Internet आने के बाद banking की सुविधाएं बहुत बड़ी है, पर भारत में अभी भी बहुत सारे लोग banks से दूर है। इसकी वजह है की लोग छोटे छोटे गाँव में रहते है जहाँ पर Banking services ठीक से नहीं पहुंच पाती। इसी कमी दूर करने के लिए Government ने बैंक मित्र या CSP की शुरुआत की है।
तो जानते है बैंक मित्र कैसे बनें ( How To become bank mitra or CSP registration, apply online, commission and salary, CSP requirements In Hindi)
बैंक मित्र क्या है?
जो भी व्यक्ति बैंक मित्र बनता है वो सरकार की जन धन योजना और दूसरी बैंक से जुड़ी योजनाओ को लोगो तक पहुंचाने के लिए ज़रूरी कामकाज करता है। इसमें वेतन और कमीशन दोनों से कमाई करता है।
बैंक मित्र बनकर आपको जान धन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने, पैसे जमा या निकालने जैसे कामो में आपकी मदद करता है। आपको इसके लिए CSP खोलने की ज़रूरत है।
CSP क्या है?
CSP का full form है।
C – Common – ग्राहक
S – Service – सेवा
P – Point – केंद्र
CSP एक mini bank की तरह काम करता है। इसमें आपको banking की लगभग सभी सुविधाएं मिलती है। जैसा मेने बताया की पहले लोगो को बैंको तक पहुँचने के लिए मिलो का सफर करना पड़ता था। अपना सरकार ने बैंको को लोगो तक पहुंचाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र शुरू किया है।
बैंक मित्र की ज़िम्मेदारियाँ
बैंक मित्र को जान धन योजना जैसी योजनाओ को लोगो को समझाना, रजिस्ट्रेशन और बैंक account खुलवाना है। इसी के साथ बैंक की सुविधाएं और किसान credit card जैसी योजनाओ में लोगो की मदद करना है।
बैंक मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
बैंक मित्र का काम banking और bill या recharge का काम करना है।
बैंकिंग की सेवाएं
- बचन खाता (Saving account) खोलना
- सावधि जमा खाता (FD Account) खोलना
- आवर्ती जमा खाता (RD Account) खोलना
- पासबुक और चेक बुक जारी करना
- पैसे जमा करना और निकालना
- ATM कार्ड बनवाना
- Online पैसे भेजना
- लोन जारी कराना और लोन की जानकारी देना
- जीवन बीमा और दूसरे बीमा कराना
- प्रधान मंत्री जान धन योजना के तहत बचत खाता और दूसरी सेवाओं के बारे में लोगो को बताना
- खातों और आवेदन के फॉर्म लोगो के लिए भरना
- पैसा आने पर सही लोगो तक उस पैसे को पंहुचा कर, रसीद बनाना
- लोन और बैंक की दूसरी सेवाओं की सलाह देना
- लोगो की जानकारी इखट्टा करना, सही आंकड़े लिखना।
- Mutual fund में निवेश कराना
Recharge की सेवाएं
मोबाइल रिचार्ज करना
- DTH और TV Recharge करना
- टिकट बुक करना
- बिजली बिल का भुगतान करना
- पोस्टपेड बिल का भुगतान करना
बैंक मित्र बन कर कमाई कितनी होगी ?
बैंक मित्र को 2000 से 5000 हर महीना तय salary मिलेगी।
लोगो के पैसे जमा कराने, निकालने, लोन या bill जमा करने और अलग अलग तरह के भुक्तं कराने पर बैंक मित्र को commission मिलेगी।
ये commission जमा किये गए पैसे के हिसाब से होगी।
बैंक मित्र (CSP कैसे बने)?
2018 में भारत सरकार ने जान धन योजना के तहत बैंक मित्र की भर्ती की सूचना प्रकाशित की थी। जिसके तहत कुछ agencies और banks 50 हज़ार बैंक मित्र की भर्ती करेंगे। बैंक मित्र बनने के लिए आपको ऑनलाइन apply करना होगा।
- सबसे पहले bankmitra.org पर जार फॉर्म भरे।
- इसमें ज़रूरी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और email की जानकारी सही सही दे।
- Form भर कर “process your application” वाले बटन पर क्लिक करे।
- आपका form verification के लिए जाएगा।
- Verification पूरा होने पर आपको email से जानकारी मिलेगी।
- अब आपकी application आपकी जगह के अनुसार Bank और उसके Business correspondent के पास जाएगी।
- बैंक आपका registration करेंगे और आपको चुनी हुई बैंक की शाखा में अपने documents लेकर जाने है।
बैंक मित्र बनने के लिए ज़रूरी कागज़ात
- ID प्रूफ (पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट)
- Residential Address proof (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल)
- Business address proof (राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल)
- Education proof (१०वी की mark sheet)
- Character certificate (पुलिस verification)
- Passport size की 2 फोटो
- Passbook या cancel चेक
कौन बन सकता है बैंक मित्र
- बैंक मित्र बनने के लिए 10 वी कक्षा पास होना ज़रूरी है।
- कोई भी आदमी जो जिसके पास ज़रूरी equipment, जगह और दसवीं पास हो वो बैंक मित्र बन सकते है।
Bank मित्र बनने के लिए ज़रूरी उपकरण
Bank मित्र व्ही बन सकते है जिसके पास ज़रूरी उपकरण हो जैसे की :-
- Laptop या computer
- Internet कनेक्शन
- Printer
- Scanner
- कम से कम 100 वर्ग फिट की जगह
बैंक मित्र बनने के लिए सरकार की तरफ से मदद
जिसमे इस्तेमाल इस प्रकार करना है :-
- 50000 रूपये उपकरणों के लिए
- 50000 रूपये वाहन के लिए
- 25000 का इस्तेमाल काम करने के लिए करेंगे
CSP (ग्राहक सेवा केंद्र )कहाँ खुल सकता है?
आप अपने किसी भी गाँव या शहर में गाँव सेवा केंद्र खोल सकते है, बस शर्त ये है की पहले से वह कोई CSP न खुला हो।
अगर आपके शहर या गाँव में ग्राहक सेवा केंद्र है या नहीं ये इस पेज पर जाकर जाने।
SBI Bank Mitra सैलरी
SBI के बैंक मित्र बनने पर भी आप महीने का 2 – 5 फिक्स्ड salary और लोगो के पैसे भेजने, मागने या bill जमा करने पर commission कमाएँगे। जितने ज़्यादा पैसो का आप transaction करेंगे, commission उतनी ज़्यादा होगी।
CSP के लिए contact IDs
आप bank मित्र या ग्राहक सेवा केंद्र की कोई भी जानकारी नीचे दी गई email ids पर mail से ले सकते है।