आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है। अगर आपको अच्छा content लिखना आता है तो Dailyhunt ऐसा ही एक शानदार प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप महीने का अच्छा सारा पैसा कमा सकते हैं।
इसमें होने वाली कमाई आपके लिखे content के ऊपर निर्भर है। Content जितना अच्छा और ज़्यादा लिखेंगे, कमाई भी उतनी ज़्यादा ही होगी।
डेलीहंट जिसे पहले NewsHunt के नाम से जाना जाता था, के द्वारा earning कैसे की जाती है इस लेख में आप इस बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
डेलीहंट क्या है?
डेलीहंट एक न्यूज डिस्ट्रब्यूशन प्लेटफॉर्म है जिसपे करोड़ों लोग हर दिन न्यूज पढ़ते हैं और खुद को देश दुनिया से update रखते हैं।
डेलीहंट के साथ हजारों Media Outlets जुड़े हुए हैं। जिनमें अमर उजाला , दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स और TOI जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल है।
हाल ही में डेलीहंट ने आम लोगों के लिए DH CREATOR प्लेटफ़ॉर्म ओपन किया है जिसकी मदद से हम और आप जैसे common लोग भी डेलीहंट में न्यूज लिख सकते हैं और घर बैठे अच्छे खासी earning कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं की आप डेलीहंट से पैसे कैसे कमा सकते है।
Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए?
डेलीहंट से पैसे कमाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। कोई भी आम इंसान जिसे अच्छे तरीके से लिखने का शोक है इसमें आसानी से सफल हो सकता है।
डेलीहंट में अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
1. सबसे पहले आपको dhcreator.dailyhunt.in पर चले जाना है। या फिर आपको DH CREATOR गूगल में टाइप करना है और जो पहला लिंक दिखता है उसपे क्लिक कर देना है।
2. इसके बाद आपको MOBILE NUMBER या GOOGLE ACCOUNT के द्वारा खुद को रजिस्टर कर देना है।
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन में OTP आएगा उसे आपको इंटर कर देना है।
4. अब आप डैशबोर्ड पर आ जाते है।
यहाँ पर आपको राइट साइड में TOP पर प्रोफाइल का आइकन दिखता है
वहाँ पे आपको क्लिक कर देना है।
प्रोफ़ाइल के अंदर आपको निम्न details भरनी होती है।
- Profile Picture- इसमें अपनी कोई फोटो ऐड कर दें।
- Display Name-
- Handle Name- यानी आपका username
- Your Bio- यहाँ पर आपको अपने बारे में शॉर्ट में लिख लेना है।
- Mobile Number
- Date of Birth
- Gender
- Location
- Language[s]- आप एक से ज्यादा का चुनाव कर सकते हैं।
प्रोफाइल के लास्ट में आपको SOCIAL LINK का ऑप्शन मिलता है वहाँ पर आपको अपने किसी सोशल मीडिआ प्रोफाइल या फिर अपने ब्लॉग का लिंक दे देना है ताकि डेलीहंट टीम चेक कर पाएँ कि आप कैसा लिखते हैं। यह बहुत जरूरी स्टेप है इसे बिल्कुल भी अनदेखा ना करें। आप चाहें तो Add multiple social links पर click करके एक से अधिक लिंक भी जोड़ सकते हैं। इसके बाद आपको SUBMIT कर देना है।
NOTE – अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया पेज चाहे FB page हो, instagram हो या फिर twitter handle हो] तो एक बना लीजिए। उसमें अपने द्वारा लिखा गया कंटेन्ट पोस्ट कीजिए और फिर उसका लिंक अपनेए dailyhunt प्रोफाइल में ऐड करके अप्लाइ कीजिए। आपके अकाउंट के approve होने के chances कई गुना बढ़ जाएंगे।
5. इसके बाद कम से कम 30 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 2 दिन में आपका अकाउंट verify हो जाता है। जब आपका अकाउंट approved हो जाए तो पोस्ट published करना शुरू करे। जितनी ज़्यादा आप पोस्ट publish करेंगे, उतनी ज़्यादा ही आपकी कमाई होगी।
Dailyhunt में पोस्ट कैसे publish करे?
जब आपका अकाउंट approved हो जाए तो पोस्ट पब्लिश करने के लिए फिर से dhcreator.dailyhunt.in पर जाए।
इसके बाद आपको डैश्बोर्ड में वापस आना है और वहाँ पर CREATE POST के ऑप्शन पर चले जाना है।
इसके बाद आपको सामने 5 तरह के कंटेन्ट TYPE दिखते हैं, जो कि इस तरह हैं-
- Article
- Video
- Image/meme
- Photo Gallery
- GIF
इनमें से आप जिस तरह का कंटेन्ट डालना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर दीजिए। मुझे आर्टिकल लिखना है तो मैं ARTICLE चुन लेता हूँ।
इसके बाद आपके सामने टाइटल डालने का ऑप्शन दिखता है उसे भर दीजिए और फिर पोस्ट का कंटेंट लिख दीजिए।
पोस्ट से जुड़ी फ़ोटोज़ आदि भी लिंक करें। इसके बाद पोस्ट से जुड़ी अन्य डिटेल्स भरें-
जैसे की –
- Thumbnail
- Genre
- Sub genre
- Location
- Language
बस हो गया और इसके बाद आपको पोस्ट को publish कर देना है। अगर अभी नहीं पब्लिश करना है तो save कर सकते हैं जिसे आप बाद में कभी भी पोस्ट कर सकते हैं।
डेलीहंट पेमेंट कैसे देता है?
How Does Dailyhunt pays to Creators?
डेलीहंट हर महीने14 से 18 तारीख के बीच अपने creators को पेमेंट भेजता है। इसके लिए आपके अकाउंट verify होने के कुछ दिन बाद आपसे बाकायदा आपके account details मांगी जाती है। In case आपका payment किसी महीने नहीं आता है इसका मतलब है कि वह 50 रुपए से कम है और डेलीहंट की पॉलिसी के हिसाब से ऐसे पेमेंट नहीं भेजे जाते।