भारत निर्माण योजना के तहत water, roads, house से लेकर electricity तक पुरे India में फैलाने का है | भारत निर्माण business plan है जो की ग्रामीणों के मौलिक और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण को बढ़ावा देना के लिए के लिए डिजाइन किया गया है |
भारत निर्माण योजना वर्ष 2005 में भारत सरकार के द्वारा पारित किया गया था । इस योजना में सड़कों का निर्माण, सिंचाई, आवास, जल आपूर्ति, विद्युतीकरण योजना और दूरसंचार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण जल योजनाओं जैसे विभिन्न projects को शामिल किया गया हैं |
भारत निर्माण योजना के उद्देश्य / Target of Bharat Nirman Yojana
भारत निर्माण योजना को ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए स्थापित किया है और केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित देश में ग्रामीण शहरों में मूलभूत सुविधाओं को पेशकश करने के लिए किया गया था | भारत निर्माण योजना से संबंधित कुछ उद्देश्य निम्नलिखित है |
2012 के अंत तक देश के सभी विकासशील क्षेत्रों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए |
- वर्ष 2012 के अंत तक 2.5 Lakh महत्वपूर्ण पंचायत शहरों में broadband service को मुहिया करना और साथ ही साथ वर्ष 2014 के अंत
- तक कुल 40% ग्रामीण क्षेत्र में दूरसंचार सेवाओं को मुहिया करवाना था |
- 2012 के अंत तक सभी सड़कों की स्थापना करके उन्हें दूरस्थ स्थानों से जोड़ना है |
- 2012 के अंत तक सभी गांवों को बिजली प्रदान करना ।
- वर्ष 2012 के अंत तक कुछ अतिरिक्त 1 crore hec सिंचाई उपयोगी भूमि प्रदान करना |
- गरीबों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए।
Bharat Nirman Yojana के वर्ग
भारत निर्माण योजना मुख्य रूप से छह वर्गों में विभाजित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत
1. Water :
सुरक्षित और साफ पीने के पानी की सुविधा प्रदान कराना इस योजना का प्रमुख उद्देश्यों में से एक था | यह योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में लगभग 3 लाख से अधिक विकसित क्षेत्रो में स्वच्छ पेय जल की सुविधा मुहैया करवाना है
2. Roads :
भारत सरकार ने ग्रामीण सड़कों के सुविधाओं में सुधार के लिए कई योजनाओं की नीतियों को बनाया है | उन्ही नीतियों में एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है | इस योजना को वर्ष २००० में शरू किया गया था इस योजना का उद्देश्य rural areas में अच्छी quality के सडक का निर्माण कर के ग्रामीण इलाको को शहरी क्षेत्र से जोड़ना था |
3. Housing :
भारत निर्माण योजना में एक और मुख्य उद्देश्य यह था की भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवास की सुविधा प्रदान कराना | इस योगना को पूरा करने के लिए इंदिरा आवास जैसे योजनाओं को बनाया गया ताकी ग्रामीणों को इस योजनाओं से लाभ मिल सके | योजना के अनुसार भारत सरकार ने 2009 तक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 60 लाख घरों का निर्माण का target बनया गया था |
4. Telephone :
इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाओं की आपूर्ति करना है। वर्ष 2012 के अंत तक 2.5 Lakh महत्वपूर्ण पंचायत शहरों में broadband service को मुहिया करना और साथ ही साथ वर्ष 2014 के अंत तक कुल 40% ग्रामीण क्षेत्र में दूरसंचार सेवाओं को मुहिया करवाना था | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर एक गाँव को दूरसंचार के मध्यम से जोड़ना चाहता है |
5. Electricity :
सभी ग्रामीण क्षेत्रों में Electricity प्रदान कराना भारत निर्माण योजना का भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है | भारत निर्माण योजना के तहत ग्रामीण इलाको में Electricity राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के द्वारा प्रदान की जाती है | योजना के तहत 2012 के अंत तक सभी गांवों को बिजली प्रदान करना है |
6. Irrigation :
भारत निर्माण योजना के तहत सरकार किसानो को Irrigation के लिए अतरिक्त उपज वाली भूमि तथा उनके Irrigation के लिए equipment provide कराना है |