आइये जानते है Blogging किस टॉपिक पर करे
कुछ सालों पहले तक अपना काम करना और थोड़े ही दिनों में अपना business खड़ा कर लेना मानों सपने की बात थी.
लेकिन आज की दुनिया में मौजूद digital marketing के कारण अब यह मुमकिन है.
Blog शुरू करके थोड़े ही दिनों में अच्छे पैसे कमाने की कोशिश बहुत से ब्लॉगर क़र रहे है ,
जिसके हर हफ्ते हजारों नए Bloggers सामने आ रहे हैं.
हालाँकि जल्द ही वो समझ जाते है कि उनका ब्लॉग शायद ही पैसे कमा के दे.
और वो blogging छोड़ देते है.
वजह?
गलत topic चुनना.
Blog लिए एक ऐसा टॉपिक चुने.
जो आपको पसंद हो, और जिसमे इनकम के ऑप्शन भी हो.
आइये जानते है Blogging किस टॉपिक पर करे.
Blogging किस टॉपिक पर करे?
आपको ऐसा टॉपिक चुनना है जो आपको पसंद हो साथ ही आप उससे पैसे भी कमा ले.
आइये इसे ऐसे समझें, मान लीजिये कोई व्यक्ति बहुत बढ़िया painter है और वह अपने blog पर अपनी painting की techniques और अपने work पोस्ट करना चाहता है. अब talent के हिसाब से तो यह बढ़िया idea है, पर ऐसे blog पर traffic मिल पाना बहुत मुश्किल होगा.
वजह साफ़ है!!
लोग ये नहीं जानना चाहते की आप किस में अच्छे है
बल्कि लोगो अपनी ज़रूरतों के जवाब चाहिए.
तो आपके ब्लॉग के टॉपिक्स से लोगो की परेशानिया दूर होनी चाहिए.
लोगो को उनके जवाब मिलने चाहिए.
जैसे की ये पोस्ट आपके सवाल Blogging किस टॉपिक पर करे? का जवाब देने की कोशिश कर रहा है.
Blogging के लिए 9 ideas
9. Health (स्वास्थ्य)
जैसे-जैसे दुनिया online हो रही है, लोग अपने health-related matters का online solution खोजने लगे हैं.
इस प्रकार की blogging में बहुत traffic मिलता है क्योंकि इसमें culture, state या society, किसी भी बात की कोई रूकावट नहीं होती. चाहे Pakistan का आदमी हो या USA का, वजन कम करने के बारे में सभी जानना चाहते हैं.
यदि medicine और fitness related issues पर आपकी बढ़िया command हो और आप लोगों को पढ़ने और follow करने लायक tips दे सकते हों, तो बहुत जल्द आप अपने blog पर बहुत traffic पाएंगे.
8. Relationships (रिश्ते-नाते)
Relationship के बारे में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने से बचते है.
पर अगर हम रिसर्च करे तो पता चलेगा की गूगल पर लोग relationship एडवाइस के बारे में बहुत ढूढ़ते है.
ऐसे ब्लॉग पर लोग बार बार आते है, सवाल करते है.
और अपनी परेशानिया भी बताते है.
आप अगर ऐसा ब्लॉग बना पाए, जिससे की लोग आपको इस field में expert समझे.
तो, आप लोगो के जवाब देते देते थक जाएगे.
अगर आपको लोगो की अच्छी समझ है, तो ये टॉपिक आपके लिए अच्छा है.
न तो आप इस टॉपिक में लिखने में बोर होंगे.
और साथ ही लोगो से सीधा interaction करने में आपको अच्छा भी लगेगा.
7. Fashion (फैशन)
Health और fitness के blogs अधिकतर वे ही लोग visit करते हैं जो किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं या अपनी fitness के बारे में फिक्रमंद होते हैं. यह काम जरूरत पड़ने पर ही होता है.
लेकिन health blogs से ऊपर आते हैं Fashion blogs क्योंकि fashion के बारे में जानना addiction की तरह है.
यदि आपके अन्दर वो fashion सेन्स है है और आपको समाज में चल रहे latest Fashion trends की जानकारी लेने और उसे share करने में मजा आता है,
तो आप इस से बहुत पैसे कमा सकते है.
इसके दो फायदे है.
- जब भी कोई नया fashion trend आइएगा, तो उसमे competition नहीं होगा.
अगर आप एक authority website बनाने में कामयाब रहते है, तो आपकी पोस्ट बहुत जल्दी ऊपर आ सकती है. - दूसरे आपको इस से एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा मिलेगा.
आप किसी नई dress के बारे में बता रहे है, Amazon का affiliate लिंक पोस्ट के last में दाल दिए.
अब जो भी इसे खरीदेगा, आपको सीधा commission मिलेगा.
6. Finance (धन संबंधी)
लोगो हमेशा से ही अपने पैसे invest कर बढ़ाने की कोशिश करते है.
ऐसे में वो Blogs जो लोगों को उनके finances बढ़ाने में, उनका खुद का business set करने में और उनके पैसो को manage करने में मदद करते हैं.
उन ब्लॉग पर लोग बहुत आता है.
पर:
ऐसे ब्लॉग बनाने के लिए आपको knowledge होना बहुत ज़रूरी है.
आप लोगो को एडवाइस दे रहे है की लोग अपना पैसा कहाँ इन्वेस्ट करे, तो इसके लिए आपको पहले हुद investment की अच्छी खासी जानकारी होनी ज़रूरी है.
ताकि आप लोगो का पैसा न डूबा दे.
5. Question and Answer Blogs (प्रश्नोत्तर ब्लॉग)
अपने स्कूल के दिनों को याद करें. जरूरत पड़ने पर आप उसी टीचर के पास जाना prefer करते थे जिसके पास आपकी problems का solution होता था
क्युकी लोग नए नए सवाल सोचते रहते है, और इसके जवाब आज कल वो internet पर ढूँढ रहे है.
ऐसे में active question और answer वाला blog start करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
लोग चाहते हैं कि उन्हें सुना जाए और उनकी queries का answer मिले. उदाहरण के लिए answer.com की तरह आप भी question – answer blog start करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.
4. Technology(तकनीकी)
इस Hi-tech world में, latest technology से up to date रहना ज़रूरी है. इसके साथ ही इस blogging topic को अपनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी कोई नया gadget/device launch होता है तो वह automatically एक hype create करता है,
जो कि उसके बारे में जानने के लिए visitors को आपके blog तक अपने आप ले आता है.
थोड़े-थोड़े दिनों में product आते रहते है और आपको लिखने के लिए अच्छे ऑप्शन मिलते है.
3. Celebrities (सेलेब्रिटी)
यह blogging career में अपनाने के लिए Easiest topic है. आप सेलेब्रिटी से जुड़े reviews, updates, latest photos और भी बहुत कुछ लिख सकते हैं. लोगों की इसमें हमेशा दिलचस्पी रहती है.
2. Buy and sell (खरीदी-बिक्री)
Online shopping ने बहुत तेजी से physical market की जगह ले ली है. अब आप अपने living room से ही जो चाहे खरीद सकते हैं और उसे अपने doorsteps पर deliver करवा सकते हैं. यदि आप middle man बन सकें तो olx.com की तरह का forum establish करके, आप हर दिन bulk में visitors को attract कर सकते हैं.
1. Blogging Tips (ब्लॉगिंग टिप्स)
इन दिनों हर कोई money making और online marketing के लिए blog start कर रहा है, क्योंकि इसमें बहुत potential है.
यदि आप blog को Making money या Online marketing के keyword में rank दिलवा सकते हैं .तो affiliate marketing से आप अच्छे पैसे कमा सकते है.
इस पोस्ट पर हमारी राय
जब आप ब्लॉग शुरू करते है.
तो 1-2 महीने के लिए नहीं, बल्कि सालो तक आपको उस पर काम करना होता है.
तो आपको शुरू में ही सोचना होता है की Blogging किस टॉपिक पर करे.
ऐसे में वो topic ले जिसमे आपको दिलचस्पी हो.
अगर आपने कोई टॉपिक सिर्फ पैसे कमाने के लिए लिए, तो आप उस से कुछ महीनो बाद बोर हो जाएगे.
और ब्लॉग बंद कर देंगे.
आप ब्लॉग से अच्छे पैसे भी तभी कमा सकते है.
जब आप उस टॉपिक पर detail में लिखे, इसके लिए आपको उस टॉपिक की अच्छी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है.
पैसा बहुत ज़रूरी है.
पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, वो काम कर करना जो आपको पसंद है.
इसलिए आराम से सोचिये, की आप किस बारे में सालो तक लिख सकते है.
टॉपिक कोई भी हो पैसा तो कम या ज़्यादा सब में कमा लेंगे.
हमे comment में बताये की आपको हमारी पोस्ट Blogging किस टॉपिक पर करे कैसी लगी?