क्या आप भी जानना चाहते है की फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये?
वैसे फेसबुक पर लाइक किसे नहीं चाहिए?
पर क्या फेसबुक पर लाइक लाना आसान है
जवाब है:
हाँ, अगर आप पहले से फेसबुक प्रोफाइल को लाइक लाने के लिए बनाये तो.
हम अपनी प्रोफाइल को लाइक लाने के लिए त्यार कैसे करेंगे?
चलिए जानते है
हमारी पोस्ट पर आने वाले लाइक दिखाते है के हम कितने पॉपुलर है.
ये पोस्ट आप दोस्तों के लिए डालते हो, या आपने पेज के followers के लिए.
लाइक सभी को चाहिए.
तो चलिए जानते है की हम फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये
फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये
फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये
फेसबुक पर लाइक बढ़ाने में थोड़ी मेहनत लगती है, ऐसा नहीं है की आपने सोचा की में इस पोस्ट पर पर लाइक बढ़ाता हु और वो बढ़ जाएगे.
आपको पहले से ही अपनी profile को इस तरह से लेकर चलना होगा की जब भी आप कुछ पोस्ट करे तो लोग उसे लाइक करे.
अपने ऐसा देखा होगा जिन लोगो की फोटोज पर लाइक आती है, उनकी दूसरी सब फोटोज पर भी लाइक आती रहती है.
तो वो ऐसा कैसे करते है चलिए जानते है.
हम यहाँ फेक लाइक की बात नहीं कर रहे, आपको असली लाइक लाने है और फेक लाइक से दूर रहना है
जो लोग आपके पोस्ट को लाइक करेंगे. उनके द्वारा लाइक की हुई पोस्ट उनके दोस्तों को भी नज़र आएगी और फिर वो लोग भी लाइक करेंगे.
तो चलिए जानते है असली के फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये.
पोस्ट करने का सही टाइम सेलेक्ट करे.
आप पोस्ट को रात लो 3 बजे पोस्ट करे और फिर दिन में 3 बजे दुबारा पोस्ट करे.
आप देखेंगे की दिन में डाली गई की गई फोटो पर ज़्यादा लाइक आइगे !!
इसके पीछे वजह ये है की लोगो को फेसबुक पर व्ही पोस्ट नज़र आती है जो नई होती है.
अब आपने पोस्ट रात को 3 बजे डाली, आपके दोस्त ने सुबह 8 बजे फेसबुक खोली तो तब तक आपकी पुरानी हो जाएगी और आपके दोस्त को नज़र नहीं आएगी.
ऐसा टाइम चुने जब आपके ज़्यादा से ज़्यादा friends ऑनलाइन हो.
ज़्यादा दोस्त या follower बढ़ाये
आपके जितने ज़्यादा followers या friend होंगे उतनी ही ज़्यादा लोगो को आपकी पोस्ट नज़र आएगी और उतने ही ज़्यादा आपके लाइक आयगे.
आप हुद ही सोचो जब तक लोगो को आपकी पोस्ट दिखेगी नहीं, तो वो लाइक कहाँ से करेंगे.
फेसबुक आपके फोटो सब दोस्तों को नहीं दिखाता है. अगर आपके 100 दोस्त है तो उन में से 50 – 60 लोग ही आपकी पोस्ट को देख पायगे.
फेसबुक 5000 friends तक बनाने देता है, तो जितने हो सके उतने friends बनाइये ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखे और फेसबुक पर ज़्यादा से ज़्यादा लाइक आ पाए.
अच्छी quality की फोटोज पोस्ट करे
आपने मोबाइल से कोई फोटो क्लिक करी और फेसबुक पर पोस्ट क़र दी, पर क्या आपने देखा की वो computer पर कैसी दिख रही थी.
computer पर फोटोज बड़े नज़र आते है और काफी बार जो फोटो मोबाइल पर साफ़ दिखती है वो computer पर सही से नज़र नहीं आती.
आपके कुछ friends फेसबुक मोबाइल पर इस्तेमाल करते होंगे कुछ टेबलेट पर और कुछ computer पर.
इन सब को आपकी फोटो अच्छी नज़र आये इसका एक ही तरीका है की फोटोज और videos अच्छी quality की पोस्ट करे.
अपने दोस्तों को tag करे
जब आपने अपने दोस्तों को फोटोज में tag करते है तो उनको notification पहुँचता है. फेसबुक पर सब फोटोज देखे या न देखे मैसेज और notification ज़रूर चेक करते है.
तो इस feature का फ़ायदा उठाये और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को tag करे.
वो notification देखेंगे, आपके फोटोज पर आयगे और फोटो अच्छी हुई तो उसे लाइक नहीं कर देंगे.
दुसरो के फोटोज को लाइक करे
आप जितना ज़्यादा दोस्तो के फोटोज पर लाइक और कमेंट करेंगे, लोग उतना ही आपकी पोस्ट को लाइक करेंगे.
फेसबुक लोगो से सोशल होने के लिए है, तो लाइक लेने से पहले दूसरे को फोटोज को लाइक करे, बदले में वो आपको लाइक करेंगे.
ऐसा कोई rule नहीं है, पर होता ऐसा ही है. अगर आप किसी की पोस्ट लाइक नहीं करेंगे तो कोई आपकी पोस्ट लाइक नहीं करेगा.
अगर आप ये 5 तरीके इस्तेमाल करते है, तो आपको दुबारा पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी की फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये.
Fake लाइक क्या है?
अगर आप गूगल करते है, की फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये तो आपको बहुत सी फेक लाइक देने वाली वेबसाइट मिलेगी.
Fake लाइक का मतलब है अपनी पोस्ट पर कुछ वेबसाइट का इस्तेमाल कर लाइक लाना. जो लोग आपके फोटोज को लाइक करेंगे, वो न आपको जानते होंगे और न आपके फोटोज को देखेंगे.
ये लाइक आपके किसी काम के नहीं होते, क्यों की ये लाइक किसी भी देश से आ सकते है.
कोई आप की पोस्ट पर क्लिक कर देख सकता है की लाइक कहाँ से आए है. ऐसे में ये जानना बहुत आसान होता की ये fake लाइक है.
ये लाइक न तो आपके काम नहीं आयगे दूसरा आपकी रेपुटेशन को भी ख़राब करेंगे.
तो फेक लाइक से दूर रहे.
फेक लाइक क़े नुक्सान
सबसे पहला नुक्सान ये है की आपकी फेसबुक profile बंद हो सकती है.
आपके एक फोटो पर तो 150 लाइक होंगे और दूसरे पर 10 .ये दिखने में थोड़ा अजीब लग सकता है.
आपके लाइक अलग अलग countries से लाइक आइगे, तो किसी को भी आराम से पता चल सकता है की वो फेक लाइक है.
ऐसी वेबसाइट जल्दी से लाइक तो देती है पर इस आपकी प्रोफाइल hack भी हो सकती है.
अगर लाइक business के लिए लाये है तो वो लोग न तो आपके customer बनेगे न ही आपके business को फ़ायदा पहुँचाएगे.
इस पोस्ट पर हमारी राय
फेसबुक पर लाइक लाने के लिए किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना करे.
ये आपको कुछ टाइम में लाइक तो देंगे, पर आपकी प्रोफाइल या पेज को नुक्सान ही पहुँचाएगे.
इस से अच्छा ये है की आप थोड़ी मेंहनत करे. थोड़े सोशल बने, दोस्त बनाये, दुसरो के फोटोज को लाइक करे.
बदले में धीरे धीरे आपके लाइक बढ़ने शुरू हो जाएगे.
हमे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये पसंद आई होगी. अगर कोई सवाल है तो कमेंट ज़रूर करे.