यादा share हुई हो, फिर उस पर ज़्यादा पैसो का ads चलाए.
शुरू में आपको Google adsence का account लेने में परेशानी हो सकती है, हो सकता है कुछ टाइम तक आपके पैसे Facebook ads में ज़्यादा खर्च हो, पर एडसेन्स से इतने न कमा पाए.
पर:
धीरे धीरे आपको समझ आने लगेगा की आपकी audience किस तरह की पोस्ट को पसंद करती है. कुछ time में लोग सीधे आपकी वेबसाइट पर जाने लगेंगे (अगर आप अच्छा content डालेंगे ) फिर आपका Fb ads का खर्चा कम होना शुरू हो जाएगा.
ये तरीका काम करता है, लोग इससे पैसे कमाते है. आप इस से पैसे कमा पाते है या नहीं, ये आप पर निर्भर करता है. हमे कमेंट कर बताये की आपको हमारी पोस्ट फेसबुक पेज से पैसे कमाए वायरल वेबसाइट बना कर कैसी लगी.