Commodity market in Hindi – आपने शेयर market के बारे में यहाँ पढ़ा होगा – Share market in Hindi
आज हम बात करने जा रहे है Commodity marketing की.
जैसे शेयर market में share ख़रीदे बेचे जाते है वैसे ही Commodity market में Commodities को ख़रीदा या बेचा जाता है.
तो जानते है की What is Commodity Market in Hindi, Commodity क्या है और Share Market से ये कैसे अलग है?
Commodity market in Hindi – कैसे invest करे?
Commodity market in Hindi
Commodity market भी शेयर मार्किट की ही तरह है, बस यहाँ पर शेयर की जगह commodities को खरीदा या बेचा जाता है.
Commodities किसी भी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में काम आने वाले सामान को बोलते है जो लोगो की बेसिक need होते है. जैसे की गहु, चना, सोना या चांदी.
Commodity में वो चीज़े आती है जो ज़रूरत की हो, न की आपकी रूचि की.
Commodity market में कच्चे माल की खरीद फरोख्त ज़्यादा होती है.
Commodity market में डिलीवरी होती है, पर ज़्यादातर लोग डिलीवरी न लेकर दुबारा से सामान को Commodity market में ही बेच देते है.
इस market में सामान के पैसे current condition के हिसाब से लगते है, चाहे डिलीवरी कभी भी लो या न लो.
Commodity मार्किट में सामान की quality पर ध्यान नहीं दिया जाता बस पैसे देखे जाते है.
ये भी जाने – Mutual fund in Hindi
Commodity और शेयर मार्किट में क्या फर्क है?
Commodity market में Commodities और शेयर मार्किट में शेयर ख़रीदे जाते है.
Commodity और शेयर market में अलग अलग Trading account की ज़रूरत होती है.
शेयर market में delivery का option नहीं होता, Commodity market में delivery का option है.
शेयर मार्किट में invest करने से पहले काफी research करनी पढ़ती है. जानना होता है की कंपनी की history क्या है उसकी रेपुटेशन कैसी है, पर commodity मार्किट में commodities की history पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता.
India के commodity exchange के नाम
- Multi commodity exchange of India limited
- Multi Commodity एक्सचेंज
- National Commodity and Derivatives एक्सचेंज
- Indian Commodity Exchange Limited
- National Multi-Commodity Exchange of India Ltd
Commodity market में invest कैसे करे?
Commodity trading शुरू करने से पहले आपको trading अकाउंट खुलवाना होगा. शेयर और commodity का trading अकाउंट अलग अलग होता है.
इसके लिए आपको किसी भी broker से contact में आना चाहिए. किसी ऐसे ब्रोकर से trading account खुलवाए जिसने किसी अच्छे trading exchange जैसे की MCW से सदस्या ली हो.
Trading account खोलने के लिए आपके पास PAN card, Address proof और बैंक अकाउंट होना चाहिए. कंप्यूटर और अच्छी स्पीड का net connection भी होना ज़रूरी है.
शुरू में अपने ब्रोकर की एडवाइस लेकर Commodity ख़रीदे और धीरे धीरे हुद ही trading करना शुरू करे.
Trading का टाइम
Commodity trading हफ्ते में 5 दिन, Monday से Friday तक होती है. इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से रात 11:30 तक चलती है.
Agriculture commodity सुबह 10 से शाम 5 तक होती है.
Commodity market शेयर market के मुकाबले ज़्यादा टाइम चलती है तो इसमें trading करना आसान होता है.
Metal, Gold, Silver और crude oil के price शाम को European और American commodity market खुलने के साथ तेज़ी से ऊपर नीचे होते है.
क्युकी ये देर रात तक चलती है तो नौकरी करने वाले लोग भी शाम को trading कर सकते है.
Commodity marketing के लिए tips
वैसे तो कुछ भी खरीदना हो तो पूरी रकम देनी होती है पर Commodity trading में कुछ पैसे देकर भी trading की जा सकती है.
इस रकम हो margin बोलते है. ये margin किसी भी कमोडिटी का 3 – 5 % होता है.
1. जैसे की आप कुछ % margin देकर भी यहाँ ट्रेडिंग कर सकते है तो ज़्यादा trading एक साथ न करे.
अपने Budget के हिसाब से ही commodity में invest करे.
2. Share market में आप अपने share को कुछ सालो तक भी खरीद कर रख सकते है पर commodity trading में 2 – 3 Month में ही कारोबार होता है, तो investment कम time के लिए होती है.
3. शुरुआत में छोटे छोटे investment से फ़ायदा ज़्यादा हो सकता है. जब आप Commodity market को पूरी तरह से समझ जाए तब ज़्यादा पैसे invest करना शुरू कर दे.
4. Share market की तरह इस में भी Global event से market में फर्क पढ़ता है, खास कर अमेरिका और चीन. तो हमेशा इन देशो की खबरों और होने वाले event का ध्यान रखे.
5. बाजार के हिसाब से चले, अगर किसी commodity के पैसो में लगातार गिरावट आ रही है तो उसी हिसाब से invest करे.
6. Liquid commodity में ज़्यादा फ़ायदा रहता है, Liquid commodity जैसे की कच्चा तेल, Base Metal इस में risk कम होता है और market से बाहर आने का मौका हमेशा खुला रहता है.
7. Share market की तरह या dividend bonus नहीं मिलता, जब भी commodity बिकती है तभी फ़ायदा मिलता है.
8. Commodity market में demand – Supply का भी धियान रखे. खास कर Agri commodity की. मंडी में कितनी demand है आगे कितनी उत्पादन कैसा रहेगा.
Commodity market की basic जानकारी
Commodity future contacts क्या होते है?
इस में future की date पर delivery के लिए अभी के दामों पर खरीद – फारूख होती है. सभी commodity की डिलीवरी हो सकती है पर ज़्यादातर investor बस पैसे invest कर दुबारा इसे आगे बेच देते है.
Commodity कैसे खरीदी जाएगी?
आप share market के trading account का यहाँ पर इस्तेमाल नहीं कर सकते. कमोडिटी market के लिए आपको किसी ब्रोकर से मिल कर नया ट्रेडिंग account खुलाना होगा, फिर किसी भी MCX जैसे commodity exchange से खरीद सकते है.
सबसे पॉपुलर commodity कौन सा है?
Non – Agri में crude oil, Gold और Silver. Farm segment में मसाले और खाने का तेल अच्छे commodity में आते है.
इस पोस्ट पर हमारी राय
Commodity market में शेयर मार्किट से कम risk होता है. इस में trading ज़्यादा टाइम तक होती है तो ट्रेड करना थोड़ा आसान रहता है.
Gold, silver और कच्चा तेल ऐसी commodity है जिस में risk कम है और आगे बेचने के ऑप्शन हमेशा खुला है.
तो Commodity में ट्रेड करने से पहले किसी अच्छे ब्रोकर से कांटेक्ट करे, शुरू में ब्रोकर की एडवाइस लेते हुए ट्रेड करे.
जब आपको आईडिया हो जाये तब हुद Commodity में trading करे.
शुरू में कम पैसे invest करे. कम investment में profit के chances ज़्यादा रहते है.
हमे comment में बताये की आपको हमारी पोस्ट Commodity market in Hindi कैसी लगी?
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.