Affiliate marketing online पैसा कमाने का सबसे पुराना तरीका है। लगभग 90% digital marketers ने affiliate marketing या AdSense से उनकी पहली income earn की है।
तो, affiliate marketing क्या है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए और ये कैसे product को खरीदे बिना इसे sell करने में हमारी मदद करता है है। चलिए देखते हैं।
Affiliate marketing क्या है?
Affiliate marketing, marketing के सबसे पुराना रूपों में से एक है। जहां आप किसी भी online product या service को किसी व्यक्ति को refer करते हैं और जब वह व्यक्ति आपकी recommendation के base पर product खरीद लेता है, तो आपको एक commission मिलता है।
यह commission 10 INR से 1000 INR के बीच हो सकता है और यह depend करता है कि आप किस product को promote कर रहे हैं।कई online companies जो products जैसे shoes, web-hosting spaces,या कुछ अन्य service बेचती हैं, आमतौर पर एक affiliate program offer करती हैं।
आप program के लिए sign up कर सकते हैं और अपना unique tracking link प्राप्त कर सकते हैं।
अब, जब भी आप उनके product के बारे में लिख रहे हों,
आप simply एक special tracking affiliate link का use कर सकते हैं company की site को recommend करने के लिए।
यदि आपके readers कुछ भी खरीदते हैं, तो आपको commission मिलेगा।
Affiliate marketing के कुछ ज़रूरी Keywords
Affiliates: वो person जो Affiliate program को अपनी site पर promote करता हैं। जैसे की में और आप।
Affiliate Marketplace: Affiliate Marketplace means वो companies जो Affiliate Programs offer करती हैं जैसे की Clickbank, CJ, Shareasale।
Affiliate ID: हर Affiliate को एक ID दी जाती है, जिसमे Sales के बारे में information होती हैं।
Affiliate Links: हरेक Affiliate को अलग अलग URL provide कराया जाता है जिसमे affiliate’s ID होता है। । ये links affiliate programs को track करने के लिए होते है।
Commission: वो पैसे जो Affiliate को product sell पर मिलती हैं।
Link Clocking: Product के links बहुत लंबे होते है, इसलिए links को SEO friendly बनाने के लिए URL को shortener से छोटा किया जाता है।
Affiliate manager: Affiliate कंपनी वाले Affiliates की help करने के लिए manager देते है। जिससे आप call या mail से अपना problem share कर सकते है।
Payment Mode: वो medium जिससे आपको Commision दी जाती है। जैसे की PayPal, wire transfer, चेक, etc।
Affiliate marketing कैसे शुरू करें?
एक Niche(Category) चुनें
Start करने के लिए। आपको पहले अपनी category decide करने की जरूरत है। उस category को select करें जिसमें आपका interest है और आप review और advice देकर लोगों की help कर सकते हैं। मान लीजिए आप एक sport niche select कर लेते हैं।
Platform decide करें
एक platform select करें जहां आपको उस affiliate link को promote करना है।
अब sports product जैसे shoes को promote करने के लिए एक blog या FB, twitter या Instagram पर social media page बनाएं।
Traffic प्राप्त करें
अपने niche को select करने के बाद, कठिन part अब आता है, वो है अपने blog पर traffic लाना।
Digital marketing में यदि आपके पास traffic है, तो आपके पास पैसा है,
Traffic लाने के लिए एक ब्लॉग बनाए, आपने स्पोर्ट्स niche चुनी है तो Sports पर एक blog बनाएं, अच्छी quality के article लिखकर search engine से traffic या social media पर engaging content post करें और traffic प्राप्त करे।
Affiliate link post करें
अब जब आप traffic प्राप्त कर रहे हैं, तो समय आ गया है पैसे कमाने का। तो, आप ने sports category में blog बनाया हैं और best sports shoes पर एक post लिखते हैं। आपको इस blog पोस्ट एक अंदर affiliate link डालना है. इस के लिए आपको पहले affiliate account बनाना होगा
एक affiliate account बनाएं
मान लीजिये आप amazon के product को promote करना चाहते है. तो इसके लिए पहले Amazon affiliate का अकाउंट बना ले. फिर Amazon की वेबसाइट पर जाकर best selling shoes page पर जाएं|
आपको जो shoes पसंद हो उसे खोलें|
Left-hand side, आपको एक affiliate link बनाने का option मिलता है।
इसे copy करें इसे अपनी website में paste करें ।
Sale प्राप्त करें
जब कोई आपका article पढ़ता है| आपके affiliate link पर click करता है|
amazon website पर जाता है और वह shoes खरीदता है, तो आप commission कमाते हैं।
Affiliate marketing में product को promote कैसे करे?
Affiliate products promote करने का बहुत सारे तरीके हैं, उन सब में से सबसे बेहतर तरीके यहां बताए गए है।
Blogging से
Blogging की help से आप Affiliate marketing अच्छे से कर पाएँगे, और product को ज्यादा से ज्यादा बेच पाएंगे।
ज़्यादातर English bloggers Affiliate marketing की मदद से लाखों रुपया कमाते हैं।
कुछ Hindi Bloggers भी Affiliate का इस्तेमाल करते है।
Blogging से affiliate मार्केटिंग करने के लिए नीचे दिए तरीके अपनाएं।
- अपने niche से related Affiliate product ज्वाइन कर product को sell कर सकते हैं।
- Blogging में किसी product या services का review लिख कर उसे promote कर सकते है।
- जो product trend में चल रहा उसके बारे में लिख कर promote करे।
Facebook page और ग्रुप से
Facebook Page और Group में affiliate product share करना इतना आसान नहीं हैं।
Note: Facebook में दूसरे के group में ज्यादा links share न करें ऐसा करने से आपका FB account block हो सकता है।
WhatsApp से promotion करे
आप affiliate को WhatsApp से भी promote कर सकते है, WhatsApp में आप अपने niche से related group join करे।
Internet पर ऐसे बहुत सारे WhatsApp group है |
WhatsApp में direct affiliate product links share नहीं करे वो spamming में आ जायेगा।
सबसे पहले आप affiliate links को आपने blog में add करे उसके बाद blog links share करे।
अगर आपके काफी जानने वाले है तो आप अपना Group बना कर भी Promotion कर सकते है।
Twitter से promotion करे
अगर आपके twitter पर अच्छे follower’s है तो यहाँ भी आपने affiliate product sell कर सकते है।
Twitter पर आपके niche से related followers है तो आपके लिए और भी अच्छा है।
जब भी आप affiliate links social media में share करे तो link को short जरूर कर ले।
YouTube से affiliate promotion करे
YouTube की मदद से आप affiliate को अच्छे से promote कर सकते है।
आप वीडियो में product review बनाकर और उसे YouTube पर upload कर affiliate लिंक promote कर सकते है।
Videos description में links add कर सकते है।
Instagram profile से promotion करे
अगर आप fashion में interest रखते है और fashion, beauty tips से related blog लिखते है तो उसे Instagram पर share कर सकते हैं।
Instagram पर fashion से related images बहुत पसंद किये जाते है।
अगर आपका Instagram पर अच्छे followers है तो आप Instagram profile में affiliate links share कर सकते हैं।
Email Marketing
Email marketing से affiliate करना सबसे अच्छा तरीका है।
Email marketing में आपको आपने blog पर आने वाले visitor के mail को collect करना होता है।
इसके लिए आप MailChimp का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आप 2000 mail collect कर सकते है और एक साथ 2000 लोगो को mail कर सकते।
जब आपके पास कुछ users की email id आ जाये तो धीरे धीरे उनको प्रमोशन के mail भेजना शुरू कर दे।
India में Best Affiliate Marketing कंपनी
India में बहुत से Affiliate Marketplace है, उनमें से ये सबसे popular Affiliate Marketing sites है।
Flipkart Affiliate (Online Shopping)
हरेक sell पर आपको Average 4%-10% Commutation मिलता है।
Amazon Associates
हरेक sell पर आपको Average 10% commotion मिलता है।
BIGROCK Affiliate (Web Hosting)
इसमें big sell पर आपको Rs.10,000 Commission मिल सकती है।
VCommission (All in one)
इसमें $100 होने पर ही पैसे आपके bank में transfer होते है।
HostGator Affiliate (Web Hosting)
HostGator Affiliate से आपको Rs.1250 – Rs.3000 commission मिलती है।
Affiliate marketing में पूछे जाने वाले सवाल
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए product का affiliate link कैसे प्राप्त करें?
सभी companies affiliate program offer नहीं करती हैं, लेकिन उनमें से जो affiliate programs offer करते हैं, उनसे related information के लिए आप उनकी website देख सकते हैं।
Search करते समय, company के FAQ page को check कर लें, अगर उनके पास affiliate का ऑप्शन है तो आपको उस पेज पर मिल जाएगा|
यह information पाने का एक और तरीका ये है कि एक simple Google search कर लें |
जैसे की नीचे लिखे sentence को Google Search में डाले : “(product name) + affiliate program” (जिस product का आप promotion कर रहे हैं उस product के नाम से “product name” को replace कर दीजिये।)
यह आपको एक landing page पर ले जायेगा| कई companies एक affiliate marketplace जैसे ShareASale, CJ, या Clickbank का use करती हैं। ये market place use करने के लिए free हैं और आप उन पर एक free account बना सकते हैं।
Affiliate marketing और AdSense: क्या हम दोनों का use कर सकते हैं?
हां, आप इसलिए कर सकते हैं क्योंकि affiliate marketing किसी भी AdSense TOS का violation नहीं करता है|
मैं promote करने के लिए नए products को कैसे प्राप्त करें?
Affiliate marketplaces जैसे कि उपर बताये गये हैं आपके affiliate marketing को start करने के लिए best places हैं। आप अपने category browse कर सकते हैं और top performing affiliate programs को देख सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, आप अपने competitors के blogs पर नज़र रख सकते हैं और देख सकते हैं कि कि वे कौन से products को promote कर रहे हैं और वे किस methods का use कर रहे हैं।
क्या affiliate promotion के लिए blog बनाना जरूरी है?
जरूरी नहीं है, लेकिन एक blog really में best promotional tool है|
इसके साथ ही, आप हमेशा किसी product को promote करने के लिए PPC या advertising जैसे methods का use कर सकते हैं।
अपने affiliate marketing opportunities का अधिकतम लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका blog ही होता|
Affiliate program join करने के लिए कितना खर्च लगता है?
एक affiliate program join करने का कोई charge नहीं है, हालांकि, आपकी कुल cost आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली promotion technique पर depend करती है।
जैसे की, blog post बनाने में पैसे खर्च नहीं होते है, लेकिन PPC marketing, email marketing और advertising जैसे अलग-अलग तरीकों में खर्च होता है ।
एक affiliate marketer बनने के लिए क्या qualifications चाहिए?
एक affiliate marketer बनने के लिए कोई qualifications नहीं चाहिए, हालांकि, good copy writing skills और marketing skills advantage होगा।
Affiliate marketing से कोई कितना पैसा कमा सकता है?
जैसा कि मैंने ऊपर mention किया है, affiliate programs से earned की जाने वाली पैंसे की कोई limit नहीं है। यह सब इस बात पर depend करता है कि आप किस program का promotion कर रहे हैं और आप कितने conversions बना रहे हैं।
Affiliate marketing पोस्ट पर हमारी राय
आपकी affiliate marketing की success की इस बात पर निर्भर करता है, की किस keyword को select करते है। अगर आप शुरू से ऐसा keyword select करते है जिसमे competition कम पर search ज़्यादा तो आप अपना काम काफी हद तक आसान कर देंगे।
सिर्फ blog या website बनाने से या social media में promote करने से आप पैसा नहीं कमा सकते।
Affiliate से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपके blog पर traffic भी आना ज़रूरी है।
इसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए।
“Affiliate marketing से कितना पैसे कमा सकते हैं”, ये कहना मुश्किल है।
क्यों की income की कोई limit नहीं है।
Affiliate में income के basis पर 5 part में divide किया गया है।
- Affiliate Apprentice = Losing money
- Low-Level Affiliate = Anywhere from $0/day up to $300/day
- Intermediate Affiliate = Anywhere from $300/day up to $3,000/day
- High-Level Affiliate = Anything above $3,000/day
- Bag of Dicks Affiliate= Anything above $10,000/day
ये आपके ऊपर निर्भर करता है, आप कैसे अपने blog को promote करते है और traffic कैसे लाते हैं।
जितना ज्यादा traffic होगा उतना product sell होगा और उतना ही आपकी income होगी।