अपना काम करना सबकी खवाहिश होती है,
Job करने वाले भी कभी न कभी सोचते है की अगर इतनी मेहनत उन्होंने अपने बिज़नेस में की होती तो आज उनको ज़्यादा फ़ायदा होता है.
जहाँ एक तरफ आपको बिज़नेस करने में आज़ादी रहती है, व्ही अगर आपका काम अच्छा चलता है तो आप जॉब से ज़्यादा अच्छे पैसे भी कमा सकते है.
अपना काम शुरू करने से पहले जान ले की बिज़नेस मेहनत मांगता है.
बिज़नेस करने की वजह जो भी हो , पर उसे कामयाब बनाने के लिए पैसे, Ideas, मेहनत और सब्र चारो चीज़ो की बहुत ज़रूरत होती है.
पर:
बिज़नेस करने से पहले ये जानना ज़रूरी है बिज़नेस कैसे करे?
तो आज हम इसी बारे में बात करते है.
बिजनेस कैसे करे जाने हिंदी में
बिजनेस कैसे करे
“हर बिज़नेस का मकसद किसी product या service को बेचना होता है”
बिज़नेस शुरू करने के लिए, उस product ता service के अलावा भी बहुत सी चीज़ो की ज़रूरत होती है. जैसे की ideas, investment, legal document, location आदि.
हम छोटा सा बिज़नेस करे या बड़ी कोई कंपनी खोले, इन सब की requirement सब हर काम में होती है.
तो पहले business में ज़रूरत पढ़ने वाली चीज़ो की ही बात करते है.
1. Reason
आप business करना चाहते है ये अच्छी बात है.
पर:
आप business करना क्यों चाहते है.
इसके पीछे आपकी सोच क्या है ?
क्या आपके पास कोई unique idea है?
क्या आपके पास जॉब का काफी experience है?
आपके पास अच्छा पैसा है?
अगर आप अपने business करने का reason समझ पाए तो आपको business की शुरुआत करना आसान होगा .
जैसे की:
अगर आपके पास unique idea है तो आप investment हासिल करने की कोशिश कर सकते है.
अगर आपके पास job का अच्छा experience है तो आप उसी field में बिज़नेस भी कर सकते है.
अगर आपके पास अच्छा पैसा है तो पहले कुछ पैसा लगा कर experience ले फिर बड़े पैमाने पर बिज़नेस बढ़ाये.
2. Business Ideas
पहले वक़्त था जब business करने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है.
आज ideas की ज़रूरत है.
आपके पास अच्छा idea होना चाहिए, पैसे लगाने वाले आपको हर जगह मिल जाएगे.
आजकल अपने काम में कामयाब होने के लिए दो ही ज़रूरत है.
पहले अच्छा सा idea होना.
दूसरे उस idea पर मेहनत करना और उस को सही से apply करना.
3. बिज़नेस टाइप –
जैसा की मेने आपको ऊपर बताया की बिज़नेस का मकसद किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है.
अब आप ये सोचे की आप जिस प्रोडक्ट को बेचेंगे, उस product को हुद बनायगे या wholesale में खरीदेंगे.
या फिर दूसरा ऑप्शन है की आप कोई service देंगे जैसे tourism company.
किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए अच्छी investment और resources की ज़रूरत होती है.
व्ही किसी service को देने के लिए काबिल लोगो की ज़रूरत है.
अगर आप wholesale में सामन खरीद कर आगे बेचेंगे, तो आपको इतने investment की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
4. Business strategy
अब आपको ये देखना है की आपके बिज़नेस का तरीका क्या होगा. आपको एक स्ट्रेटेजी बनानी होगी. जिस से आप अपने product या सर्विस को दूसरे से बेहतर प्रदान कर सके.
आज कल competition बहुत है. ऐसे में अपने business को कामयाब करने के किये आपको अपने बिज़नेस को दुसरो से अलग और बेहतर बनाने की ज़रूरत है.
आपकी business स्ट्रेटेजी की कोशिश होगी की आप अपने प्रोडक्ट को दूसरे से बेहतर या सस्ता बेच सके .
5. Location –
आपके बिज़नेस की लोकेशन अच्छी होनी बहुत ज़रूरी है.
अगर आपका business ऑनलाइन है जैसे की eCommerce या blog तो आपको जगह से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता.
पर:
अगर आपका काम offline है तो आपके business की कामयाबी आपके location पर बहुत depend करती है.
आपके प्रोडक्ट की demand जहाँ ज़्यादा है अगर व्ही अपने business शुरू किया तो पहले दिन से ही profit कमा सकते है.
और अगर आपने किसी खली जगह पर काम शुरू किया जहाँ आपके business की डेमेन्ट नहीं है तो आपका काम चलना भी मुश्किल है.
6. Finance
कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता .
तो आपको शरू से ही हिसाब बना कर चलना है की आपको कितने पैसे की ज़रूरत पढ़ने वाली है.
अपने खर्चे को आप 2 part में divide कर सकते है.
1 . Asset – ये वो खर्चा है जो business के शुरू में आपको लगाना होगा.
आपको business करने के लिए जो जगह और सामान चाहिए उसका खर्चा, जो आपको एक बार देना है.
2 .Expenditure – ये वो खर्चा है जो हर महीने आपको देना होगा. जैसे की लोगो की तन्खा, monthly बिल, अगर जगह किराये पर है तो हर महीने का किराया.
7. Legal Document
आपको जो business करना है वो किस टाइप का है. single person है, partnership है या private limited company है.
सभी के लिए अलग अलग document की ज़रूरत है.इसके लिए आप किसी वकील या C.A से मिले वो आपको पूरी जानकारी देंगे.
पहले ये document कम्पलीट करे, फिर अपना बिज़नेस शुरू करे.
8. मार्किट research
जब आप अपना प्रोडक्ट चुन ले तो मार्किट research करे. कौन उस field में सबसे अच्छा product दे रहा है, कहाँ से ला रहा है, कितने का बेच रहा है, कहाँ बेच रहा है और बीच में कितना मार्जिन रखता है.
इसके लिए आप online या ऑफलाइन दोनों की मदद ले.
Internet पर ढूढ़े की आपके product की कितनी demand है, लोगो से मिले उन से समझे की वो आपके काम के बारे में क्या सोचते है.
9. Business को शुरू करे
जब आप के पास document आ जाए, आपका product और location त्यार हो जाए तो अपने business को शुरू करे.
अभी तक जो हमने किया वो आसान काम था असली सवाल अब शुरू होता है की business kaise banaye.
इसे से पहले के सारे काम तो कोई भी आपको बता देगा.
पर:
एक बार business शुरू हो जाए, उसके बाद काम को आगे बढ़ाना आपकी ज़िम्मेदारी है. लोग आपके product को खरीदने नहीं आएगे. आपको लोगो को बुलाना होगा. इसके लिए ज़रूरी है marketing.
10. Marketing करे
marketing करने के अब दो तरीके है
- ऑनलाइन मार्केटिंग
- ऑफलाइन मार्केटिंग
आप कोनसा तरीका अपनाते है, ये आपके business पर निर्भर करता है.
आज कल तो आप कुछ भी काम करे, digital मार्केटिंग की ज़रूरत आपको सब जगह पढ़ती है
आप online marketing के बारे में यहाँ – डिजिटल मार्केटिंग क्या है -Digital या online marketing कैसे करे?
और offline मार्केटिंग के बाते में यहाँ पढ़ सकते है – मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है और मार्केटिंग कैसे करे ?
Business कैसे करे पोस्ट पर हमारी राय
बिज़नेस और प्यार दोनों ही एक जैसे है.
शरू करने आसान है, पर इनको चलाने के लिए सब्र, अक्ल और पैसे तीनो की ज़रूरत होती है.
अपने business से ज़्यादा अच्छा दुनिया में कोई दूसरा काम नहीं होता है.
और हर अच्छी चीस के लिए मेहनत लगती है.
किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक बात का ध्यान रखे की.
कोई भी चीस आराम से नहीं मिलती, पर जो लगे रहते है उनकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.
इसलिए अपने काम शुरू करे और हर परेशानी का समाधान ढूढ़ते हुए आगे बड़े.
दुनिया के बड़े बड़े business men ने कभी न कभी, आप ही की तरह कहि से शुरुआत की थी.
उन लोगो में और आप में ज़्यादा फर्क नहीं है.
हमे लगता है आपको बिज़नेस कैसे करे पोस्ट पसंद आई होगी. कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.